उत्तर प्रदेश में हंगामा मचाने के बाद भोजपुरी की चर्चित फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ बिहार में भी पहले ही दिन धमाकेदार प्रदर्शन करके सुपर हिट हो गई है। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ पहले ही सुपर डुपर हिट हो चुकी है। इस फिल्म ने उत्तर प्रदेश में सफलता का नया रिकार्ड बनाया था। और अब इसने बिहार में भी शानदार ओपनिंग के साथ ही सुपर हिट की तरफ क़दम बढ़ा दिया है। ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ आज 13 जनवरी को बिहार में रिलीज हुई है और इसे देखने के लिए ठण्डी की परवाह ना करते हुए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ खिड़की खुलने से पहले ही सिनेमाघरों के बाहर खड़ी थी। बिहार में धमाका करने के बाद अब बारी है मुम्बई की। ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ मुंबई में 27 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्माण डा. विजाहत करीम और सुरोहिता करीम ने किया है, जबकि निर्देशक हैं एम.आई. राज। जी.के. फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं जाने माने निर्देशक एम.आई. राज। इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन और रिंकू घोष की जोड़ी ‘बिदाई’ और ‘बलिदान’ के बाद एक बार फिर नजर आयेगी। इस मल्टी स्टारर फिल्म में रवि किशन, रिंकू घोष, सुशील सिंह, मनोज टाईगर, मोहित घई, राजीव दिनकर, महेश राजा, हितेन्द्र पांडे, प्रतिभा पांडे, स्वाती वर्मा, कोमल ढिल्लन, श्रीकनकनी, अयाज खान, अरुण बख्शी, दीपा ग्रेवाल, प्रमिला व शाहबाज खान की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के गीत नफीस आलम, एस.के. चैहान, फणिन्द्र राव, संतोष पुरी, श्याम देहाती और रुस्तम घायल ने लिखे हैं जबकि संगीत दिया है सतीश अजय, राम प्रवेश और अमरेश झा ने। फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ को कैमरे में क़ैद किया है आकाश दीप ने। जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म में राम शेट्टी ने एक्शन दिया है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं सुनील सिंह और प्रचारक हैं शशिकांत सिंह तथा रंजन सिन्हा। तो बिहार के बाद मुम्बई में भी इस फिल्म का आनन्द उठाने के लिए अभी से तैयार हो जाइये। मुंबई में 27 जनवरी को ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ रिलीज हो रही है।
No comments:
Post a Comment