Tuesday 31 January 2012

‘गजब सीटी मारे सईयां...’ में सुदीप-मोनिका की जोड़ी

भोजपुरी नायक सुदीप पाण्डेय व नई अदाकारा मोनिका बत्रा की जोड़ी पदमावती पिक्चर्स के बैनर तले बन रही निर्माता अनिल जी सिंकर की फिल्म "गजब सिटी मारे सईंया पिछवारे" में देखने को मिलेगी। निर्देशक बलजीत सिंह की इस फिल्म में सुदीप व मोनिका का लव एंगल है। इस फिल्म में सुदीप व मोनिका के ऊपर कई गाने फिल्माये गये हैं। फिल्म में सुदीप मोनिका के साथ मनोज द्विवेदी, सुप्रेरणा सिंह व संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिकायें है। फिल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, फणिन्द्र राव, संगीतकार छोटे बाबा है। बकौल सुदीप-मोनिका दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी यह फिल्म।

अंतररास्ट्रीय फेस्टिवल में भोजपुरी लघु फिल्म हमका ओढावे चदरिया

अमेरिका के टेम्पा वे में आगामी १७ फरवरी से शुरू हो रहे इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी लघु फिल्म हमका ओढावे चदरिया को शामिल किया गया है. सेवन स्टार क्रियेशन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव हैं . एक सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में एड्स के शिकार एक युवक की पत्नी पर होने वाले प्रताड़ना व छींटा कशी का सजीव चित्रण किया गया है. फिल्म में एड्स के शिकार युवक की भूमिका में हैं राहुल मिश्रा जबकि उनकी पत्नी की भूमिका में हैं कंचन अवस्थी. जबकि अन्य कलाकारों में हैं परशुराम वर्मा, शबीह जाफरी और अभिषेक सिंह आदि शामिल हैं. निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव के अनुसार हमका ओढावे चदरिया एक संवेदना के मौत की मर्मस्पर्शी गाथा है जो एक सच्ची कहानी पर आधारित है. अभिनेत्री कंचन अवस्थी ने बताया की हमका ओढावे चदरिया में वो गाँव की युवती की भूमिका में हैं जिसकी शादी मुंबई में काम करने वाले एक युवक से होती है. शादी के बाद वो वापस मुंबई आ जाता है और कुछ दिन बाद उसे पता चलता है की वो एड्स का शिकार हो चुका है. गांववालों को जब इसकी जानकारी मिलती है तो वो वजाय उसके पति के उस पर ही दोष मढ़ देते हैं . निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव के अनुसार उनकी इस फिल्म को देखने के बाद आयोजको ने फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की अनुमति दे दी है.

चार फरवरी से चुनावी समर में उतरेंगे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन आगामी चार फरवरी से उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. फिल्मो की शूटिंग में व्यस्तता के वावजूद उन्होंने कोंग्रेस आलाकमान की बात मानते हुए चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है. रवि किशन के अनुसार वो पूर्वांचल के सभी विधान सभा क्षेत्रो में कोंग्रेसी उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट माँगना चाहते हैं , लेकिन फिल्मो की लम्बी कतार की वजह से इसमें अड़चन आ रही है , फिर भी वो अधिक से अधिक विधान सभा का चुनावी दौरा करेंगे . उन्होंने विश्वास जताया की राहुल गांधी का युवा नेतृत्व इस बार लम्बे समय बाद उत्तर प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार लाएगी. फिलहाल सिलवासा में सुप्रसिद्ध निर्देशक दयाल निहलानी की फिल्म की शूटिंग कर रहे रवि किशन को चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए अपने दो निर्माताओं से शूटिंग की तारीख आगे बढाने का अनुरोध करना पड़ा है . रवि किशन के अनुरोध को उन्होंने भी स्वीकारते हुए अपनी शूटिंग की तारीख आगे बढ़ा दी है. उल्लेखनीय है की कोंग्रेस ने पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी रवि किशन के लिए विशेष हेलिकोप्टर की व्यवस्था की है ताकि वो अधिक से अधिक विधान सभा क्षेत्रो में चुनाव प्रचार कर सके . इसके अलावा रवि किशन ने मुंबई महानगर पालिका के चुनाव प्रचार में भी हिस्सा लेना स्वीकार कर लिया है . मुंबई में कुल कितने इलाको में रवि किशन की चुनावी सभा होगी इसका खुलासा जल्द ही मुंबई कोंग्रेस करेगी

DOLI CHADH KE DULHIN SASURAR CHALALI FIRST LOOK

DOLI CHADH KE DULHIN SASURAR CHALALI READY FOR RELESE

D.P.FILMS PRESENTS DOLI CHADH KE DULHIN SASURAL CHALALI PRODUCER:DAULAT G.THAKUR & SANTOSH H. SINGH DIRECTOR:
RAMESHWAR MISHRA MUSIC:LAAL SINHA LYRICS:S.KUMAR JAHANGEER ARZOO CAST:SUPER STAR PAWAN SINGH KRISHA KHANDELWAL NILESH MISHRA AKASH SAHAY PRIYA PANDEY DOLPHIN MEERA GUPTA ANOOP ARORA ABHAY RAI

Monday 30 January 2012

गुलशन ग्रोवर ने गाया भोजपुरी गाना

बॉलीवुड के बैडमैन यानि गुलशन ग्रोवर को भोजपुरी कुछ ज्यादा ही भा गई है। दीपक सावंत की फिल्म गंगा देवी से भोजवूड में अपनी शुरुआत करनेवाले गुलशन अब इसी फिल्म में कल्पना के साथ सुर में सुर मिलाते नज़र आयेंगे। मधुकर आनंद के धुनों की गुलशन ने अपनी आवाज़ में कुछ अलग ही अंदाज़ दिया है। निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा के मुताबिक जब गुलशन को गाने के ये बोल सुनाये गए, तो उन्होंने इसे अपनी आवाज़ में गाने की इच्छा ज़ाहिर जिस पर अभिषेक ने हामी भर दी। तो अब तैयार रहिये इस गुलशन राग का आनंद उठाने के लिए।

मेहरारू चाही मिल्की वाइट first look

Staring:- धीरज पंडित,रानी चटर्जी,प्रिएश सिन्हा ,नीलिमा सिंग,गजेंद्र चौहान , विष्णु शंकर वेलु

Friday 27 January 2012

“JAANWAR” SHOOTING IN PROGRESS


Aadishakti entertainments & sita arts Presents Kumari Maai movies “JAANWAR” Shooting Is in progress at various locations of Mumbai. Producer-Director-Ramakant Prasad ,Music-Ashok kumar deep ,Lyrics-Ashok kumar deep ,Vinay bihari,brijesh pandey &pyarelal yadav .Cast- Viraj bhatt,Suprena Singh,Tanushree chatterjee ,priya Sharma,Neeraj raaz poudel&Anil yadav. Cinematographer-Shyamal chakravarti,Action-Heera yadav,Nishat khan,Writer-Surendra Mishra.

भोजपुरी सेलिब्रेटी 20 : 20 क्रिकेट

भोजपुरी टाइगर से पराजित हुआ भोजपुरी जवान
भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री पाखी हेगड़े की कंपनी सेन्हूर इंटरटेनमेंट प्रा. लि द्वारा क्रिकेट और भोजपुरी सिनेमा को एक दूसरे का पूरक बनाने के उदेश्य से एक अनुठे उपक्रम की शुरूवात की गयी है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कलाकारों के पहले टी 20 क्रिकेट मैच का उदघाटन गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के दो सुपरस्टार मनोज तिवारी ‘मुदुल’ और दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की टीम के बीच गोरेगाँव स्थित विनस स्पोर्टस ग्राउण्ड में खेले गये मैच के साथ किया गया। निरहुआ भोजपुरी जवान टीम के कप्तान है तो मनोज तिवारी भोजपुरी टाईगर टीम के। मैच का उदघाटन निर्माता दीपक सांवत और इन्कम टैक्स कमीश्नर एस. एस. पी. सिंह ने नारियल फोड़ कर किया। मैच में टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला भोजपुरी जवान के कप्तान दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने किया। भोजुपरी टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाया। भोजपुरी टाइगर्स के तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए उत्तम तिवारी ने नाबाद 108 रन बनाया और अजय शर्मा ने 64 रन की शानदारी पारी खेली। भोजपुरी टाइगर्स के कप्तान मनोज तिवारी सिर्फ आठ रन ही बना सके। उन्हें प्रवेशलाल यादव की गेंद पर आदित्य ओझा ने कैच लपका। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से अभय सिन्हा 10 और सुधीर सिंह ने नाबाद 6 रन बनाये। भोजपुरी जवान की ओर से बिक्रांत सिंह, प्रवेशलाल यादव व दौलत चटर्जी ने एक-एक विकेट झटका। 221 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी भोजपुरी जवान की टीम सिर्फ 163 रन ही बना सकी। भोजपुरी जवान की तरफ से सर्वाधिक 40 रन आकाश मुखर्जी ने बनाया और रविकांत ने 32, प्रवेशलाल ने 17 व आलोक कुमार एवं प्रकाश जैश ने 11-11 रन बनाये। भोजुपरी जवान के कप्तान निरहुआ सिर्फ 4 रन ही बना सके। उन्हें सुधीर सिंह ने पगबाधा आउट किया। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से मनोज तिवारी व सुधीर ने दो-दो, व उत्तम तिवारी ने तीन विकेट लिया। देव पाण्डेय व विकास सिंह ने एक-एक विकेट झटका। मैन आॅफ दी मैच का पुरस्कार शतकवीर 108 रन बनाने वाले व तीन विकेट चटकाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी उत्तर तिवारी को दिया गया। भोजपुरी जवान का आखिरी विेेकेट हैरी फर्नाडिस की गेद पर मनोज तिवारी ने रन आउट कर लिया। मैच के पहले संवाददाता सम्मेलन में सेन्हूर इंटरटेनमेंट का लोगो मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ व पाखी हेगड़े ने जारी किया। पाखी हेगड़े ने सवंाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सेन्हूर इंटरटेनमेंट की योजना अपने बैनर तले फिल्म, टी. वी. शो और बड़े इवेंट करने की है। पाखी हेगड़े के अनुसार उनके इस काम में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों का सहयोग उन्हें मिल रहा है। मनोज तिवारी ने अपनी टीम की जीत पर हर्ष जताया व इसका पूरा श्रेय अपने टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को दिया। भोजपुरी जवान के निरहुआ ने कहा कि आज टाईगर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया इसीलिए हमारी हार हुई। मनोज तिवारी व निरहुआ ने सेन्हूर इंटरटेनमेंट की इस पहल का स्वागत किया। सेन्हूर इंटरटेनमेंट के प्रवक्ता प्रशांत निशांत के मुताबिक भोजपुरी कलाकारों के सेलीब्रेटी टी 20 क्रिकेट चैम्पीयनशिन के तीन मैचों की श्रृखंला का आयोजन अगले माह पटना में किया जायेगा।

Thursday 26 January 2012

डकैत को दिल दे बैठी चांदनी

गुजराती फिल्मो की सुपर अदाकारा चांदनी चोपड़ा इन दिनों एक डकैत के प्यार में पागल हो गयी है वो भी एक भोजपुरिया डकैत को . जी हाँ चांदनी बिरजू नाम के एक भोले भाले युवक से प्यार करती थी लेकिन हालात बस बिरजू डकैत बन जाता है , फिर भी चांदनी का प्यार बिरजू से कम नहीं होता है . वह ना सिर्फ डकैत के साथ बीहड़ो में भटकती है बल्कि उन्हें भरोसा है डकैत बिरजू एक ना एक दिन वापस भोला भाला बिरजू बन कर लौटेगा . आप सोच रहे होंगे की ये हकीकत है या फ़साना ? तो आपको बता दें की यहाँ पूरा मामला फ़िल्मी है . दरअसल चांदनी चोपड़ा निर्देशक रवि भूषण की फिल्म डकैत में सुपर स्टार पवन सिंह की प्रेमिका की भूमिका में हैं. चांदनी के अनुसार डकैत के लिए जब निर्देशक रविभूषण ने इस भूमिका के लिए बताया तो लगा भोजपुरी में वापसी के लिए इससे अच्छी फिल्म कोई हो ही नहीं सकती . निर्देशक रवि भूषण के अनुसार चांदनी में गजब की अभिनय क्षमता है और डकैत में उसने इसका बखूबी परिचय दिया है. मिथिला टाकिज के बैनर तले निर्मित डकैत जल्द ही दर्शको के सामने होंगी.
News by:- Uday Bhagat

भोजपुरी गीतों को डुबोती अश्लीलता

 
आज के भोजपुरी गीत तो देखे. भाई लोगो ने कल्पनाशीलता के ऐसे ऐसे बाण छोड़े है कि माथाथाम लेने का मन करता है. आज के भोजपुरी गीतों का चोली और लहंगा से इतना गहरा रिश्ता है कि पूछिए मत. हर गीत में चोली लहंगे का जिक्र जरूर है और आलम ये है कि “मोरे लहंगा में आवे रे भूकम्प “, “लहंगा में सबसे बड़ा ATM ” , “हमरे लहंगा में मीटर लगा दी राजाजी ”, “तोहारलहंगा उठा देब रिमोट से” इत्यादि गीतों कि श्रंखला शुरू हो गयी और ये किसी को नहीं पता कि ये कहा जा के रुकेगा. अगर कल्पनाशीलता में कुछ कसर रह गयी हो तो “हाई पॉवर के चुम्बक बाटे इनका दुप्पटा के पीछे ” या “कसम से देह रसगुल्ले बा” जैसे गीतों ने ये कमी भी पूरी कर दी. अभी कुछ महीनों पहले अपने गाँव मै गया तो वहा जब भी किसी मोबाइल पे आप काल करिए तो ये गीत जरूर सुनने को मिलता था “मिस काल मारत तारु किस देबू का हो”. गाँवों में किसी और स्तर पर प्रोग्रेस हुई हो या ना हुई हो पर भैसचराते हुए नंगे बदन लोगो के पास एक अच्छा और महंगा मोबाइल सेट जरुर मिल जाएगा जिसमे इस तरह के गीत आपको बजते हुए सुनाई पड़ जायेंगे. अगर आप गाँव में किसी तरह इन गीतों को इलेक्ट्रोनिक माध्यम से सुनने से रह गए तो चिंता ना करे कोई बहुत ही कम उम्र का बच्चा आपको वोही गीत आपको लाइव सुना देगा!!!
तकलीफ की बात ये है कि आप चाहे तो भी कुछ नहींकर सकते. किसी के माता पिता से आप शिकायत करे तो या तो वो खीस निपोर के रह जाते है या फिर उल्टा आपको ही एक अच्छा खासा लेक्चर सुनादेंगे. गाँव में जरा सी बात का बतंगड़ बनते देर थोड़ी ना लगती है. खैर मै गीतों के स्तर में गिरावट की बात कर रहा था. लोकगीतों की हमारे यहाँ समृद्ध परंपरा रही है और अवधी, बृजभाषा या भोजपुरी के गीतों की धूम रही है जिनमे एक से बढ़कर एक गीत जीवन के हर मोड के लिए है बिरह से लेकर मिलन तक. यहाँ तक कि मौसमके हिसाब से भी लोकगीत है जैसे होली, चैती और कजली. लोकगीत गायकों जैसे शारदा सिन्हा, भरत शर्मा, मनोज तिवारी और बालेश्वर यादव जैसे गायकों ने इन गीतों को एक नया ही आयाम दिया है. अगर मै ये कहू तो गलत नहीं होगा कि देश के आप किसी कोने में चले जाए तो तरह तरह के लोकगीतों की भरमार है और इनके गाने वाले भी इनको खूब रस में डूबकर गाते है. इन सब को देखते हुए इन अश्लील गीतों का हर तरफ छा जानामुझे बहुत खलता है. आप आंचलिक क्षेत्रो में किसी भी सीडी शॉप पे जाए तो आपको एक भी ढंग केगानों की सीडी नहीं मिलेगी पर हा ऐसे बेकार के गीतों की वो हज़ार सीडी आपको वो दुकानदारथमा देगा. अब इन गीतों की बाढ़ क्योंइतनी आ गयी वो तो राम जाने पर चलते चलते मै ये दो अपनी पसंद के भोजपुरी गीत जरूर सुनवाना चाहता हू. सुनने से डरे मत इनमे लहंगा ,चोली औररसगुल्ले का जिक्र नहीं. निश्चिंत रहे आपलोग. मै यही तो बताना चाहता हू कि इस तिकड़ी के अभाव के बाद भी गीत जियरा को मस्त कर सकता है

Tuesday 24 January 2012

खनू पसीना ३ फरवरी से

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’’ व पवन सिंह इन दिनों खून पसीना की राह पर चल चुके हैं। इसकी झलक दर्शको को मिलने वाली है ३ फरवरी से . यह फिल्म सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही है . इस फिल्म में निरहुआ जहाँ खून बहाने की राह पर चल चुके हैं वहीं पवन सिंह पसीना बहाने की राह पर चल रहे हैं। दोनो स्टार दरअसल अपनी नई फिल्म ‘खून-पसीना’ में खून व पसीना की राह पर चलते दिखेंगें। निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत शिव फिल्मस् के बैनर तले बन रही इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जिसका मानना है कि मंजिल पाने के लिए खून बहाना पड़ता है वही पवन सिंह का मानना है कि मंजिल पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है। प्रसिद्ध निर्देशक रामाकांत प्रसाद निर्देशित इस फिल्म में निरहुआ व पवन का शानदार एक्शन दिखेगा। फिल्म में खून व पसीना की लड़ाई में जीत किसकी होती है ये तो फिल्म प्रदर्शन पर मालूम पड़ेगा। फिल्म का निर्माण हिन्दी फिल्म ’’आशिक बनाया आपने’’ व ‘‘दिल दिया है’’ फेम निर्माता बाला भाई ने किया है’’। इस फिल्म में पाखी हेगड़े व मोनालिसा दो नायिकायें हैं। फिल्म के गीतकार अशोक कुमार दीप, बिनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, संगीतकार अशोक कु. दीप है।

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर मोहसिन खान

महुआ टी.वी. का चर्चित धारावाहिक स से सरस्वती में सरस्वती के पति रामसेवक की भूमिका निभा रहे मोहसिन खान अब फिल्मों की तरफ अपना रूख मोड़ लिया है। इनकी पहली भोजपुरी फिल्म जंग, जो अभय सिन्हा द्वारा निर्माणित है। गंगा और कर्मनाशा के तट पर स्थित एक विशाल गाँव बारा (गाजीपुर) है जहाँ इनकी मातृभूमि है। एक बात बताना तो भूल ही गया भोजपुरी सिनेमा के जन्मदाता नजीर हुसैन साहब के रिस्तेदार भी हैं। गंगा मईया तोहे पियरी चढ़ईबो जैसी फिल्म से हुसैन साहब ने भोजपुरी सिनेमा की नींव दी। मोहसिन खान 3 साल होटल मॅनेजमेंट के बाद 3 साल लगातार थियेटर करने वाले मोहसिन को बचपन से शौक था हीरो बनने का और पिता इम्तियाज खान जी का भी पूरा सहयोग रहा है और आज स से सरस्वती जैसे धारावाहिक से छाप छोड़ने में सफल रहे हैं जो काफी सराहा जा रहा है। मोहसिन तीन भोजपुरी फिल्में साईन किए हुए हैं जल्द ही मोहसिन छोटे पर्दे से बड़े पर्दे में भी धमाल मचाने वाले हैं।

आकाश योगी की "चलल लालचिंगारी"

ए. एस. मीना फिल्मस् के बैनर तले बनी एक्शन प्रधान फिल्म "चलल लाल चिंगारी" लेकर आ रहे हैं पटना के रहने वाले निर्देशक आकाश योगी। यह फिल्म पूरी तरह बिहार के सच्ची घटना पर आधारित है। आतंकवादी कैसे पैसा लेते हैं, इस कलयुग में इनकी क्या मजबूरी होती है, उसे मजबूर कौन-कौन लोग करते हैं, इस फिल्म में दिखने की कोशिश की जायेगी। यह फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होगी। फिल्म में कुल आठ गाने हैं। फिल्म के माध्यम से अभिनेता राहुल सिंह को पर्दे पर उतारा जा रहा है जिनका साथ दे रही हैं अभिनेत्री सरिका संघमित्रा। इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे है सुरेन्द्र कुमार एवं आनंद मधुकर। निर्माता योग नारायण, लेखक निर्देशक आकाश योगी, पटकथा संवाद सतेन्द्र स्वामी, गीत. बी. साही, संगीत अरविंद मधुर, छायांकन अरूण मिश्रा, नृत्य निक्की बत्रा, केदार सुब्बा, एक्शन जीतू सिंह, आर्ट मुकेश सिंह, सुनील झा एवं पी. आर. ओ संजय भूषण पटियाला। मुख्य कलाकार नवोदित राहुल सिंह, सारिका संघमित्रा, प्रिती सिंघानिया, चन्द्र भूषण तिवारी, पूजा पंडित, आर. एस. गिरी, इंदर उपाध्याय, लक्ष्मी, अर्चना मांसी, छाया वर्मा, आकाश योगी, सोनम एवं उपासना सिंह है।

Monday 23 January 2012

धड़केला तोहरे नावे करेजवा का मूहूर्त



आदि शक्ति इण्टरटेनमेंट की भोजपुरी फिल्म ‘धड़केला तोहरे नावे करेजवा’ का भव्य मुहूर्त पिछले दिनों अंधेरी के एम फोर यू स्टूडियो में किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी वर्ल्ड के तमाम दिग्ग़जों का जमावड़ा लगा। इस फिल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव जो चर्चित निर्देशक राजकुमार पाण्डे के एसोसिएट रह चुके हैं। फिल्म का निर्माण सुपर गोल्ड आडियो एण्ड सिनेविजन प्रा. लि. कर रही है। पत्रकारिता से फिल्म निर्देशन में उतरे दिनेश यादव को बधाई देने खुद निर्देशक राजकुमार पाण्डे, अभिनेता मनोज पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, अयाज खान, गोपाल राय आदि भी मौजूद थे। इस फिल्म के जरिये पहली बार उत्तर प्रदेश और बिहार के चर्चित गायक विजय वर्मा को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा जा रहा है।

विजय वर्मा की नायिका होंगी रानी चटर्जी। इस मुहूर्त के अवसर पर विजय वर्मा और रानी चटर्जी की जोड़ी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। यह जोड़ी खूब जम रही थी। इस अवसर पर खलनायक संजय पाण्डे, रानी चटर्जी और विजय वर्मा ने बातचीत में आदि शक्ति इण्टरटेनमेंट की तारीफ की। संजय पाण्डे ने कहा कि दिनेश कामयाबी को छुएंगे ऐसा मुझे पूरा भरोसा है। इस फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं विजय वर्मा, रानी चटर्जी, संजय पाण्डे, कलुवा, निशा, उमेश सिंह, अयाज खान, आनन्द मोहन, रत्नेश और नीरज राज पौडेल आदि। फिल्म के गीत लिखे हैं प्यारेलाल यादव और श्याम देहाती ने और संगीत दिया है श्याम देहाती ने। मार-धाड़ दिलीप यादव और नृत्य कानू मुखर्जी का है। इस फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मार्च माह में हल्लौर (गुजरात) और बिहार में की जाएगी।

Singer Sushant Asthana ka new video songs HD Quality me


कुमार सानू के गाने के साथ इंतकाम का हुआ शुभारम्भ

पिछले दिनों रंगभूमि फिल्मस् के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म "इंतकाम - एगो बदला" का पहला गाना कुमार सानू की आवाज में गीत रिकार्ड किया गया और साथ ही साथ फिल्म का मुहूर्त भी किया गया। गीतकार जे. बी सक्सेना, राजेश राज, संगीतकार राजेश अनिल, छायाकन अबूशाद, मारधाड़ एस. शेख, नृत्य अमित शुक्ला का है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार होंगें आशीष पाठक, कल्पना शाह, श्री कंकानी, शिवपूजन मौर्या, अभिलाषा, प्रतिभा सिंह, सुजीत कुशवाहा, जय प्रकाश दूबे, माधुरी पाण्डेय व संजय पाण्डेय। सह निर्माता एस. के पाठक की यह फिल्म बदले की भावना पर आधारित होगी। इस फिल्म में कुल नौ गाने होंगें जिसे भोजपुरी के नामचीन गायक अपनी आवाज में गायेंगें। आशीष पाठक की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की शूटिंग अगले महिने उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में की जायेगी

कालुवा भईल सयान

 
फिल्म :- कालुवा भईल सयान
कास्ट:शुभम तिवारी ,सुप्रेना सिंग, अरविंद अकेला"कल्लू" ,प्रकाश जैस, सीमा सिंग!
बॅनर :- आकाश फिल्म इंटरटेनमेंट
प्रोड्यूसर:- शिव प्रताप सिंग & रितेश ठाकुर
डाइरेक्टर :- ओ.प कश्यप
म्यूज़िक :-राज सेन
लायरिक्स: आर. आर. पंकज & शशि

खनू पसीना की राह चले ‘निरहुआ-पवन’

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’’ व पवन सिंह इन दिनों खून पसीना की राह पर चल चुके हैं। भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ जहाँ खून बहाने की राह पर चल चुके हैं वहीं पवन सिंह पसीना बहाने की राह पर चल रहे हैं। दोनो स्टार दरअसल अपनी नई फिल्म ‘खून-पसीना’ में खून व पसीना की राह पर चलते दिखेंगें। निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत शिव फिल्मस् के बैनर तले बन रही इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जिसका मानना है कि मंजिल पाने के लिए खून बहाना पड़ता है वही पवन सिंह का मानना है कि मंजिल पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है। प्रसिद्ध निर्देशक रामाकांत प्रसाद निर्देशित इस फिल्म में निरहुआ व पवन का शानदार एक्शन दिखेगा। फिल्म में खून व पसीना की लड़ाई में जीत किसकी होती है ये तो फिल्म प्रदर्शन पर मालूम पड़ेगा। फिल्म का निर्माण हिन्दी फिल्म ’’आशिक बनाया आपने’’ व ‘‘दिल दिया है’’ फेम निर्माता बाला भाई ने किया है’’। इस फिल्म में पाखी हेगड़े व मोनालिसा दो नायिकायें हैं। फिल्म के गीतकार अशोक कुमार दीप, बिनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, संगीतकार अशोक कु. दीप है।

Friday 20 January 2012

"SAAJAN CHALE SASURAL" RELEASED IN MUMBAI

 
LAST YEAR BIGGEST HIT "SAAJAN CHALE SASURAAL" OPENED IN MUMBAI WITH BUMPER OPENING COLLECTIONS.THE FAMILY FILM PRODUCED BY ALOK KUMAR & DIRECTOR PREMANSHU SINGH IS ALREADY PROVED SUPERHIT ALLOVER BIHAR,U.P & PUNJABFILM STARS KHESARILAL YADAV,SMRITI SINHA,NEHASHREE,AKASH SAHAY &ANUP ARORA

डकैत में दिखेगा मनोज टाईगर का नया अंदाज़


भोजपुरी फिल्मों के स्टार कामेडियन मनोज टाईगर का नया अवतार मिथिला टाकिज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘डकैत’’ में देखने को मिलेगा। निर्माता मनोज चैधरी व लेखक-निर्देशक रविभूषण की इस फिल्म में मनोज अपने चिर-परिचित कामेडी से विपरीत निगेटिव किरदार मे दिखेंगें। इस फिल्म में मनोज टाईगर कमीना पुलिस इंस्पेक्टर धुंरधर चैबे की भूमिका में है जो गाँव के ठाकुरों के साथ मिलकर भोले भाले पवन सिंह पर जुल्म कर के उसे ‘‘डकैत’’ बनने पर मजबूर करता है। इस फिल्म में मनोज टाईगर कई गानों पर ठुमके लगाते दिखेंगें वही प्रतिभा पाण्डेय से झूठा इश्क फरमाते भी दिखेंगें। फिल्म में पवन सिंह ‘डकैत’ की केन्द्रीय भूमिका में हैं। फिल्म में हाट गर्ल मोनालिसा, चाँदनी चोपड़ा, ब्रजेश त्रिपाठी, सोम भूषण, मनीष चतुर्वेदी, आनंद मोहन, विजया, संजय वर्मा व अनिल यादव की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन रियाज सुल्तान, छायांकन मनीष व्यास है।

आदि शक्ति इण्टरटेनमेंट की धड़केला तोहरे नावे करेजवा का मूहूर्त

साल 2012 की पहली भोजपुरी फिल्म के मुहूर्त का रिकार्ड बनाया आदि शक्ति इण्टरटेनमेंट ने। आदि शक्ति इण्टरटेनमेंट की भोजपुरी फिल्म ‘धड़केला तोहरे नावे करेजवा’ का भव्य मुहूर्त अंधेरी के एम फोर यू ;ड4न्द्ध स्टूडियो में किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी वल्र्ड के तमाम दिग्ग़जों का जमावड़ा लगा। इस फिल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव जो चर्चित निर्देशक राजकुमार पाण्डे के एसोसिएट रह चुके हैं तथा एक दर्जन से ज़्यादा सफल भोजपुरी फिल्मों में दिनेश यादव ने योगदान दिया है। फिल्म का निर्माण सुपर गोल्ड आडियो एण्ड सिनेविजन प्रा. लि. कर रही है। पत्रकारिता से फिल्म निर्देशन में उतरे दिनेश यादव को बधाई देने खुद निर्देशक राजकुमार पाण्डे, अभिनेता मनोज पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, अयाज खान, गोपाल राय आदि भी मौजूद थे। इस फिल्म के जरिये पहली बार उत्तर प्रदेश और बिहार के चर्चित गायक विजय वर्मा को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा जा रहा है। विजय वर्मा की नायिका होंगी रानी चटर्जी। इस मुहूर्त के अवसर पर विजय वर्मा और रानी चटर्जी की जोड़ी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। यह जोड़ी खूब जम रही थी। इस अवसर पर नम्बर वन खलनायक संजय पाण्डे, रानी चटर्जी और विजय वर्मा ने बातचीत में आदि शक्ति इण्टरटेनमेंट की तारीफ की। संजय पाण्डे ने कहा कि दिनेश कामयाबी को छुएंगे ऐसा मुझे पूरा भरोसा है। इस फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं विजय वर्मा, रानी चटर्जी, संजय पाण्डे, कलुवा, निशा, उमेश सिंह, अयाज खान, आनन्द मोहन, रत्नेश और नीरज राज पौडेल आदि। फिल्म के गीत लिखे हैं प्यारेलाल यादव और श्याम देहाती ने और संगीत दिया है श्याम देहाती ने। मार-धाड़ दिलीप यादव और नृत्य कानू मुखर्जी का है। इस फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मार्च माह में हल्लौर (गुजरात) और बिहार में की जाएगी। लोगों को पूरा भरोसा है कि आदि शक्ति इण्टरटेनमेंट की अन्य फिल्मांे की तरह यह फिल्म भी सुपर डुपर हिट होगी।

आरा जिला हिला के आई सीमा सिंह

‘आरा हीले, छपरा हीले, बलिया हीले ला...’ गाने पर कभी पूरा हिन्दुस्तान झूमने लगता था। अब पिछले दिनों बिहार के आरा को अपने जबरदस्त नृत्य से हिला कर आई हैं डांसिंग क्वीन सीमा सिंह। जी हां! सीमा सिंह ने पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म ‘कलुआ भई सयान’ के लिए आरा में जबरदस्त आयटम नंबर किया। भीषण ठंड में डांसिंग क्वीन के डांस के सामने लोग इतने मदमस्त होकर झूमे की पसीने-पसीने हो गये। भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक एक्टर शुभम तिवारी और लोक गायक कलुआ की फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ का निर्माण किया है रितेश कुमार ठाकुर ने। रितेश कुमार ठाकुर इसके पूर्व सुपर डुपर हिट फिल्म ‘तू ही मोर बालमा’ का निर्माण कर चुके हैं। वैसे आपको बता दूं कि अरविंद अकेला उर्फ कलुआ को बतौर नायक इस फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ से लांच किया जा रहा है। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं ओ.पी. कश्यप। आकाश फिल्म्स इंटरटेनमेंट्स के बैनर बनने वाली इस फिल्म के गीत लिखे हैं आर.आर. पंकज तथा शशि बावला ने जबकि संगीत दे रहे हैं राज सेन। इस फिल्म के कोरियोग्राफर हैं जे.डी. जबकि कैमरा मैन हैं प्रिंस। फिल्म की कथा-पटकथा और संवाद खुद ओ.पी. कश्यप का है। इस फिल्म को लेकर शुभम तिवारी काफी उत्साहित हैं। वे कहते हैं कलुआ के साथ मैंने ‘तू ही मोर बालमा’ फिल्म किया था। उस समय वह छोटा था अब उसे सयान होकर नायक बनकर काम करते देखना मेरे लिए काफी खुशी की बात है। रितेश ठाकुर कहते हैं शुभम तिवारी और कलुआ दो नायकों की टीम वाली यह फिल्म निश्चित ही बड़ा रिकार्ड बनायेगी। इस फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ और उसकी पूरी टीम की सिंह जमकर तारीफ करती हैं।

Thursday 19 January 2012

बिहार में भी सुपर हिट हुई ‘केहू हमसे जीत ना पाई’

उत्तर प्रदेश में हंगामा मचाने के बाद भोजपुरी की चर्चित फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ बिहार में भी पहले ही दिन धमाकेदार प्रदर्शन करके सुपर हिट हो गई है। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ पहले ही सुपर डुपर हिट हो चुकी है। इस फिल्म ने उत्तर प्रदेश में सफलता का नया रिकार्ड बनाया था। और अब इसने बिहार में भी शानदार ओपनिंग के साथ ही सुपर हिट की तरफ क़दम बढ़ा दिया है। ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ आज 13 जनवरी को बिहार में रिलीज हुई है और इसे देखने के लिए ठण्डी की परवाह ना करते हुए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ खिड़की खुलने से पहले ही सिनेमाघरों के बाहर खड़ी थी। बिहार में धमाका करने के बाद अब बारी है मुम्बई की। ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ मुंबई में 27 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्माण डा. विजाहत करीम और सुरोहिता करीम ने किया है, जबकि निर्देशक हैं एम.आई. राज। जी.के. फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं जाने माने निर्देशक एम.आई. राज। इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन और रिंकू घोष की जोड़ी ‘बिदाई’ और ‘बलिदान’ के बाद एक बार फिर नजर आयेगी। इस मल्टी स्टारर फिल्म में रवि किशन, रिंकू घोष, सुशील सिंह, मनोज टाईगर, मोहित घई, राजीव दिनकर, महेश राजा, हितेन्द्र पांडे, प्रतिभा पांडे, स्वाती वर्मा, कोमल ढिल्लन, श्रीकनकनी, अयाज खान, अरुण बख्शी, दीपा ग्रेवाल, प्रमिला व शाहबाज खान की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के गीत नफीस आलम, एस.के. चैहान, फणिन्द्र राव, संतोष पुरी, श्याम देहाती और रुस्तम घायल ने लिखे हैं जबकि संगीत दिया है सतीश अजय, राम प्रवेश और अमरेश झा ने। फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ को कैमरे में क़ैद किया है आकाश दीप ने। जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म में राम शेट्टी ने एक्शन दिया है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं सुनील सिंह और प्रचारक हैं शशिकांत सिंह तथा रंजन सिन्हा। तो बिहार के बाद मुम्बई में भी इस फिल्म का आनन्द उठाने के लिए अभी से तैयार हो जाइये। मुंबई में 27 जनवरी को ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ रिलीज हो रही है।

रवि सिन्हा ला रहे हैं ‘‘खुददार’’

‘‘ससुरारी जिन्दाबाद’’, ‘भैया हमार’, सुहाग, भोजपुरिया डोन , लोफर, जैसी फिल्में देने वाले निर्देशक रवि सिन्हा अब एक्शन स्टार विराज भट्ट के साथ भोजपुरिया पर्दे पर कंपलीट एक्शन फिल्म ‘‘खुददार’’ लेकर आ रहे हैं। आदिशक्ति इंटरटेनमेंट प्रस्तुत व द एंगल क्रिएशन के बैनर तले बन रही निर्माता दिनेश चौबे की इस फिल्म में विराज भोजपुरी की दो नायिकायें मोनालिसा व कोमल ढिल्लन के साथ इश्क फरमाते नजर आयेंगें। फिल्म के निर्माता दिनेश चैबे बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं। फिल्म में माया यादव, अली खान व अवधेश मिश्रा की अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म में मधुर संगीत है राजेश गुप्ता का वहीं गीत है कमल किशोर राजू व चन्द्रभूषण तिवारी के। फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा के मुताबिक ‘‘खुद्दार’’ एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म साबित होगी। फिल्म का प्रदर्शन फरवरी में किया जायेगा।

२६ जनवरी से ससुरो कब्बो दामाद रहल

छोटे परदे पर जहाँ सास बहु अपना कमाल दिखा रही है वहीँ भोजपुरिया परदे पर ससुर - दामाद अपना कमाल दिखाने वाले हैं . इसी माह २६ जनवरी को यह फिल्म बिहार में रिलीज हो रही है. शिव बम पिक्चर्स के बैनर तले निर्माता शिव कुमार एस. गुप्ता व निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव की फिल्म ससुरो कब्बो दामाद रहल में ससुर दामाद की नोक झोक का रोमांचक पहलू उजागर किया गया है. ससुरो कब्बो दामाद रहल में दामाद की भूमिका में हैं प्रसिद्द गायक अभिनेता गुड्डू रंगीला जबकि ससुर की भूमिका में हैं आनंद मोहन . गुड्डू की प्रेमिका फिर पत्नी की भूमिका में हैं संगीता तिवारी . फिल्म में शक्ति कपूर भी एक अहम भूमिका में हैं जो एक नौटंकी के मनेजर बने हैं . फिल्म में पूनम सागर, जफर खान, राजन मोदी, शिवकुमार एस. गुप्ता, मोतीलाल यादव, कोमल आर्य, शेला खान भी अहम् किरदार में हैं. ससुरो कब्बो दामाद में तीन आइटम नंबर है जिन्हें सीमा सिंह व पूनम गौतम पर फिल्माया गया है. निर्माता शिव कुमार एस. गुप्ता के अनुसार ससुरो कब्बो दामाद रहल पूरी तरह से एक मसाला फिल्म है जिसमे मनोरंजन का हर रंग भरा गया है . गुड्डू रंगीला के अनुसार उनकी भूमिका एक ऐसे दामाद की है जो अपने ससुर की आँखे खोलने के लिए उन्हें परेशान करता है और यह बताने में सफल हो जाता है की अच्छाई की राह पर चल कर इंसान अपनी मंजिल पा सकता है. अमन शलोक की संगीत से सजी इस फिल्म के गीतकार अशोक शिवपुरी, अमरेन्द्र अर्पण व अरविन्द तिवारी है. फिल्म के सह निर्माता राजेश जयसवाल व जलधारी यादव है. फिल्म की कहानी व संवाद लिखी है विनोद मिश्रा ने, कोरियो ग्राफर हैं भूपी व ज्ञान सिंह . छायांकन जयंतो घोष का है जबकि कार्यकारी निर्माता जफर खान है. निर्माता शिव कुमार गुप्ता के अनुसार फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लक्नाऊ में की गयी है . सबसे दिलचस्प बात तो यह है की निर्माता ने अपनी फिल्म को भोजपुरी के प्रसिद्द निर्माता सुधाकर पाण्डेय को समर्पित किया है. निर्माता शिव कुमार गुप्ता के अनुसार , सुधाकर पाण्डेय की बदौलत ही आज भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज विशाल बन चुकी है , इसीलिए जब उन्होंने पहली फिल्म बनाने का प्रस्ताव आया तो उन्होंने फैसला किया की वो इसे सुधाकर पाण्डेय को श्रधांजलि फिल्म के रूप में लेंगे . बहरहाल गीत संगीत से सजी इस फिल्म में दर्शको को गुड्डू रंगीला का सुपर हिट गाना तानी त जींस ढीला करा ..का भी मजा मिलेगा .

Wednesday 18 January 2012

भोजपुरी फिल्मो को मिला अंतर राष्ट्रीय बाज़ार - रिलीज़ हुई रवि किशन की फिल्म संतान

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन के लिए साल २०१२ नयी नयी उपलब्धियों का साल बन रहा है. एक तरफ साल की शुरुवात में एक ही दिन रिलीज़ हुई उनकी तीन फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है वहीँ दूसरी तरफ उनकी फिल्म संतान भोजपुरी की पहली फिल्म बन गयी है जो नियमित शो में यूरोपियन देशो में रिलीज़ हुई है . साल २०११ में रिलीज़ हुई रवि किशन, पाखी हेगड़े, शुभी शर्मा व अवधेश मिश्रा अभिनीत फिल्म संतान आज फिजी में रिलीज़ हुई है. फिजी के बाद इसे होलेन्ड, सूरीनाम , मोरीशश में रिलीज़ किया जायेगा. हैरी फर्नांडिस निर्देशित व स्वरुप फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म वितरण कंपनी इरोस इंटरनेशनल ने रिलीज़ किया है . उल्लेखनीय है की इरोस ने पिछले साल रवि किशन के साथ एक करार किया था जिसके तहत उनकी भोजपुरी फिल्मो को विदेशी बाज़ार उपलब्ध कराने को अपनी मंज़ूरी दी थी. इसी करार के तहत इस फिल्म को बुधवार को फिजी में रिलीज़ किया गया. संतान के रिलीज़ होने के बाद अब भोजपुरी फिल्मो को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार मिल चुका है . हालांकि प्रायोगिक तौर पर इक्का - दुक्का फिल्मे फिल्म के निर्माताओं द्वारा विदेशों में किसी एक शो में रिलीज़ किया जा चुका है , लेकिन यह पहला मौका है जब किसी फिल्म को एक अंतरराष्ट्रीय वितरण कंपनी ने नियमित शो में रिलीज़ किया है. बहरहाल संतान के रिलीज़ होने से भोजपुरी फिल्म जगत में फील गुड का एहसास हो रहा है.
News By:- Uday Bhagat

अब भोजपुरी फिल्म निर्देशित करेंगे दयाल निहलानी

अंधायुद्ध, गैम्बलर और करमयोद्धा जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके सुप्रसिद्ध निर्देशक दयाल निहलानी अब अपने ही मिजाज की एक भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग सिलवासा में चल रही है। फिल्म में रवि किशन और दक्षिण भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री मधु मुख्य भूमिका में हैं, जबकि उनका साथ दे रहे हैं ब्रिजेश त्रिपाठी और राजन मोदी। दयाल निहलानी गंभीर विषयों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर रहे प्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल के साथ बरसो तक काम कर चुके हैं। रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रियता व्यक्त करते हुए कहा कि दयाल निहलानी के साथ काम करने मेरे लिए सौभाग्य की बात है, इनके भोजपुरी फिल्मो में आने से हिंदी के अन्य अच्छे निर्देशक भी भोजपुरी फिल्मो के निर्देशन को इच्छुक होंगे।

भोजपुरिया सितारों ने बनाई भोजपुरी क्रिकेट ली


भोजपुरी सिनेमा के सितारे अब क्रिकेट के मैदान पर जल्द ही चैका छक्का लगाते नजर आयेंगे। भोजपुरी सिनेमा के सितारों ने भोजपुरी क्रिकेट लीग (बीसीएल) बनाई है। भोजपुरी सितारों द्वारा खुद की भोजपुरिया टीम बनाने की पहल सेलिब्रटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के तर्ज पर की गई है। सीसीएल में बालीवुड के तमाम सितारों को शामिल किया गया। जिसके बाद यह तय किया गया कि भोजपुरी सितारे भी खुद की भोजपुरी क्रिकेट लीग (बीसीएल) बनायेंगे। सीसीएल में जहां 6 टीमें-मुम्बई हीरोज, चेन्नई रियान्स, कर्नाटका बुल्डोजर, तेलगू वेरियर्स, केरला स्ट्राईकर्स और बंगाल टाईगर को रखा गया है वहीं भोजपुरिया क्रिकेट लीग में दो टीमें हैं। एक टीम है भोजुपरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी की ‘भोजपुरी टाइगर’ जबकि दूसरी टीम है भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव की ‘भोजपुरी जवान’। इन दोनों टीमों में जहां भोजपुरी के तमाम सितारे शामिल हुए हैं वहीं दोनों टीमों में दो-दो नायिकाओं को भी शामिल किया गया है ताकि ग्लैमर के तड़के में कोई कमी ना रह जाए।

फिल्म प्रचारक शशिकांत सिंह के मुताबिक अभिनेत्री रिंकू घोष के साथ ही अंजना सिंह को दिनेश लाल यादव की टीम ‘भोजपुरी जवान’ में शामिल किया गया है। इसी तरह पाखी हेगड़े और कृषा खण्डेलवाल को मनोज तिवारी की टीम ‘भोजपुरी टाईगर’ में शामिल किया गया है। इस भोजपुरी क्रिकेट लीग के प्रमोशन के लिए एक प्रमोशनल वीडियो भी बनाई जा रही है जिसमें भोजपुरी की तमाम नायिकायें जलवा बिखेरती नजर आएंगी। इस बारे में भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी कहते हैं ‘इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के पीछे हमारा मकसद साफ है कि भोजपुरी सितारों को एक जगह एकत्र किया जाए’। आज देश में क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट और ग्लैमर में चोली दामन का साथ रहा है। इसी को ध्यान में रखकर भोजपुरी क्रिकेट लीग (बीसीएल) का गठन किया गया है। भोजपुरी क्रिकेट लीग में मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव (दोनों कप्तान) के अलावा सुशील सिंह, विक्रांत सिंह, रिंकू घोष, पाखी हेगड़े, कृषा खण्डेलवाल, अंजना सिंह, उत्तम कुमार, प्रकाश जैस, अयाज खान, परवेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, राजीव दिनकर, आदित्य ओझा, अजय शर्मा तथा निर्माता अभय सिन्हा, आलोक कुमार और निर्देशक अजय श्रीवास्तव को शामिल किया गया है।

Tuesday 17 January 2012

KHOON PASINA WALLPAPER







dil deewana bin sajna ke first look

हरिओम फिल्म्स के बैनर तले बन रही ये फिल्म निर्माता : रंजीत सिंह नेगी / निर्देशक : अमित कुमार मुन्ना
गीत : विनय बिहारी / संगीत : दामोदर राव व बिमल राज  नृत्य : महेश आचार्या कलाकार : अविनाश शाही, रानी चटर्जी, कुणाल सिंह, नीलिमा सिंह, अनिल पाठक, सानिया मिश्रा, माधुरी मिश्रा, दीप श्रेष्ठ, शैलेश मिश्रा,
नीरज बादशाह, डोल्फिन, सूर्या आदि

भोजपूरिया " जानवर" की शुरूवात रमाकांत प्रसाद के द्वारा!

 
बोलीवुड की तर्ज़ पे चल रहे भोजपुरी फिल्म उधहयोग भी काफ़ी उन्नतशील है, भोजपुरी फिल्म निर्माता लोग फिल्म दर्शको के ख्वाइश को ध्यान मे रखते हुए उन के हिसाब से फिल्म का निर्माण करते है और वो फिल्म लोगो को पसंद भी आती है !
कुछ साल पहले बोलीवुड मे एक सूपरड्यूपर हिट फिल्म बनी थी “ जानवर” जिस को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक सुनील दर्शन ने बनाया था!
उन से हट क अपने भोजपुरी रस्तो पे चलते हुए भोजपुरी फ़िल्मो के मशहूर निर्देशक “ रमाकांत प्रसाद "ने भोजपुरी मे फिल्म “ जानवर” बनाने का वीडा उठा लिया है, उन्होने इस
फिल्म की शूटिंग आज दिनांक “16/01/2012 से मुंबई मे ही शुरू कर दी! ये फिल्म इस साल की सब से बड़ी एकशन फिल्म होगी!
इस फिल्म मे मुख्या किरदार निभा रहे है :-
विराज भट्ट, सुप्रेना सिंग,प्रिया शर्मा, गोलू,तनुश्री,अनिल यादव,बिपिन सिंग,नीरज राज पोदेल,विनोद मिश्रा,और नये खलनायक सिराज भगत!
इस फिल्म की शूटिंग बड़ी जोरो शोरो से मुंबई मे शुरू हो चुकी है !

सिंगापुरी भोजपुरिया : चुन्नूबाबू सिंगापूरी

सिंगापुर में जन्मे पले-बढ़े चुन्नू सिंगापुरी जल्द ही भोजपुरी फिल्म में दिखाई देंगे। चुन्नू बाबू के दादाजी व पिताजी उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया के मूल निवासी थे। इसी वजह से सिंगापुर में रह कर भी भोजपुरिया संस्कार इनके रग-रग में रचा बसा है। सिंगापुर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में वे सोहर, गारी, कजरी, बेलवरिया (होली गीत) आल्हा एवं अन्य परम्पारिकगीत का गायन समय-समय पर करते रहते हैं तथा नृत्य में फोक, रैप, धोबियऊ नाच, अहिराऊ नाच, गोड़ऊ नाच, कहरउवा नाच तथा अन्य प्रकार के भोजपुरिया नाच को प्रस्तुत करते हैं। चुन्नू सिंगापुरी को बहुमुखी प्रतिभा के धनी इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि वे कुशल अभिनेता व डांसर के अलावा सिंगापुर के नेशनल हाॅकी प्लेयर तथा नेशनल रेसर भी है साथ ही उन्होंने 42 किमी. का सिंगापुर में मैराथन दौड़ भी दौड़ा है। उनकी भोजपुरी फिल्म चुन्नूबाबू सिंगापुरी की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी है जो भोजपुरी की एक साफ-सुथरी व स्वस्थ मनोरंजकपूर्ण पारिवारिक फिल्म होगी। फिल्म का निर्माण पोलोनिया वत्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले चाईनीज निर्माता के. एस. टेंग द्वारा किया जा रहा है एवं निर्देशक मनोज श्रीपति झा हैं।

Jaanwar bhojpuri movie first look

"दिल तऽ पागल होला" की शूटिंग समाप्त



महावीर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म "दिल तऽ पागल होला" की शूटिंग गुजरात के राजपीपला शहर में निर्देशक फहीम ए खान के निर्देशन में समाप्त हो चुकी है। यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में पहली बार प्रिया शर्मा वेश्या की भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म में इस फिल्म में विराज भट्ट मुख्य किरदार निभा रहे हैं। निर्माता आर.एन. चौधरी, निर्देशक फहीम ए. खान, गीत पवन मिश्रा, मुन्ना दुबे, संगीत फहीम, जयंत, लेखक सुरेन्द्र मिश्रा, छायांकन श्यामल चक्रवर्ती, नृत्य संजय, फाइट दिलीप यादव, एवं पी.आर.ओ. संजय भूषण पटियाला हैं। मुख्य कलाकार विराज भट्ट, प्रिया शर्मा, संजय पाण्डेय, दिपक भाटिया, गोपाल राय, पवन मिश्रा, सी.पी. भट्ट, आलोक यादव, देव सिंह, बाल गोविंद, सुमन झा, हरिशरण, सपना, सीमा सिंह, प्रीति सिंह, अक्षरा चौधरी इत्यादि हैं।

बिना चीखे चिल्लाए भी खलनायकी हो सकती है :- धीरज पंडि

अभिनेता के लिए अभिनय करना सब से प्यारा होना चाहिए, चाहे वो नेगेटिव किरदार हो या पॉज़िटिव किरदार!

बहूत सी ऐसी फ़िल्मे देखा जा सकता है जिस मे , सुप्रसिद्ध अभिनेताओ ने नायकी के जगह खलनायकी है, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन,अजय देवगन, अनिल केपर,इन सब के गवाह है!यहा तक की भोजपुरी फ़िल्मो के सूपरस्टार रवि किशान ने भी बहूत सी बॉल्लिवुड की फ़िल्मो के साथ साथ कुछ भोजपुरी फ़िल्मो मे नायकी की जगह खलनायकी का किरदार बाखूबी निभाया है!

धीरज पंडित भी इस से अछूते नही रह सके और निर्माता हरीश जायसवाल, निर्देशक श्रीधर शेट्टी की फिल्म “ कजरा मोहब्बत वाला “ मे ठीक ऐसा की दमदार किरदार निभाया है, इस किरदार का नाम होता है “ निर्भय सिंग” इन्होने अपने अभिनय की कलाकारी से वाकई मे फिल्म कजरा मोहब्बत वाला मे निर्भय सिंग के नाम का मतलब भी समझा दिया है! धीरज पंडित कहते है की बिना चीखे चिल्लाए भी खलनायकी हो सकती है !





निर्माता हरीश जायसवाल तो कहते है की :-

धीरज पंडित एक ऐसे उभरते हुए अभिनेता है

जो अपने अभिनय द्वारा सब का दिल जीत क दर्शको के दिल कर राज करेंगे!



अभिनेता उमेश सिंग कहते है की:-

भोजपुरी जगत मे एक सच्चे , अच्छे, और होनहार अभिनेता की कमी थी थी और धीरज पंडित उस कमी को ज़रूर पूरी करेंगे ऐसा उन का विश्वास है!


Friday 13 January 2012

विनय आनंद बने ‘सुपारी किलर’

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद अब सुपारी किलर की भूमिका में नज़र आयेंगे। जी हां विनय आनंद अपनी आनेवाली भोजपुरी फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में सुपारी किलर की भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म के निर्माता हैं नवीन कुमार सिंह जबकि निर्देशक हैं अजय कुमार गुप्ता, जिनकी फिल्म ‘यादव पान भंडार’ ने प्रदर्शन से पूर्व ही अजय को टाप निर्देशकों में पहुंचा दिया। हैरत अंगेज एक्शन से भरी इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के लिए विनय आनन्द ने एक नया लुक भी रखा है। पैसे लेकर किसी की भी हत्या करनेवाले इस ‘सुपारी किलर’ से खुद पुलिस भी खौफ खाती है। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ और अपनी भूमिका से खुद विनय आनंद भी काफी खुश हैं। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ तथा इसके निर्देशक अजय कुमार एवं निर्माता नवीन सिंह की विनय आनंद काफी तारीफ करते हैं। विनय आनंद साफ कहते हैं अजय कुमार एक ब्रिलियंट डायरेक्टर हैं तथा ‘पागल प्रेमी’ निश्चित ही सुपर डुपर हिट फिल्म होगी। नवीन सिंह के बारे में विनय आनंद कहते हैं नवीन सिंह जी काफी अच्छे निर्माता हैं तथा वे काफी अच्छे इंसान भी हैं। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के लिए विनय आनंद के लुक पर भी काफी मेहनत किया गया है। सविता श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनन्द संगीता तिवारी, अजीत आनन्द, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि, बोल गोविंद बनजारा तथा नम्बर वन खलनायक संजय पाण्डेय अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे। ‘पागल प्रेमी’ की कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है। गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता ने। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव। फिल्म के डांस डायरेक्टर हैं एन्थोनी और ज्योति आनन्द जब प्रचारक हैं शशिकान्त सिंह और रंजन सिन्हा।

“DHOOM MACHAILA RAJA JI” – Dubbing Nearing Completion

The dubbing of Maa Shanti Entertainment’s Dhoom Machaila Raja ji is now nearing completion at Q Lab. The film is being directed by Chunmun Pandit and produced by Suresh Prasad Manik & Suryakant Nirala. It has story by Ramchandra Singh, music by Ranjay Babla, lyrics by Ramchandra singh, Manoj Mohit & Suryakant Nirala, action by Gabbar singh, choreography by Kedar Subba , editing by Arvind Tyagi and cinematography by A. Velmurugan. It stars, Chhotu Chhalia, Gunjan Pant, Rohit Raj, Rakhi Tripathi, Pankaj Mehta, Sumant Mishra, Sudha Varma, Janardan Singh, Lavanya Bethi and item girls Kavita Singh

News by:- Uday Bhagat 

सावित्री सत्यवान की कथा पर "अचल रहे सुहाग"


भोजपुरिया पर्दे पर सावित्री सत्यवान की कथा प्रस्तुत करेंगी नाईट विस्टलर्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी "अचल रहे सुहाग"। अचल रहे सुहाग की कहानी गाँव की भोली भाली उमा की है जो विवाह के बाद महानगर में आती है और यहाँ की चुनौतियों का सामना करती है। इस फिल्म के माध्यम से स्त्री की संघर्ष गाथा को दिखाया गया है। इस सम्पूर्ण मनोरंजक पारिवारिक व सामाजिक फिल्म का निर्माण किया है सुमित केन व विकास शर्मा ने। फिल्म का निर्देशन का जिम्मा संभांला है अभिलाष शर्मा नें। फिल्म में ‘‘भाग्य विधाता’’ धारावाहिक फ्रेम रिचा सोनी केंद्रीय भूमिका में है।
फिल्म में अभिनेता विक्रांत सिंह, सुधांशू शरण, राखी त्रिपाठी, संगीता रमण, विजय खरे, पुष्पा वर्मा, व शक्ति सिन्हा की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म का गीत संगीत इसका सबसे मजबूत पक्ष है। फिल्म के गीत हैं फणिन्द्र राव, पप्पू ओझा, अभिजीत मिश्रा के वहीं मधुर संगीत है देवर्षी का। फिल्म के गानों को स्वर दिया है उदित नारायण, भरत शर्मा ‘‘व्यास’’, मालिनी अवस्थी, कल्पना, इन्दू सोनाली, पुर्णिमा, मोहन राठौड़ व आलोक कुमार नें। फिल्म के गाने इन दिनों बिहार में काफी सुनें जा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक अभिलाष शर्मा के अनुसार यह फिल्म ‘‘माटी की सुगंध’’ बिखेरेंगी व दर्शकों के पसंद पर खरी उतरेगी। प्रचारक प्रशांत निशांत के अनुसार 3 फरवरी को सम्पूर्ण बिहार, झारखण्ड में फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा।
news by:- bhojpuriya cinema

भोजपुरी फिल्मों की बात ही कुछ और है : सुप्रेरणा सिंह

अपने अनप्रोफेशनल रवैये और दिशाहीनता के कारण भले ही भोजपुरी सिनेमा इन दिनों आलोचना के केंद्र में हो लेकिन इसकी समृद्ध परम्परा और मिठास के मुरीद भी कम नहीं हैं। ऐसी ही एक अदाकारा हैं सुप्रेरणा सिंह जो तमिल, तेलगु, राजस्थानी , मराठी और उड़िया फिल्म करने के बावजूद भोजपुरी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाना चाहती हैं। मूलतः उत्तर प्रदेश के इलाहबाद की रहने वाली सुप्रेरणा सिंह राजकुमार पाण्डेय की भोजपुरी फिल्म 'सात सहेलियां' से भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने से पहले ही साउथ की फिल्मों में एक पहचान बना चुकी थीं। लेकिन अपनी मातृभाषा में फिल्म करने की चाहत ने इन्हें भोजपुरी फिल्मों में खींच लिया। इन दिनों 'राजा जी', 'कलुआ भईल सयान' और 'गजब सीटी मारे सैयां पिछवाड़े' जैसी फिल्मों में काम कर रही सुप्रेरणा इंडस्ट्री की भेड़चाल से दूर रहना ही पसंद करती हैं। सुप्रेरणा के लिए फिल्मों की गिनती बढ़ाने से ज्यादा अहम है उसकी गुणवत्ता पर ध्यान देना और इसके लिए सही सेटअप और सही फिल्मों का चुनाव जरुरी है। सुप्रेरणा की ख्वाहिश है कि दर्शक उन्हें एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में याद रखें।

Tuesday 10 January 2012

भोजपुरी की नयी अदाकारा रिन्नी

भोजपुरी फिल्म जगत की लोकप्रियता ने गैर भोजपुरियो को भी अपनी ओर आकर्षित किया है और भोजपुरी फिल्मो को बढ़ावा देने में उनका भी अभूतपूर्व योगदान रहा है , खासकर अभिनेत्रियों के मामले में तो यही कहा जा सकता है . भोजपुरी फिल्म जगत में अपना वर्चस्व कायम करने वाली शत प्रतिशत अभिनेत्रियाँ गैर भोजपुरी क्षेत्र से ही हैं चाहे वो पाखी हेगड़े हो , रानी चटर्जी, या मोनालिसा या फिर रिंकू घोष . अब इन्ही अभिनेत्रिओं में एक और नाम शामिल हो रहा है हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी बाला रिन्नी का . रिन्नी को अमीना मूवी क्रियेशन के बैनर तले बन रही अनाम फिल्म के लिए साइन किया है निर्माता सलीम अंसारी ने . फिलहाल फिल्म के गाने की रिकोर्डिंग चल रही है . सलीम अंसारी के अनुसार रिन्नी में जबरदस्त अभिनय क्षमता है और उसमे एक सर्व गुण संपन्न अभिनेत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं. बहरहाल भोजपुरी फिल्मो के दीवाने को जल्द ही एक नयी अभिनेत्री का दीदार होने जा रहा है .

“KAISAN PIYAWA KE CHARITAR BA” – MIXING STARTED

The mixing of Maa Vindhvasini Vision’s Kaisan Piaywa ke Charitar ba has started at Audio Lab, Andheri. Under the supervision of sound engineer Satish Poojari. The film is being produced by Neha Tiwari and written – directed by Santosh Mishra, it has music by Madhukar Anand, lyrics by Pyare lal Kavi, Rajesh Mishra & Fanindra Rao, cinematography by Firoz Khan, art by Indrajeet Sharma, and choreography by Dilip Mestry & Rajiv Dinkar . co – producer : Ajay Pandey, Exec.Producer : Anant Shree .Project designer : Ananjay Raghuraj . Itt stars , Ravi Kishan, Rani Chatterjee, Manoj Pandey, Anjana Singh, Sanjay Pandey, Ayaz Khan, Hiten Pandey , Ananjay Raghuraj, Anoop Arora, Gopal Rai and Shakti Sinha .

kajra mohabbat wala first look

kajra mohabbat wala first look

Friday 6 January 2012

सुप्रेरना सिंह का करियर पूरे रफ़्तार पर

सुप्रेरना सिंह का करियर इन दिनों पूरे रफ़्तार पर है.. \'कलुआ भईल सयान\' और \'गजब सीटी मारे\' पूरी करने के बाद सुप्रेरना सिंह ने हाल ही में रमाकांत प्रसाद की \'जानवर\' साईन की है.. सुप्रेरना के मुताबिक इस फिल्म में उनका रोल काफी चुनौतीपूर्ण है... इस रोल में कई शेड्स है... ज़ाहिर है एक एक्ट्रेस के तौर पर ये सुप्रेरना के लिए बड़ा मौका साबित होगा...