ए. एस. मीना फिल्मस् के बैनर तले बनी एक्शन प्रधान फिल्म "चलल लाल चिंगारी" लेकर आ रहे हैं पटना के रहने वाले निर्देशक आकाश योगी। यह फिल्म पूरी तरह बिहार के सच्ची घटना पर आधारित है। आतंकवादी कैसे पैसा लेते हैं, इस कलयुग में इनकी क्या मजबूरी होती है, उसे मजबूर कौन-कौन लोग करते हैं, इस फिल्म में दिखने की कोशिश की जायेगी। यह फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होगी। फिल्म में कुल आठ गाने हैं। फिल्म के माध्यम से अभिनेता राहुल सिंह को पर्दे पर उतारा जा रहा है जिनका साथ दे रही हैं अभिनेत्री सरिका संघमित्रा। इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे है सुरेन्द्र कुमार एवं आनंद मधुकर। निर्माता योग नारायण, लेखक निर्देशक आकाश योगी, पटकथा संवाद सतेन्द्र स्वामी, गीत. बी. साही, संगीत अरविंद मधुर, छायांकन अरूण मिश्रा, नृत्य निक्की बत्रा, केदार सुब्बा, एक्शन जीतू सिंह, आर्ट मुकेश सिंह, सुनील झा एवं पी. आर. ओ संजय भूषण पटियाला। मुख्य कलाकार नवोदित राहुल सिंह, सारिका संघमित्रा, प्रिती सिंघानिया, चन्द्र भूषण तिवारी, पूजा पंडित, आर. एस. गिरी, इंदर उपाध्याय, लक्ष्मी, अर्चना मांसी, छाया वर्मा, आकाश योगी, सोनम एवं उपासना सिंह है।
No comments:
Post a Comment