Sunday 18 December 2011

‘‘आज के गौतम गोविंदा’’ का मुहूर्त सम्पन्न

इनफिनिटी इंटरटेनमेंट एवं आर.एन.सी. कंबाईन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘आज के गौतम गोविंदा’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों चार बंगला म्हाडा, अंधेरी (प.), मुंबई के अलका याज्ञनिक के रिकार्डिंग स्टूडियो ए.बी. साउण्ड में गाने की रिकार्डिंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बालीवुड इक्यूपमेंट के बाबू भाई, अजय दीक्षित, पंकज केसरी, रूबी सिंह, धरमेश मिश्रा, दीपक भाटिया, मुरली लालवानी, खुशी, नीरज राज, देव मल्होत्रा, अमृत पाल, बालेश्वर सिंह, अमरीश, शत्रुघ्न, समर्थ चतुर्वेदी, पब्लिसिटी डिजाईनर नरसू व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस फिल्म के निर्माता प्रतिमा डी. मिश्रा, नासिर हुसैन एवं दिनेश चोपड़ा, निर्देशक शाद, लेखक मंसूर पटेल व बृज मोहन, गीतकार प्यारेलाल ‘कवि’, संगीतकार पाल कानपुरी, कैमरामैन गौरंग शहा तथा फिल्म के प्रस्तुतकर्ता राज चोपड़ा और शंकर बंसल हैं । फिल्म की कहानी के बारे में निर्देशक शाद ने बताया कि ‘आज के गौतम गोविंदा’ दो युवकों की कहानी है। गौतम का किरदार गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलता है और न्याय के पक्ष में रहता है, जबकि गोविंदा का किरदार कृष्ण की तरह नटखट है।
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment