उत्तर प्रदेश और बिहार के असली रंगबाज हैदार काजमी ने एक बार फिर अपनी रंगबाजी दिखाई है। हैदर काजमी ने अपनी फिल्म ‘कालिया’ की शूटिंग नक्सलाईट बेल्ट माने जाने वाले बिहार के जहानाबाद में की। जहानाबाद में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग हुई। इस दौरान हैदर काजमी ने रंगबाजी का एक और परिचय दिया कि उन्होंने शूटिंग के दौरान कोई विशेष सुरक्षा तक नहीं लिया और 30 दिन तक जहानाबाद में डेढ़ सौ लोगों की यूनिट के साथ बिना किसी डर भय के शूटिंग की और फिल्म की पूरी शूटिंग जहानाबाद में ख़त्म करने के बाद हैदर काजमी फिल्म ‘कालिया’ की पूरी यूनिट के साथ वापस आ गये। इस फिल्म ‘कालिया’ का लेखन और निर्देशन कर रहे हैं जाने माने निर्देशक शिवराम यादव। शिवराम यादव और हैदर काजमी की टीम ने इसके पहले अंडरवल्र्ड पर बनी सुपर डुपर हिट फिल्म ‘पथ’ और बिहार की रंगबाजी पर फिल्म ‘रंगबाज’ दर्शकों को दी थी। जबरदस्त एक्शन से भरी फिल्म ‘कालिया’ में हैदर काजमी की नायिका है अक्षरा सिंह। फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं शिवराम यादव, जिनकी पिछली फिल्म ‘रंगबाज’ ने सफलता का नया रिकार्ड बनाया था। ‘कालिया’ में मुख्य खलनायक हैं अनिल यादव साथ में बालेश्वर सिंह। ‘कालिया’ की कहानी खुद शिवराम यादव ने ही लिखी है। इस फिल्म ‘कालिया’ का निर्माण ‘रंगबाज’ जैसी हिट फिल्म देने वाली कंपनी एस.सी. डिजिटल प्रा. लि. द्वारा किया गया है। ‘कालिया’ के कलाकार हैं हैदर काज़मी, अक्षरा सिंह, सी.पी. भट्ट, राकेश यादव, सुमित बनर्जी, पूजा यादव, कृष्ण मुरारी, शैलेश सिंह राणा, सुषमा सिन्हा, निलोफर, राम मिश्रा, अलीशा, विपिन सिंह और बालेश्वर ंिसंह तथा अनिल यादव। फिल्म ‘कालिया’ का संवाद मनोज पांडे ने लिखा है। ‘कालिया’ में जबरदस्त एक्शन है जिसे रियाज सुल्तान ने काफी बखूबी से अंजाम दिलवाया है। एक से बढ़कर एक गीत इस फिल्म में देखने को मिलेंगे जिसे लिखा है अरविंद तिवारी ने तथा संगीत से सजाया है एग्नेश ने। फिल्म ‘कालिया’ को कैमरे में खूबसूरती से क़ैद किया है मनीष के. जैन ने। ‘कालिया’ के को-प्रोड्यूसर हैं मुशर्रफ अहमद जबकि एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं ए.एच. काजमी। फिल्म ‘कालिया’ को ध्वनिबद्ध किया है सलीम खान ने। कला निर्देशक हैं आशीष कोलटे। फिल्म ‘कालिया’ के प्रचारक हैं शशिकांत, रंजन और अरुण की प्रचार कंपनी ब्रेकिंग मैक्स मीडिया। बिहार के अपराध जगत पर बन रही इस फिल्म ‘कालिया’ को लेकर हैदर काजमी और निर्देशक शिवराम यादव पूरे उत्साह में हैं। यह फिल्म ‘कालिया’ जल्द प्रदर्शित होगी।
Hello , haidar bhaiya (आपका फिल्म जरूर हिट सुपरहिट होई।) हमारा नाम कौशिक कुमार है। हम भी पाली काको के निबासी है। लेकिन हम जहानाबाद पढते है और वही रहते है।)I am a student for isc.
ReplyDelete