Tuesday, 3 January 2012

रवि किशन का अनोखा रिकॉर्ड ...लगातार दस साल से सर्वाधिक फिल्मे हो रही है रिलीज़

भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन फिल्म इंडसट्री के इकलौते अभिनेता हैं जिसकी लगातार दस साल तक सर्वाधिक फिल्मे रिलीज़ हुई है . साल २०११ में भी उनका ये कारनामा बरकरार रहा है . बीते साल उनकी कुल बारह फिल्मे रिलीज़ हुई है जिनमे सात भोजपुरी के और पांच हिंदी के हैं. पिछले साल जनवरी माह में उनकी दो फिल्मे रिलीज़ हुई थी एक हिंदी की और एक भोजपुरी की . इस साल भोजपुरी में रिलीज़ हुई फिल्मो में राम पुर के लक्ष्मण, संतान, फौलाद, हमार देवदास, पियवा बड़ा सतावेला, मल्लयुद्ध और केहू हमसे जीत ना पाए शामिल है . जहाँ तक हिंदी की बात है तो इस साल उनकी पहली रिलीज़ फिल्म थी इमोशनल अत्याचार, इसके बाद चितकबरे, अज़ान , लूट रिलीज़ हुई थी . इस साल की चर्चित फिल्म तनु वेड्स मनु में वो अतिथि भूमिका में थे . अगले साल यानी २०१२ में भी उनकी बादशाहत कायम रहने की पूरी संभावना है क्योंकि इस साल के शुरुवाती महीने में ही उनकी दो फिल्मे रिलीज़ हो रही है . हिंदी में चालीस चौरासी और भोजपुरी में प्राण जाए पर वचन ना जाए . इसके बाद रिलीज़ होने वाली उनकी हिंदी फिल्मे हैं सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन एजेंट विनोद, डॉ. चंद्रप्रकाश दवेदी की मोहल्ला अस्सी, विक्रम भट्ट की डेंजरस इश्क ( करिश्मा कपूर की वापसी वाली फिल्म), विनोद बच्चन की जिला गाज़ियाबाद, इसक, राज कुमार संतोषी की घायल रिटर्न, श्याम बेनेगल की अनाम फिल्म आदि . इसके अलावा भोजपुरी की जो फिल्म साल २०१२ में दस्तक देने वाली है उनमे कईसन पियवा के चरितर बा, अनजानी उपाध्याय की प्रेम विद्रोही, धुरंधर, ज्वालामंडी, राजू चौहान की अग्नीकुण्ड, दयाल निहलानी निर्देशित अनाम फिल्म, धमाल कईले राजा , दुल्हिन चाही पाकिस्तान से, रिहाई आदि . इस तरह साल २०१२ में भी उनकी रिलीज़ होने वाली फिल्मो की संख्या एक दर्ज़न को पार करने वाली है . फिल्म जगत के इस दशक में रवि किशन के अलावा कोई भी अभिनेता ( मुख्य भूमिका करने वाले) ऐसे नहीं है जिनकी इतनी सारी फिल्मे रिलीज़ हुई है

No comments:

Post a Comment