Tuesday, 31 January 2012

अंतररास्ट्रीय फेस्टिवल में भोजपुरी लघु फिल्म हमका ओढावे चदरिया

अमेरिका के टेम्पा वे में आगामी १७ फरवरी से शुरू हो रहे इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी लघु फिल्म हमका ओढावे चदरिया को शामिल किया गया है. सेवन स्टार क्रियेशन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव हैं . एक सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में एड्स के शिकार एक युवक की पत्नी पर होने वाले प्रताड़ना व छींटा कशी का सजीव चित्रण किया गया है. फिल्म में एड्स के शिकार युवक की भूमिका में हैं राहुल मिश्रा जबकि उनकी पत्नी की भूमिका में हैं कंचन अवस्थी. जबकि अन्य कलाकारों में हैं परशुराम वर्मा, शबीह जाफरी और अभिषेक सिंह आदि शामिल हैं. निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव के अनुसार हमका ओढावे चदरिया एक संवेदना के मौत की मर्मस्पर्शी गाथा है जो एक सच्ची कहानी पर आधारित है. अभिनेत्री कंचन अवस्थी ने बताया की हमका ओढावे चदरिया में वो गाँव की युवती की भूमिका में हैं जिसकी शादी मुंबई में काम करने वाले एक युवक से होती है. शादी के बाद वो वापस मुंबई आ जाता है और कुछ दिन बाद उसे पता चलता है की वो एड्स का शिकार हो चुका है. गांववालों को जब इसकी जानकारी मिलती है तो वो वजाय उसके पति के उस पर ही दोष मढ़ देते हैं . निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव के अनुसार उनकी इस फिल्म को देखने के बाद आयोजको ने फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की अनुमति दे दी है.

No comments:

Post a Comment