Tuesday, 13 March 2012

राजनीति की कोख से उपजे अपराधों की पड़ताल करेगी नसीब'.

डायरेक्टर रवि कश्यप अपनी फिल्मों में हमेशा समाज से जुड़ें मुद्दों को बड़ी गहराई और संवेदनशीलता से अपनी फिल्मों में पेश करते रहे हैं.. उन्होंने अपनी अगली फिल्म \'नसीब\' में बेरोजगार युवकों की हताशा को राजनेताओं द्वारा अपने हित साधने जैसे मुद्दों को उठाने की तैयारी की है.. ज़माने की दौर में पीछे छूट रहे युवकों को सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर उन्हें अपराध की अंधी गलियों में धकेल देते हैं.. सपनों के पीछे भागता सीधा-सादा युवक सभ्य समाज के लिए एक दिन नासूर बन जाता है.. यही है रवि कश्यप की फिल्म \'नसीब\' का \'फलसफा\'.. जिसे पर्दे पर पेश करेंगे युवा दिलों की धड़कन अभिनेता मनोज पाण्डेय... स्टेफर्ड्स प्रोडक्शन नेटवर्क (एस.पी.एन.) के बैनर तले बन रही प्रोड्यूसर सेविओ फर्नांडिस और अनीता कश्यप की इस फिल्म में मनोज पाण्डेय के अलावा स्मृति सिन्हा, ख़ुशी गुप्ता, बाल गोविन्द बंजारा और रामसुजान सिंह की अहम् भूमिका है.. डायरेक्टर रवि कश्यप रोचक अंदाज़ में अपनी बात कहने में माहिर माने जाते हैं... \'नसीब\' में हालात से उपजे युवकों की मानसिकता को फ़िल्मी जामा पहनाते हुए वे पूरी फिल्म का उद्देश्य किस तरह दर्शकों के लिए ग्राह्य बनाते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा..

No comments:

Post a Comment