Friday 30 December 2011

6 जनवरी से \'गंगादेवी\' की शूटिंग करेंगे \'बिग बी\'

गंगा और गंगोत्री जैसी फिल्मों से भोजपुरी दर्शकों से रु-ब-रु हो चुके अमिताभ बच्चन एक बार फिर गंगादेवी के ज़रिये भोजपुरी दर्शकों के सामने होंगे... निर्माता दीपक सावंत और निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा की इस फिल्म में बिग बी के अलावा जया बच्चन और गुलशन ग्रोवर पहली बार भोजपुरिया दर्शकों से रु-ब- रु होंगे.. दिनेशलाल यादव \'निरहुआ\' और पाखी हेगड़े स्टारर \'गंगादेवी\' उत्तर भारत में महिलाओं की सामाजिक और राजनैतिक स्थितियों को बिना लाग-लपेट के सामने लाएगी...

गजब सीटी मारे सईंया....की शूटिंग समाप्त

श्री पद्मावती पिक्चर्स एवं इंटरटेनमेंटस के बैनर तले बन रही निर्माता अनिल जी. सिंकर की भोजपुरी फिल्म ‘‘गजब सीटी मारे संईया पिछवाडे़’’ की पूरी शूटिंग पिछले दिनों सूरत (गुजरात) के विभिन्न लोकेशनों पर पूरी कर ली गयी। फिल्म के लेखक-निर्देशक बलजीत सिंह है। फिल्म में एक्शन स्टार सुदीप पाण्डेय, नये स्टार मनोज द्विवेदी, मोनिका बत्रा, सुप्रेरणा सिंह, संजय पाण्डेय, माया यादव, गोपाल राय, श्रद्धा नवल, भानू पाण्डेय, विरेन्द्र विद्रोही, संजय वर्मा, वहिद हाशमी, सोनिया मिश्रा की प्रमुख भूमिकायें है। फिल्म में दिव्या द्विवेदी के उपर दिलकश आईटम गीत फिल्माया गया है। फिल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा, फणीन्द्र राव है वहीं संगीत है छोटे बाबा का। फिल्म के छायांकन नीटू इकबाल, एक्शन हीरा यादव, नृत्य संतोष कुमार व प्रचारक प्रशांत निशांत है। फिल्म का संपादन इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है। 

Thursday 29 December 2011

बंजारन बनी अनुराधा

हिंदी फिल्मो में आपने एक राजकुमार और बंजारन लड़की की प्रेमकहानी तो कई बार देखी होगी पर अब भोजपुरी में भी ऐसी प्रेमकहानी पर फिल्म बनने जा रही है जिसमे ठाकुर और बंजारन की प्रेमकहानी को आधार बनाया गया है. निर्माता सुधांशु शर्मा की प्रोडक्शन नंबर वन में बंजारन की भूमिका निभाई है सिंगर से एक्टर बनी राजपूत अनुराधा सिंह ने. अनुराधा इससे पहले \'प्यार के बंधन ना टूटे मितवा\' और \'जालिम ज़माना\' में भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं. बंजारन की प्रेम कहानी पर बन रही इस फिल्म में बंजारन अनुराधा के अपोजिट हीरो हैं निर्माता सुधांशु और सेकण्ड लीड रोल में हैं रितिका शर्मा. तो अब भोजपुरिया दर्शकों को इंतज़ार रहेगा बंजारन बनी अनुराधा के नए जलवे देखने का

लम्बे अंतराल के बाद अभिजीत ने गाया भोजपुरी गाना

अमीना मुवी क्रिएशन के बैनर तले बनने जा रही ‘‘प्रोडक्शन नं.2’’ की भोजपुरी फिल्म के लिए अभिजीत ने अपनी आवाज दी. अभिजीत ने दूसरी बार किसी फिल्म के लिए गाना गाया है , इसके पहले उन्होंने आलोक कुमार की रवि किशन अभिनीत फिल्म राजा भोजपुरिया के लिए गाना गाया था.
ए.बी. स्टुडियो चार बंगला म्हाड़ा में इस गाने की रिकोर्डिंग संपन्न हुई . निर्माता सलीम अंसारी के अनुसार अभिजीत को ये गाना बेहद पसंद आया। ‘‘मोरे बालम हो आवऽ चली चाँद के पार’’ ये गीत हिर-रांझा, लैला-मजनू, रोमियो-जूलिएट जैसे दो प्रेमियों की दर्द भरी कहानी है। इस गाने को गाते समय अभिजीत की आँखों में आँसू भर आये। गाना खत्म होते ही अभिजीत ने निर्माता सलीम अंसारी के ऊपर हाथ रखते हुए कहा कि हमें मालूम नहीं था कि भोजपुरी में इतने अच्छे गाने बनते हैं अभी तक तो मैं भद्दा फुहड समझकर गाना गाने से इनकार कर देता था लेकिन ये गाना गाने के बाद हमें एहसास हुआ कि भोजपुरियों में दम बा जिसके संगीतकार है रविन्द्र खारे तथा निर्देशक हैं रूपेन्द्र वर्मा। बाकी कलाकारों का चयन जारी है. 

Tuesday 27 December 2011

संतोष मिश्रा ने संभाली निर्देशन की कमान

भोजपुरी फिल्मो की सर्वाधिक सुपर हिट फिल्म लिखने का कीर्तिमान स्थापित कर चुके संतोष मिश्रा ने अब निर्देशन की कमान थाम ली है और बतौर निर्देशक उनकी पहली भोजपुरी फिल्म " कईसन पियवा के चरितर बा " जल्द ही प्रदर्शन के लिए तैयार होने वाली है. प्रीत ना जाने रीत से अपने लेखन की शुरुवात करने वाले संतोष मिश्रा के खाते में निरहुआ रिक्शावाला, देवरा बड़ा सतावेला, लहरिया लूटा ए राजा जी और हालिया रिलीज़ ट्रक ड्राइवर सहित लगभग दो दर्ज़न हिट फिल्मे हैं . " कईसन पियवा के चरितर बा " से अब उन्होंने लेखन के साथ साथ निर्देशन की भी जिम्मेवारी उठा ली है . रवि किशन, रानी चटर्जी, मनोज पाण्डेय , अंजना सिंह, संजय पाण्डेय, अयाज़ खान, हितेन पाण्डेय अभिनीत इस फिल्म का निर्माण किया है निर्मात्री नेहा तिवारी ने अपने बैनर मां विन्ध्वासिनी विजन के तले. फिल्म के सह निर्माता अजय पाण्डेय , कार्यकारी निर्माता अनंत श्री और फिल्म के प्रोजेक्ट डिजायनर अनंजय रघुराज हैं. बकौल संतोष मिश्रा " कईसन पियवा के चरितर बा " एक मसाला फिल्म है जो मनोरंजन की चासनी से सराबोर है. भोजपुरी फिल्मो के सफलतम संगीत निर्देशक मधुकर आनंद ने फिल्म के संगीत पर काफी मेहनत की है. संतोष मिश्रा के अनुसार " कईसन पियवा के चरितर बा " का सम्पादन प्रगति पर है और होली के अवसर पर यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

सईयाँ अरब गईले ना' में मोनिका बत्रा की इंट्री

भोजवूड में अपना पहला कदम रखते हुए मोनिका बत्रा जल्द ही त्रिलोक चित्र मंदिर के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'सईयाँ अरब गईले ना' में दिखेंगी। फिल्म के निर्माता हैं अजित श्रीवास्तव और उसे निर्देशित करेंगे यशवंत सिंह 'यश'। फिल्म में मोनिका की जोड़ी अभिनेता विक्रांत सिंह के साथ बनी है। 'सईयाँ अरब गईले ना' के सहयोगी कलाकार हैं संजय पाण्डेय और अयाज खान, जबकि आइटम डांस है सीमा सिंह का। फिल्म के लेखक हैं शंकर सैदपुरी और गीतों को धुनों से सजायेंगे संगीतकार गुनवंत सेन। फिल्म के निर्देशक यशवंत सिंह के मुताबिक ' सईयाँ अरब गईले ना' एक त्रिकोण प्रेम कहानी है। फिल्म फरवरी के पहले सप्ताह में फ्लोर पर जाएगी।

Saturday 24 December 2011

“GANGA PUTRA” – Shooting Completed

The entire shooting of R.S.Dubey Pictures & Naiysha Creation’s GANGAPUTRA has been completed recently at various locations of Mumbai . The film is being produced by R.S.Dubey & Ashutosh Pandey and directed by Bali. It has music by Rajesh Gupta, story- screenplay , dialogue and lyrics by Vinay Bihari, cinematography by Sunil Vankhede, action by Heera Lal yadav & Mohammad and choreography by Bali & Nikki Batra. It stars, Pawan Singh, Monalisa, Radheshyam Rasia, Priya Singh, Anand Mohan, Uttam Jha and Mehnaaz with item dancers Seema Singh, Reena Singh & Alisa Roy Chaudhary
News by:- Uday Bhagat

“SASURO KABHO DAMAD RAHAL” – Ready For Release

Shiv Bum Picture’s SASURO KABHO DAMAD RAHAL is now ready for release. The film is being produced by – Shiv Kumar S. Gupta, Director – Shailesh Srivastav, Co – Producers - Rajesh Jaiswal & Jaldhari Yadav, Exec. Producer – Zafar Khan , story –screenplay and dialogues by Vinod Mishra, music by – Aman Shlok, lyrics by - Ashok Shivpuri, Arvind Tiwari & Amrendra Arpan. cinematography by Jayanto Ghosh, choreography by Bhupi & Gyan Singh and editing by Manoj Sankla . It stars – Guddu Rangeela, Shakti Kapoor, Sangeeta Tiwari , Poonam Sagar, Anand Mohan, Seema singh, Shiv kumar S. Gupta, Rajan Modi, Zafar khan, Motilal yadav, Komal kumar Arya, Harish H.kumar, Shaila khan and Poonam Gautam ( in Item song)
News by:- Uday Bhagat

Friday 23 December 2011

“CHALBAAZ CHULBUL PANDEY”–Last schedule this week

Last shooting schedule of of Preetiraj film entertainment’s Chalbaaz chulbul Pandey will be start this week at Mumbai . Producer – N. Ahuja, Story- Director – T. Bobby Singh, Screenplay – Dialogue by Rakesh Tripathi, Lyrics- Shyam ji shyam, Krishna Pandey, Music – Sawan Kumar, Cameraman – Anil Dhanda, Dance – Ricky Gupta and Santosh Kumar. Editor – Nakul Prasad, Mamta Pawan jha is the presenter of this film. it stars – T. Bobby Singh, Manoj pandey, Rakhi Tripathi, Ritu Mehra, Umesh Singh, Alok Yadav, Gopal Rai, Sonu Jha, Pawan Jha, Matru Singh, Arjun Singh, Sanjeev Mishra, Purnela, Jyoti and Sunita Yadav.

Thursday 22 December 2011

Jodi No-1 first look

The film is being produced by Qasim Khan and directed by Anand D. Ghatraj, it is written by Arvind Tiwari and has lyrics by Bipin Bahar & S. Kumar. C0 – Producers .. Satendra Chapria & Arjun Singh. It stars Mohan Rathod, Alok Kumar, Monalisa, Prince, Kalpana Shah, Eliyas Bhai and Ashutosh Aryan . Production controller : Mansoor Hussain. 

PAWAN SINGH MOVIE DACAIT – DUBBING START

The dubbing of Mithila Talkie’s Dacait has started at Audio Lab this week. The film is being produced by Manoj Kaumar Chaudhary andwritten – directed by Ravi Bhushan. It has music by Madhukar Anand, lyrics by Vinay Bihari, Pradeep Madhukar, cinematography by Manish Vyas, action by Riyaz Sultan and dances by Bali. It stars – Pawan Singh, Monalisa, Chandani Chopra, Pratibha Pandey, Manoj Tiger, Anand Mohan, Anil Yadav and Deepak Bhatia

TULSI BIN SUNA ANGANAWA FIRST LOOK


गुलाम में रानी और विक्रांत की जोड़ी

ईऔन फिल्म्स के मोहनदास और कुमार उदय चंद्र आर. सिंह प्रस्तुत शंभू पांडे प्रोडक्शन की अगली भोजपुरी फिल्म ‘गुलाम’ में दर्शकों को रानी चटर्जी और विक्रांत सिंह की जोड़ी देखने को मिलेगी। निर्माता शंभू पांडे तथा संयुक्त निर्माता सी.बी. त्रिपाठी की फिल्म ‘गुलाम’ का निर्देशन किया है निर्देशक एस.विजय ने। ‘गुलाम’ के अन्य कलाकार हैं शमीम खान, कोमल ढिल्लों, संजय पांडे, प्रदीप वशिष्ठ, संदीप मिश्रा, रोहित सिंह, मुरारी झा, विरेंद्र राय, रंजीत झा, चंदा वर्मा, अभय राय और अली खान। फिल्म के गीतकार और संवाद लेखक हैं अरविंद तिवारी, संगीत अमन श्लोक का है, कैमरा मैन हैं प्रमोद पांडे। फिल्म के कोरियोग्राफर हैं कानू मुखर्जी, जबकि कला इंद्रजीत शर्मा का है, प्रचारक शशिकांत सिंह, रंजन सिन्हा और अरूण कुमार हैं। इससे पहले मोहनदास और शंभू पांडे की टीम ने ‘सावरियां आई लव यू’ जैसी फिल्म दी है जिसमें विनय आनंद और रानी चटर्जी की मुख्य भुमिका थी। फिलहाल गुलाम की शूटिंग जोरो शोरों से चल रही है और इस फिल्म को लेकर शंभू पांडे और निर्देशक एस. विजय सहित प्रस्तुतकर्ता मनोहनदास भी काफी उत्साह में है।

Tuesday 20 December 2011

Kaisan Piyawa Ke Charittar ba Wallpaper

रवि कश्यप को भिखारी ठाकुर सम्मान

कला व संस्कृति से सम्बन्ध रखनेवाले हर भोजपुरी भाषी भिखारी ठाकुर सम्मान एक सपना सरीखा ही है। और ऐसे ही कलाप्रेमी व भोजपुरी फिल्म निर्देशक रवि कश्यप का यह सपना साकार हुआ जब 18 दिसंबर को उन्हें भोजपुरी के शेक्सपियर माने जाने वाले भिखारी ठाकुर की याद में आयोजित सम्मान समारोह में भोजपुरी कला और संस्कृति में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह भिखारी ठाकुर के गाँव कुतुबपुर बिहटा, बिहार में संम्पन हुआ। रवि कश्यप की फिल्म 'बी. ए.पास बहुरिया' आज भी अपनी विषयवस्तु के लिए याद की जाती है। उनकी अगली रिलीज होनेवाली फिल्म है 'राजा जी' जिसमे मुख्य कलाकार हैं मनोज पाण्डेय एवं सुप्रेरणा सिंह। रवि अनूप जलोटा की एक अनाम फिल्म पर भी काम कर रहे हैं जिसकी पटकथा कम्प्लीट हो गई है। इसके आलावा रवि कश्यप की दो और फिल्मे है जिनमे से एक की शूटिंग जनवरी अंत में शुरू होगी।

भोजपुरी फिल्म जिगरा के लिए ऑडिशन

आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के कलाकारों के चयन हेतु कोई ख़ास प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती. निर्माता निर्देशकों से मिलने के बाद कलाकारों का चयन बिना किसी खानापूर्ति के हो जाता है , लेकिन आजकल भोजपुरी फिल्मो में भी कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है . दिल्ली स्थित फिल्म , विज्ञापन, अल्बम , लघु फिल्म व धारावाहिक निर्माण कंपनी ए.एम. इंटरटेनमेंट ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म जिगरा के लिए कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन लेने का फैसला किया है. ए.एम. इंटरटेनमेंट के ए.के.सिंह के अनुसार ऑडिशन से उन कलाकारों को फायदा होता है जिनके पास प्रतिभा तो होती है लेकिन उसे दिखाने का मौका नहीं मिलता है . ऑडिशन की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कलाकार फोन क्रमांक 09811776511 या AMEntertanment@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है .

Sunday 18 December 2011

छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में रहा निरहुआ व अभय सिन्हा का जलवा

वी॰आर॰ मल्टीमीडिया द्वारा आयोजित छठे भोजपुरी फिल्म अवाडर्स में भोजपुरी जूबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व सुप्रसिद्ध निर्माता अभय सिन्हा की फिल्मों का जलवा रहा। निरहुआ को ‘‘रणभूमी’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। वहीं अभय सिन्हा व टी॰पी॰ अग्रवाल निर्मित निरहुआ अभिनित ‘‘रणभूमी’’ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (निरहुआ), सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (अनिल अजिताभ), सर्वश्रेष्ठ छायांकन (दामोदर नायडू), सर्वश्रेष्ठ आईटम गर्ल (संभावना सेठ), सर्वश्रेष्ठ साउंड रिकार्डिस्ट, सवश्रेष्ठ महिला पाश्र्व गायिका (रीचा शर्मा), सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ पटकथा (अनिल अजिताभ) सहित नौ पुरस्कार मिले वहीं अभय सिन्हा द्वारा ही निर्मित निरहुआ ब्रदर्स अभिनित ‘‘आज के करण अर्जुन’’ को सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशक (आर॰पी॰ यादव) सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार महिला (निलीमा सिंह) का पुरस्कार दिया गया। निरहुआ अभिनित हरिश गुप्ता की फिल्म ‘‘दिल’’ को सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक (श्रवण-अवधेश), पुरूष सहायक कलाकार कुणाल सिंह, सर्वश्रेष्ठ खलनायक अवधेश मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ कामेडियन मनोज टाईगर, सर्वश्रेष्ठ कहानी (एम॰आई॰राज) सहित 5 पुरस्कार मिलें। साल की ब्लाक बस्टर फिल्म देवरा बड़ा सतावेला.. को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री रानी चटर्जी, सर्वश्रेष्ठ गीत (राजकुमार पाण्डेय श्याम देहाती), संगीतकार (मधुकर आनंद), डांस डायरेक्टर (कानू मुखर्जी) का पुरस्कार मिला। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार मिला।
सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता लहरिया लुट ए राजा जी के लिए मनोज पाण्डेय को मिला वहीं सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री (विभूती त्रिवेदी) एवं राष्ट्रीय अखण्डता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘‘नजरिया तोहसे लागी’’ को मिला। लाईफ टाईम एचिभमेंट पुरस्कार से विजय खरे को नवाजा गया वहीं भोजपुरी फिल्मों के प्रचार प्रसार में योगदान देने के लिए मशहुर प्रचारक स्व॰ प्रशात उज्जवल को विशेष पुरस्कार दिया गया। महुआ टी॰वी॰ के सी॰एम॰डी॰ पी॰के॰ तिवारी को भी विशेष पुरस्कार दिया गया। अवार्ड का संचालन राजीव निगम व अमर ज्योति ने किया। अवार्ड म अभिनेत्री संभावना सेठ, रानी चटर्जी, प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, पंकज केसरी व अभिनेत्री छवि पाण्डेय ने नृत्य प्रस्तुतियाँ दी। अवार्ड में मुख्य रूप से महुआ टी॰वी॰ के मालिक श्री पी॰के॰ तिवारी, चीफ इनकम टैक्स आर॰के॰ राय, गणेश आचार्य, चैतन चैहान, अजय सिन्हा, अभिनेता अनुपम श्याम, रजा मुराद व मुश्ताक खान उपस्थित रहें। लगातार पाँच वर्षों तक सर्वश्रेष्ठ नायक का पुरस्कार पाते रहे रवि किशन इस वर्ष शो में नहीं आये वहीं अन्य कोई बड़ा सितारा भी नहीं दिखा। इस अवार्ड में विनोद गुप्ता ने भोजपुरी फिल्म एण्ड टी॰वी॰ वेलफेयर एसोसिएशन खोलने की घोषण की।

‘‘आज के गौतम गोविंदा’’ का मुहूर्त सम्पन्न

इनफिनिटी इंटरटेनमेंट एवं आर.एन.सी. कंबाईन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘आज के गौतम गोविंदा’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों चार बंगला म्हाडा, अंधेरी (प.), मुंबई के अलका याज्ञनिक के रिकार्डिंग स्टूडियो ए.बी. साउण्ड में गाने की रिकार्डिंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बालीवुड इक्यूपमेंट के बाबू भाई, अजय दीक्षित, पंकज केसरी, रूबी सिंह, धरमेश मिश्रा, दीपक भाटिया, मुरली लालवानी, खुशी, नीरज राज, देव मल्होत्रा, अमृत पाल, बालेश्वर सिंह, अमरीश, शत्रुघ्न, समर्थ चतुर्वेदी, पब्लिसिटी डिजाईनर नरसू व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस फिल्म के निर्माता प्रतिमा डी. मिश्रा, नासिर हुसैन एवं दिनेश चोपड़ा, निर्देशक शाद, लेखक मंसूर पटेल व बृज मोहन, गीतकार प्यारेलाल ‘कवि’, संगीतकार पाल कानपुरी, कैमरामैन गौरंग शहा तथा फिल्म के प्रस्तुतकर्ता राज चोपड़ा और शंकर बंसल हैं । फिल्म की कहानी के बारे में निर्देशक शाद ने बताया कि ‘आज के गौतम गोविंदा’ दो युवकों की कहानी है। गौतम का किरदार गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलता है और न्याय के पक्ष में रहता है, जबकि गोविंदा का किरदार कृष्ण की तरह नटखट है।
News by:- Uday Bhagat

Friday 16 December 2011

युवा दिलों की कशमकश "राजा को रानी

फिसलते अरमानो को मुट्ठी में बंद कर लेने की जिद्द आज के युवा दिलों में करवट लेने लगी है। जाहिर है कशमकश के हालात तो पैदा होंगे ही। युवा दिलों के इसी कशमकश को निर्माता - निर्देशक स्वप्नदीप ने अपनी फिल्म "राजा को रानी से प्यार हो गईल" में पेश किया है । टॉकी फ्रेम्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म में युवा वर्ग की बदलती मन: स्थिति और हालत से विद्रोह करने की उनकी प्रवृत्ति को कहानी के केंद्र में रखा गया है । फिल्म गावं के खेत-खलहान, कूल- किनारों और कछारों से गुजरते हुए शहरवालों की भी नब्ज़ टटोलती है। स्वप्नदीप ने गाँव - शहर के बीच के सोच के अंतर को अपने किरदारों में पिरोया है। प्रवेशलाल यादव ,शुभी शर्मा और मेघा घोष स्टारर इस ट्रेंगल लवस्टोरी में मनोरंजन के सारे फ़ॉर्मूले मौजूद जरूर हैं, लेकिन इससे निर्देशक का उद्देश्य सिर्फ कहानी के सन्देश को सुपाच्य बनाना है। फिल्म विधा की गहराई को बखूबी समझने वाले स्वप्नदीप भोजपुरी दर्शकों के मिजाज़ को पहचानते हैं। यही वजह है कि उन्होने हलके -फुल्के अंदाज़ में एक बड़ी सोच को पेश करने का तरीका अपनाया है। यह फिल्म अगले महीने जनवरी में दर्शकों के सामने होगी।

पवन सिंह "डकैत" बने

भोजपुरी फिल्म नायक पवन सिंह अब डकैत की भूमिका में नजर आएंगे। पवन मिथिला टाकिज के बैनर तले बन रही "डकैत" में डकैत के क्रेन्द्रीय भूमिका में होंगे। निर्माता मनोज कुमार चौधरी के इस फिल्म में पवन सिंह के साथ मोनालिसा, चाँदनी चोपड़ा व प्रतिभा पाण्डेय जलवे बिखेरेंगी। फिल्म के लेखन-निर्देशन की कमान संभाली हैं रविभूषण ने। फिल्म में पवन सिंह ढ़ाढ़ी व मुछो के साथ एकदम नये लुक में आएंगे। फिल्म की पूरी शुटिंग पिछले दिनों बड़ौदा के विभिन्न लोकेशनों पर कर की गई। फिल्म में मनीष चतुर्वेदी, लोक गायक आनंद मोहन, संजय वर्मा, आफरीन खान, विजया, दीपक भाटिया, गौरीशंकर अनिल यादव व सोम भूषण की अन्य प्रमुख भूमिकाएं है। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन रियाज सुल्तान व प्रचारक प्रशांत-निशांत है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुम्बई में जोर-शोर से जारी है।
News by:- bhojpuriya cinema

दिलीप कुमार को समर्पित भोजपुरी फिल्म साला मैं तो साहब बन गया

बरसो पहले दिलीप कुमार पर एक गाना फिल्माया गया था साला मैं तो साहब बन गया जिसे गाया था किशोर कुमार ने . आज भी यह गाना उतना ही लोकप्रिय है . पिछले दिनों दिलीप कुमार के जन्मदिन के मौके पर इसी गाने की याद को ताजा करने के लिए एक भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त किया गया , जिसका नाम है साला मैं तो साहब बन गया. एमकेजी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में नायक की भूमिका में हैं सुपर स्टार पवन सिंह और नायिका हैं मोनालिसा. मुहूर्त के अवसर पर मधुकर आनंद द्वारा कम्पोज व फणीन्द्र राव द्वारा लिखे गए गाने की रिकोर्डिंग भी की गयी जिसे गाया खुद पवन सिंह ने. मुकेश कुमार व अजय सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हैं मुकेश के.देव . उन्होंने बताया की इस गाने पर अपनी नयी फिल्म का नाम रखने का मकसद ही दिलीप कुमार साहब को इज्जत देना है , उन्होंने कहा की उन्होंने अपनी फिल्म दिलीप कुमार को समर्पित कर दी है क्योंकि उन जैसे महान कलाकार बार बार धरती पर नहीं आते और ये हमारा सौभाग्य है की दिलीप कुमार के जन्मदिन पर उनकी फिल्म का शुभारम्भ किया गया.
News by"= Uday Bhagat

Wednesday 14 December 2011

पाखी हेगड़े ने किया भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स का बहिष्कार

भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के आयोजकों का सर दर्द कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां यह आयोजन पहले ही काफी लेट हो चुका है, वही आज, इसके आयोजन के दिन मशहूर भोजपुरी फिल्म नायिका पाखी हेगड़े ने इस समारोह का का बहिष्कार कर दिया। दिलचस्प बात यह भी है कि इस आयोजन में पाखी हेगड़े को दिनेश लाल यादव के साथ परफार्म भी करना था और इसीलिए वह मैंगलोर से एक फिल्म कि शूटिंग छोड़कर इस आयोजन के लिए मुंबई आई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के आयोजकों ने पाखी हेगड़े के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जिससे पाखी झल्लाकर आयोजन बीच में ही छोड़कर चलती बनी।

एक चतुर नार, करके सिंगार..

सोलह सिंगरों से लैस सर पर मटकी उठाये इस चतुर नार को देख चौंक गए क्या ? नार बने ये नर हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के असली सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, जो दीपक सावंत और अभिषेक चड्ढ़ा की फिल्म ‘गंगादेवी’ में अपने हुस्न के जलवे दिखाते नज़र आयेंगे. नर होकर नारी का स्वांग भरना भोजपुरी सिनेमा के लिए भले ही नयी बात हो, लेकिन बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान और गोविंदा तक ये कारनामे कर चुके हैं. अब दिनेशलाल यादव भी इन सितारों की फहरिस्त में शामिल हो चुके हैं. ‘गंगादेवी’ दिनेशलाल यादव और पाखी हेगड़े की कामयाब जोड़ी को बिल्कुल नए अंदाज़ में दर्शकों से रु-ब-रु करवाएगी. फिल्म में दिनेश जहाँ एक दबंग किस्म के शख्स के रोल में हैं, वहीं पाखी हेगड़े अपनी इमेज से अलग भारतीय नारी के संस्कारों का प्रतिनिधित्व करती नज़र आएँगी. नारी शक्ति की महिमा मंडित करनेवाली ये फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नयी परम्परा का आगाज़ करेगी इसमें कोई शक नहीं.

अंजना के प्यार में लावारिस बने पवन

भोजपुरी फिल्मो की हॉट अदाकारा अंजना सिंह का जादू इन दिनों भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह पर इस कदर चढ़ा है की वो लावारिस बन चुके हैं , आप सोच रहे होंगे की प्यार में कोई कैसे लावारिस बन सकता है तो आपको बता दूं की ट्रक ड्राइवर की हिट जोड़ी अब नज़र आने वाली है भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े बैनर याशी फिल्म्स की अगली फिल्म लावारिस में , जिसका निर्देशन कर रहे हैं देव पाण्डेय . इस फिल्म में दोनों सिंह अर्थात पवन और अंजना का जबरदस्त रोमांस दर्शको को देखने को मिलेगा. बकौल अंजना पवन सिंह के साथ उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शको को बहुत पसंद आएगी . रवि किशन के साथ अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात करने वाली अंजना ने मात्र आठ महीने में ही अग्रीम पंगति की अभिनेत्रियो में खुद को शुमार कर लिया है .भोजपुरी के दो बड़े दिग्गज रवि किशन और पवन सिंह के बाद अंजना अब जल्द नज़र आयेंगी भोजपुरिया किंग दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी में जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जगदीश शर्मा . बहरहाल अंजना सिंह के जलवा इनदिनों भोजपुरी फिल्म जगत पर सर चढ़ कर बोल रहा है
News By:- Uday Bhagat 

रवि किशन की ‘कसम तिरंगा के’ की शुटिंग फरवरी से

गौरी शंकर आर्ट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी देश भक्ति फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ के लिए मुख्य नायक रवि किशन को निर्मात्री डा.रंजु सिन्हा ने पिछले दिनों अनुबंधित किया, जिसकी शूटिंग फरवरी में की जाएगी। फिल्म में कुल नौ गाने है जिसे विनोद राठौर, मोहन राठौर, उदित नारायण, दीपा नारायण, कल्पना, इंदू सोनाली, सुमित बाबा एवं बॉबी दता के स्वरों में संगीतकार अमर श्लोक के संगीत पर रिकार्ड किया गया है। फिल्म के निर्मात्री डा.रंजु सिन्हा ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह देश भक्ति पर आधारित है एवं देश में हो रहे आतंकी बरदातों को अंजाम देने वाले आंतकी संगठन का पर्दाफाश करती है। फिल्म के गाने की शूटिंग विदेशों में की जाएगी। ‘कसम तिरंगा के’ का निर्देशन राजेश सोनी करेंगे। निर्माता, लेखक एवं गीत डा. रन्जु सिन्हा, निर्देशक राजेश सोनी। मुख्य कलाकार रवि किशन, सुदीप पाण्डेय, मनोज टाईगर, गिरीष शर्मा इत्यादि हैं।
News by:- bhojpuriya cinema

Monday 12 December 2011

Raja Ke Rani Se Pyaar Ho Gaeel First look


नीरज राज पॉडेल की आने वाली फिल्म " खून पसीना " का लुक

अपनी अभिनय की शुरूवात भोजपुरी फिल्म " दिलजले " " लड़ाई ल अंखिया ये लॉडा राजा" और "बारूद " से करने वाले "नीरज राज पॉडेल" जल्द ही एक क़ैदी के रूप मे निर्देशक रमाकांत प्रसाद की फिल्म " खून पसीना " स्टारर- दिनेश लाल , पवन सिंग के साथ दिखने वाले है ! ये फिल्म पहले से ही काफ़ी चर्चा मे है!
कुछ दसक पहले हिन्दी सिनिमा मे " अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना स्टारर " खून पसीना" आई थी जो की बहूत प्रसिद्ध हुई और आज भी लोग उस फिल्म को बहूत चाव से देखते है! ये फिल्म भी ठीक वैसे ही भोजपुरी सिनिमा मे एक छाप छोड़ने वाली है जैसे हिन्दी सिनिमा की फिल्म ने छाप छोड़ा था!


khele khel me pyar ho gail muhurat


Sunday 11 December 2011

काम न आया हाट नीतू का जलवा, 'देसवा' को नहीं मिले दर्शक

पटना. गरम मसाला की हॉट अदाकारा नीतू चंद्रा की हॉट अदाएं उनके भाई की फिल्म ‘देसवा’ के काम नहीं आ सकी। शुक्रवार को पटना समेत राज्य के 17 सिनेमा घरों में फिल्म रिलीज हुई। कारोबार के दृष्टिकोण से फिल्म छोटे बजट वाली भोजपुरी फिल्मों को भी नहीं पछाड़ सकी। पहले तो देसवा को खरीदार नहीं मिलने की बात चली।

रिलीज होने के बाद फिल्म को दर्शकों का इंतजार रहा। रिलीज के पहले दिन पटना के किसी सिनेमा हॉल ने देसवा को नहीं खरीदा। नीतू चंद्रा ने अपने भाई नीतीन चंद्रा की फिल्म को शर्तो के आधार पर सिने पोलिश में लगवाया। दर्शकों को आकर्षित करने के लिए नीतू ने फिल्म में ‘सइंया मिले लड़कइयां ..’ गाने पर आइटम सॉन्ग किया था।

बिहार में वर्ष 2003 की सत्ता और 2009 की व्यवस्था परिवर्तन को दिखाया गया है। इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी देखा था। फिल्म के निर्देशक नीतीन चंद्रा ने कहा कि बिहारियों की संवेदनहीनता ही है कि हॉल खाली है। फिल्म किसी और भाषा में बनती तो नजारा कुछ और होता।

सिने पोलिश ने रखी नीतू के सामने शर्त

देसवा फिल्म चलाने के लिए सिने पोलिश के संचालकों ने बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा और निर्देशक नितिन चंद्रा के सामने शर्त रखी की वे फिल्म को सिर्फ दो शो में चलाएंगे। पहला शो सुबह 9:15 में चलेगा और दूसरा शो रात के 8 बजे। अगर फिल्म का प्रदर्शन ठीक रहा तो अन्य शो में स्थान दिया जाएगा।

पहले शो में मात्र 6 दर्शक

सिने पोलिश में देसवा का पहला शो सुबह 9:15 में चला तो दर्शक मात्र 6 ही पहुंचे। 191 सीटों वाला हॉल पूरी तरह से खाली रहा। सिने पोलिश के मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि शनिवार को यह फिल्म शाम 05:05 तथा 7:45 में चलेगी। इसके लिए 200 सीटों की बुकिंग हो चुकी है।

'भोजपुरी फिल्मों से जुड़े लोगों ने रची साजिश'

देसवा के निर्देशक नीतीन चंद्रा ने कहा कि फिल्म को श्रीलंका, कोरिया, थाईलैंड में पसंद किया जा रहा है पर बिहार में अपनी भाषा की फिल्म को तवज्जो नहीं मिली। उन्होंने कहा भोजपुरी फिल्मों से जुड़े कुछ लोगों ने इस भाषा को कॉल गर्ल बना दिया है तथा उसकी कमाई खा रहे हैं। उन्हीं लोगों ने साजिश रची और देसवा के बारे में कई अफवाहें फैलाईं। सिने पोलिश के मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि शनिवार को यह फिल्म शाम 05:05 तथा 7:45 में चलेगी। इसके लिए 200 सीटों की बुकिंग हो चुकी है।

Friday 9 December 2011

Tuesday 6 December 2011

मेगा फ़ाइनल होस्ट करेंगे रवि किशन

नाच नचैया धूम मचैया का फ़ाइनल ११ दिसंबर को
रवि किशन महुआ टीवी के चर्चित शो नाच नचैया धूम मचैया के मेगा फ़ाइनल को होस्ट करेंगे . व्यस्तता के कारण आखिरी तीन एपिसोड से दूर रहे रवि किशन की जगह मनोज तिवारी सेलिब्रेटी होस्ट की भूमिका में थे अब मेगा फ़ाइनल में वो गणेश आचार्य, सुधा चंद्रन और कानू मुखर्जी के साथ जज की भूमिका में नज़र आयेंगे. ११ दिसंबर को होने वाले मेगा फ़ाइनल में रवि किशन ना सिर्फ होस्ट की भूमिका में दिख्नेगे बल्कि वो परफोर्म भी करते नज़र आयेंगे . उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्मो की दस अभिनेत्रियो ने बिहार उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरो से अपने डांस पार्टनर का चुनाव किया था . मेगा फ़ाइनल में भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अदाकारा रिंकू घोष, अनारा गुप्ता और सीमा सिंह के बीच मुकावला होना है
News By:- Uday Bhagat

गुंडाराज को खुली चुनौती है "राजा जी "

डाइरेक्टर रवि एच कश्यप की अगली पेशकश "राजा जी "ऊपरी तौर पर तो एक फोर्मूलाबद्ध मसाला भोजपुरी फिल्म ही नज़र आती है लेकिन इसमें गुंडाराज के खिलाफ आम आदमी के आक्रोश को बड़े ही स्टायलिश तरीके से पेश करने की कोशिश की गयी है ..राजा जी" मनोज पाण्डेय और सुप्रेर्ना सिंह जैसे लोकप्रिय सितारों से सजी एक एक्शन पैक्ड फिल्म है जिसे डाइरेक्टर रवि कश्यप ने भोजपुरिया कलेवर में पेश जरूर किया है लेकिन इसका फ्लेवर आम भोजपुरी फिल्मों की तरह कसैला नहीं है ..फिल्म में मनोज पाण्डेय द्वारा किये गए  हैरत अंगेज़ स्टंट आपको भोज वूड के बदलते मिजाज़ से भी रु-ब-रू करवाएंगे ..रोमांस हो या एक्शन या फिर कुछ और भोजपुरी फिल्मे लकीर के फ़कीर वाले स्टायल से शुरू हो कर एक बेहूदा किस्म के क्लाइमैक्स पर पहुँच कर दम तोड़ देती है ..लेकिन रवि कश्यप की मानें तो राजा जी एक्शन ज़ोन में आपको एक नयी ताजगी का एहसास करवायेगी ..फिल्म के  हर पहलू को एक नए नज़रिए से पेश करने की कोशिश की गयी है ..यूथ आइकॉन मनोज पाण्डेय और युवा दिलों की धड़कन सुप्रेरना सिंह की रोमांटिक और पोपुलर जोड़ी इस फिल्म का एक और प्लस पॉइंट है ..ये जोड़ी पहले भी कई फिल्मों में अपना जौहर दिखा चुकी है ..रवि कश्यप का दमदार डाइरेक्शन और तकनीक को लेकर उनकी गहरी समझ फिल्म को एक नयी ऊंचाई बख्शेगी ..इसमें कोई शक नहीं ..रवि कश्यप के राजा जी उर्फ़ राजा मिश्रा पोलिस इन्स्पेक्टर होते हुए भी ना तो ज़ंजीर के विजय खन्ना हैं और ना ही सिंघम के बाजीराव सिंघम ..बल्कि राजा मिश्रा ख़ास ठेठ शैली के पुलिसिया हैं जिनका गुनाह और उसके खात्मे को लेकर अपना नजरिया है ..वो जैसे को तैसा वाली शैली में विश्वास रखते हैं ..एक गुंडे के कई माई-बाप हो सकते हैं लेकिन हर  गुंडों  का बस एक ही बाप है -राजा मिश्रा .तो भला कौन होगा जो इस जांबाज़ के कारनामों को देखना नहीं चाहेगा ..बस कीजिये थोड़ा इंतज़ार ..इंतज़ार की ये घड़ी ज्यादा लम्बी नहीं है
News by:- space creative media

"गंगादेवी" एक ट्रेंड सेटर फिल्म साबित होगी - अभिषेक चड्ढ़ा

भोजपुरी फिल्मों का माहौल और मिजाज़ थोड़ा अलग है... यहाँ लीक से हटाते ही दर्शकों का हाजमा बिगड़ने लगता है... ऐसे में अगर कोई लीक तोड़ने की जिद्द पर कामयाबी से अड़ा रहे, उनकी कोशिश दाद के काबिल है... अभिषेक चड्ढ़ा ऐसे ही निर्देशक हैं, जो अपनी हर फिल्मों में प्रयोग की तरजीह देते हैं... उनकी पिछली फ़िल्में 'गंगा', 'गंगोत्री', 'वाह! जीजाजी' औरअब 'गंगादेवी' इस बात का एक और सबूत पेश करेगी... उन्होंने गंगादेवी में कथानक के स्तर पर भी एक नया प्रयोग किया... फिल्म में शिवपुर के जिस महिला सरपंच गंगादेवी की कहानी को उन्होंने आधार बनाया हो, वो अपने स्तर ही एक साहसिक कदम है.... पहली बार उन्होंने बैडमैन यानि गुलशन ग्रोवर और जया बच्चन को भोजपुरी दर्शकों से रु-ब-रु कराने का भी बीड़ा उठाया... बतौर निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा की खासियत ये है कि वो उन चीजों से छेड़-छाड़ नहीं करते, जो भोजपुरी फिल्मों की आत्मा है... लेकिन एक तयशुदा दायरे में होने के बावजूद उनकी फ़िल्में लकीर का फकीर नज़र नहीं आती.. बहरहाल, गंगादेवी में इस बार उन्होंने दिनेशलाल यादव (निरहुआ), पाखी हेगड़े, गिरीश शर्मा, अवधेश मिश्रा और गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े सितारों का मजमा लगाया है... इनके अलावा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन इस फिल्म के खास आकर्षण होंगे.. अभिषेक चड्ढ़ा ने गंगादेवी में हर कलाकार को परम्परागत इमेज से बाहर निकालकर एक नया प्रयोग करने की कोशिश की है... इस एक्सपेरीमेंट में वो कितना कामयाब होते हैं ये तो वक्त ही बताएगा.