Saturday 31 March 2012

Jhasi ki Rani laxmibai Review

THE STORY
The film is based on one of the fiercest freedom fightors Maharani Laxmibai. She is married to the aged King Gangadhar rao ( Milind Gunaji). At the age of 16, she delivers a child which dies after 11 months. Then they adopt a boy whose name is Damodar rao. She became a widow at the age of 19. She goes against the Britishers and fights with them till she dies on the battlefield.

CRITICAL ANALYSIS
The subject of such films needs a lavish budget but Rajesh Mittal has cleverly made it with a shoe-string budget like all his films are and he has managed to make it a fairly gripping action and an emotional film with patriotic spirits.The film gives a true documentation alongwith some entertainment like Horse riding and sword fighting scenes.


TRADE ANALYSIS
The role of Rani laxmibai is played by a newcomer Vandana Sen Kashish and she is excellent. Milind Gunaji also is effective .Surendra Pal as the Rajguru is good. Kiran Kumar proves his worth in a song.Prakash sagar,Pappu Polyester,Rishabh Raj, Mala Devika Singh,Kavita Singh,Rani Shetty,Sanjay Verma,Bharat Kapoor,Arun Mathur,Master Amaan,Anil Dhawan,rakesh pandey and Mohan Joshi are fair. Musicxally, there are too many songs . Two songs Ishq Hai Jawan' and 'Rakh Le Laaj Tu Mera Devaa' are the pick of the lot. The item number does not have a proper situation. The title song is too long ( 12 minutes) which can be trimmed. Production and technical values are so so. Editing is loose. Publicity is poor.

At the box-office, JHANSI KI RANI LAXMIBAI does not have the merits to bring the paying audiences to the cinema halls and also the cast does not boast of big names to make it worthy of a viewing. Tax-exemption can help the film to get some shares from the smaller single screen cinemas in the interiors.

चार फिल्में लौंच ग्रीन चिल्ली की

भोजपुरी इन्दुस्ट्री के सबसे नंबर एक चर्चित वित्तरक निर्माता परदीप सिंह ने एक साथ चार भोजपुरी फिल्म बनिने की घोसणा के है ! ग्रीन चिली की पहली फिल्म खून भरी माग के लिए निर्दशक सुशिल उपाध्याय को अनुबंधित किया है ! प्रोडक्सन न. तीन के लिए निर्दशक सलाम शेख एब दिनेश लाल यादव निरूहा को अनुबंधित किया गया, प्रोडक्सन न.४ के लिए देबरा बड़ा सतावेला के सवी कलाकार तकनिशीयान को रीपीट किया जाईएगा एब प्रोडक्सन न. ५ यानि बदबा बड़ा सतावेला के निर्दशक हरीश जयसवाल को अनुबंधित किया गया है ! इस फिल्म में कुल ११ अभिनेत्री अभिनय करगे ! सारी फिल्मो की कहानी लिखी जा रही है सीर्घा ही शूट भी किया जायगा ! आप को बता दे की अभी हाला में रिलीज़ फिल्मो में परदीप सिंह जान तेरे नामे, कजरा मोहबत वाला है ! यह सब जानकारी परदीप सिंह के नीजी पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला ने एक प्रेस विगिवती क माधाम से दी है !

गर्दा उड़ा देब की शूटिंग किया संभावना सेठ ने

रंग दर्शनी बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म " गर्दा उड़ा देब " की शूटिंग का अंतिम शेडयुल प्रसिद्द आईटम गर्ल संभावना सेठ के ऊपर फिल्माए गए गीत से पूरा किया गया.
निर्माता- सुखजीत सिंह "धामी" के अनुसार इस फिल्म को बेहतरीन बनाने का सफल प्रयास किया गया है, और संभावना सेठ का नृत्य कमाल का है दर्शक को संभावना सेठ ठुमका बहुत पसंद आएगा. मैंने भोजपुरी सिनेमा को एक अच्छी व स्वस्थ मनोरंजन पूर्ण फिल्म दिखाने की कोशिश की है.उम्मीद है कि दर्शको का प्यार व आशिर्वाद जरूर मिलेगा. फिल्म के सह निर्माआता हैं- आर० के० श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव व पियूष नवानी हैं.
बतौर निर्देशक- रजनीश झांजी-" मैंने फिल्म साफ-सुथरी एवं दर्शको के मनोरंजन के लिए बनायीं है. जिसमें हीरो शशीमोहन सिंह ने उम्दा अभिनय किया है, उनका अभिनय काबिले तारीफ़ है.' फिल्म के संगीतकार - सुनील सोनी एवं पार्श्व संगीतकार- छोटे बाबा हैं. गीतकार - राजेश मिश्र,संतोष झांजी व के० डी० सिंह , कैमरा- दीपक बावनकर, कला- कालिंगा, मारधाड़- शैलेन्द्र मास्टर, नृत्य- निशांत उपाध्याय व दिलीप वैश्य का है.
मुख्य कलाकार हैं- शशीमोहन सिंह, बबली, रितु पाण्डेय, प्रदीप कौशिक, पूरण किरी, बाली कुर्रे, पुष्पेन्द्र सिंह, मिनी झांजी, लक्षित, हर्षुल,हेम लाल एवं बालेश्वर सिंह हैं.

Thursday 29 March 2012

PHOOL BANAL ANGAAR Wallpaper

मिस कोलकाता मोहिनी घोष

भोजपुरी फिल्मो की बढती लोकप्रियता ने हर प्रदेश की खुबसूरत बालाओं को अपनी ओर आकर्षित किया है और उन्होंने भोजपुरिया दर्शको का बखूबी दिल भी जीता है . पाखी हेगड़े, मोनालिसा जैसी खुबसूरत और अभिनय की हर कला में पारंगत उन बालाओं में अब एक नाम और जुड़ गया है मिस कोलकाता मोहिनी घोष का , जो जल्द ही भोजपुरिया दर्शको के सामने होंगी निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म प्रेम विद्रोही व विजय तिलक से. बचपन से ही नृत्य की शौक़ीन रही मोहिनी बतौर बाल कलाकार मात्र ५ साल की उम्र में ही बंगला फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया . मिस कोलकाता का खिताब जीतने के बाद बंगला धारावाहिकों और कई फिल्मो में भी उन्होंने अपना हूनर दिखाया. भोजपुरी फिल्मो में अपने आगमन का श्रेय वो देती हैं भोजपुरी की लोकगायिका व कोलकाता में भोजपुरी के प्रचार प्रसार में जुटी ममता पाण्डेय को. उनके मार्गदर्शन में ही उन्होंने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म विजय तिलक में काम किया . उनके अभिनय से प्रभावित होकर फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा और प्रेम विद्रोही के निर्माता अंजनी उपाध्याय ने उन्हें अपनी अगली फिल्म प्रेम विद्रोही में भी काम करने का प्रस्ताव रखा. इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हो रही है. फिलहाल कोलकाता में निर्देशन का कोर्स कर रही मोहिनी घोष का इरादा परदे के आगे और परदे के पीछे अपना हूनर दिखाना है. फर्राटे से भोजपुरी बोलने वाली मोहिनी काया वाली मोहिनी इन दोनों फिल्मो के बाद जल्द ही एक और बड़ी भोजपुरी फिल्मो में दिखेंगी

Tuesday 27 March 2012

सीमा सिंह को मिला भोजपुरिया हेलन सम्मान

भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह को भोजपुरिया हेलन सम्मान से नवाजा गया है। डांसिंग क्वीन सीमा सिंह को यह सम्मान देश की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित 6वें विश्व भोजपुरी सम्मलेन में दिया गया। नयी दिल्ली के द्वारिका में आयोजित इस 6वें विश्व भोजपुरी सम्मलेन में जैसे ही सीमा सिंह को ‘भोजपुरिया हेलन’ सम्मान के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। सम्मेलन में आयोजित देश विदेश से आये अतिथियों ने तालियां बजाकर सीमा सिंह का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत की तमाम बड़ी हस्तियां कुनाल सिंह, रिंकू घोष, रानी चटर्जी, निर्देशक असलम शेख, निर्माता निर्देशक राजकुमार पांडे, आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज भावुक तथा अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने किया। इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा से संबंधित मनोज भावुक द्वारा निर्मित 50 साल के भोजपुरी सिनेमा के सफर पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गयी। गौरतलब हो कि सीमा को इसके पहले भी डांसिंग क्वीन सीमा सिंह को ‘नाच नचइया धूम मचइया’ के लिए सम्मान दिया जा चुका है। सीमा सिंह को भोजपुरिया हेलन का सम्मान मिलने पर भोजपुरी सिनेमा जगत ने सीमा सिंह को बधाई दी है।

रवि किशन की आँखों का जादू

भोजपुरिया सिनेमा में अपने सहयोगी कलाकारों में टाइगर के नाम से मशहूर रवि किशन की आँखे परदे पर बोलती है , गजब की अभिनय क्षमता रखने वाले रवि किशन को जब भी मौका मिला है उन्होंने बता दिया है की उनमे कितना दम ख़म है . इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म एजेंट विनोद में रवि किशन अतिथि भूमिका में दिखे . बरसो पहले एक साथ काम कर चुके सैफ अली खान को अपनी इस फिल्म में एक ऐसे कलाकार को अतिथि भूमिका के लिए आमंत्रित करना था जो अपनी आँखों से अपनी सारी बात कह सकते हैं. चूँकि सैफ अली खान की यह होम प्रोडक्शन की फिल्म थी अगर वो चाहते तो हिंदी फिल्मो के किसी भी सुपर स्टार को इस भूमिका के लिए राजी कर सकते थे लेकिन उन्होंने पुरानी दोस्ती और रवि किशन की बोलती आँखों के कारण उन्हें इस भूमिका के लिए चुना . सैफ अली खान ने अपनी इस फिल्म एजेंट विनोद की शुरुवात ही रवि किशन की आँखों से की . रवि किशन ने भी अपनी अतिथि भूमिका को बखूबी अंजाम दिया है और यही वजह है की उनकी केमियो ( अतिथि भूमिका ) की भी फिल्म समीक्षकों ने सराहना की है. रवि किशन इस फिल्म में एजेंट राजन की भूमिका में हैं और शुरुवात के दस मिनट में वो अकेले स्क्रीन शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. बकौल रवि किशन - उन्होंने हमेशा भूमिका को देखा है , रोल की लम्बाई को नहीं . अगर कलाकार की भूमिका अच्छी हो तो एकाध दृश्य भी यादगार बन जाती है. बहरहाल, रवि किशन की बोलती आँखों का जादू हिंदी फिल्मो में जम कर चल रहा है.

"गुलाम" की गिरफ्त में पायल सेठ

अभिनेत्री पायल सेठ के कारनामें अजीबो -गरीब हैं. कभी "जंजीर" में जकड़ जाती हैं तो कभी किसी को "क ख ग" पढ़ने लगती हैं और अब खुद ही "गुलाम" के शिकंजे में कैद हो गयी है. जी हाँ, खबर पूरी तरह से फ़िल्मी है. पायल सेठ लगातार एक के बाद एक कई फिल्मों की शूटिंग करती जा रहीं हैं.
पायल सेठ ने विराज भट्ट, मोनालिसा, व प्रमोद तिवारी अभिनीत फिल्म - " जंजीर" की शूटिंग ख़त्म करने के तुरंत बाद "इ इस्क्वायर" के बैनर व निर्माता- विशाल तिवारी की फिल्म - "क ख ग" में विराज भट्ट के साथ शूटिंग समाप्त कर लिया है. और अब निर्माता "शम्भू पाण्डेय" की फिल्म - "गुलाम" में नायक- "शमीम खान " के साथ शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा उडीसा की "उड़िया भाषा" की भी एक फिल्म की शूटिंग कर रही है
पायल सेठ कहती हैं कि-"वैसे तो मेरी आने वाली फिल्में बहुत अच्छी तरह से निर्मित की गयी हैं, परन्तु इन दिनों में जो मैंने तीन फिल्मों में काम किया है, उसकी बात ही अलग है. फिल्म- "जंजीर" में मेरा किरदार गाँव की चुलबुली, नटखट व अल्हड़पन से भरा हुआ है तो वहीँ "क ख ग" में प्यार को पाने के लिए लेडी डान का भी रूप धारण किया है मैंने और "गुलाम" में भी अलग अंदाज में मुझे पेश किया गया है".
पायल सेठ की अन्य आने वाली फिल्में है- पटना वाली दुल्हन, बंधन मुक्त एवं महतो जी का दलान के अलावा हिंदी फिल्म - शादी के लिए लोन व श्रेयस तलपड़े के साथ फिर बेवफाई.

Sunday 25 March 2012

पलायन की समस्या पर बिदेसिया

महुआ मीडिया प्रा. लि. व यशी फिल्मस् प्रा. लि. के बैनर तले बनी ‘‘बिदेसिया’’ मे पलायन की समस्या को उठाया गया है। निर्माता अभय सिन्हा व महुआ मीडिया की इस फिल्म के माध्यम से यह दिखाया गया है कि अपने राज्य मे रोजगार के उचित अवसर नहीं होने पर ही लोग कमाने के लिए बाहर जाते हैं। फिल्म में राज्य सरकारों से अपने राज्य में ही उचित रोजगार के अवसर लाने की अपील की गयी है। फिल्म में स्वरोजगार की भी वकालत की गयी है। संपूर्ण मनोरंजक पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘‘बिदेसिया’’ भिखारी ठाकुर के नाटक बिदेसिया से प्रेरित है। बिदेसिया में भी नायक पैसे कमाने के लिए मुंबई जाता है। फिल्म में सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’, पाखी व नवोदित छवि पाण्डेय की प्रमुख भूमिका है। फिल्म में विजय कुमार, माया यादव व सुदेश कौल भी है। फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव, संतोष पुरी है। वहीं संगीतकार धनंजय मिश्रा है। फिल्म के निर्देशक रंजन कु. सिंह है।

जान तेरे नाम में खेसारीलाल-विराज भट्ट पहलीबार साथ-साथ

भोजपुरी के नये स्टार खेसारी लाल यादव व एक्शन स्टार विराज भट्ट की जोड़ी पहली बार एक साथ प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक रामाकांत प्रसाद की ‘‘जान तेरे नाम’’ में नजर आयेंगी। आदिशक्ति इंटरटेनमेंट व सीता आर्टस प्रस्तुत कुमारी माई मूवीज के बैनर तले बनी ‘‘जान तेरे नाम’’ में खेसारी-विराज भट्ट की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म में खेसारी की नायिका है नवोदित तनुश्री चटर्जी वहीं विराज के अपोजिट हैं प्रिया शर्मा। फिल्म में नीरज पौडेल, मनीष चतुर्वेदी, देव सिंह, धामा तथा ब्रजेश त्रिपाठी की अन्य प्रमुख भूमिका है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक रामाकांत प्रसाद हैं वहीं लेखक है मनोज के कुशवाहा।

Thursday 22 March 2012

राजा जी का प्रदर्शन 30 मार्च को

रूट्स एंड इट्स फिल्म के बनार तले बनी पहली फिल्म राजा जी का पर्दर्शन पुरे भारत में 30 मार्च से सभी सिनेमाघरों में एक साथ पर्दार्सित किया जायेगा ! यह फिल्म पूरी तरह एक्शन एवं इमोशन से भरपूर है फिल्म पेरी तरह पारिवारिक है ! इस फिल्म के गाने काफी कर्णप्रिये है जो दर्शको को थिरकने के लिए मजबूर कर देंगे ! फिल्म के vfHkusrk मनोज पाण्डेय , फिल्म के पर्दर्शन को लेकर काफी उत्शाहित है फिल्म को हित करने के लिए जगह जगह पर पूजा पाठ करवा रहे है ! इस फिल्म में मनोज की इंस्पेक्टर के रूप में दमदार भूमिका है इसके पहले मनोज पाण्डेय की पियवा बड़ा सतावेला , नाग नागिन, किसान पियवा के चरितार बा पुरे भारत में सुपर डुपर हीट हो चुकी है अब देखना है की राजा जी में क्या कामल दिखायेंगे ! मनोज पाण्डेय सुरे से ही चुम्बन द्रीसो को लेकर सुर्खियों में रहे है ! इस फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका में क्या उन्हें दर्शक पसंद करेंगे ये तो वक़्त ही बटेगा ! इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी के तीन दिजग संगीतकार अपने स्वरों में गाने गए है ! इस फिल्म का ऑडियो सबरंग म्यूजिक कंपनी से रेअलिसे किया गया है जीमे कुल दस गाने है ! फिल्म के निर्माता रेनू के सेठ लेखक - निर्देशय्क रवि एच कषप गीत संजय पाठक , पपू ओझा, संगीत ॐ प्रकाश पाठक छायांक अशोक चक्रबर्ती , नृत्य जेडी फिघ्त रियाज़ सुल्तान , गायक मधुकर आनंद , सुजीत चोबे , संजय पाठक , कल्पना एबं इंदु सोनाली !मुख्याकलाकर मनोज पाण्डेय , सुप्रेरना सिंह , धर्मेन्द्र सिंह , राम सुजान सिंह , सुजीत चोबे , शारदा मिश्रा , सिराज अहमद एबं राहुल श्रीवास्तव आदि है !

काहे कईल हमसे घात मूवी वाल्ल्पपेर First look

Staring:- viraj bhatt, rani chaterjee

Wednesday 21 March 2012

डकैत के साथ प्रतिभा पाण्डेय

सिने जगत में कौन कलाकार कब क्या कर गुजर जाय, कुछ कहा नहीं जा सकता है. हाल ही में एक खबर के मुताबिक सुपर स्टार \"रवि किशन\" पर चोरी का इलज़ाम लगाया गया था. और अब चर्चित अभिनेत्री \"प्रतिभा पाण्डेय\" डकैत का साथ दे रही हैं. जी हाँ, यह खबर \"सोलह आना सच है\". सुपर स्टार रवि किशन की नायिका बनकर फिल्म- \"हमरा से बियाह करबा\" से सिने दुनियां में पदार्पण करने वाली गायिका एवं अभिनेत्री \'प्रतिभा पाण्डेय\", अब तक कई सुपर हिट फिल्मों की नायिका रह चुकी हैं, और अब स्टार गायक एवं नायक \"पवन सिंह\" का साथ दे रही हैं मुजरा वाली मुन्नी बाई के रूप में, निर्माता- मनोज कुमार चौधरी व निर्देशक- रवि भूषण की फिल्म- डकैत में. इसमें \"पवन सिंह\" डकैत की भूमिका में हैं और \"प्रतिभा पाण्डेय\" \"उमराव जान\" की \"रेखा\" वाले किरदार को आत्मसात किये हुए पग-पग पर दुश्मनों का खात्मा हेतु साथ निभाती हैं. खलनायक बने मनोज टाईगर का आतंक समाप्त करने का संकल्प कैसे पूरा कर पाती हैं, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पायेगा.
बतौर प्रतिभा पाण्डेय - \"मेरे 5 साल के फ़िल्मी सफ़र में मैंने कभी किसी से कोई प्रति स्पर्धा के बारे में नहीं सोचा और न ही नंबर एक की कुर्सी का लालच किया. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपने किरदार को ईमानदारी से निभाऊं ताकि दर्शक प्रतिभा पाण्डेय को नहीं किरदार को याद रखें. शायद यही वजह है कि दर्शकों का हमेशा प्यार व आशीर्वाद मिलता रहा है. मेरी पहली फिल्म - \"हमरा से बियाह करबा\" से लेकर \"सजना सजाई द मांग\", \"जय हो दुल्हे राजा\", \"विधाता\" तथा हिंदी फिल्म- \"रामा रामा गजब होइ गवा\" एवं अन्य कई हिट फिल्मों के अलावा हालिया रिलीज सुपर हिट फिल्म- \"केहू हमसे जीत न पाई\" पक्का सबूत है\". फिल्म - \"डकैत\" में उनके द्वारा निभाया गया किरदार आज के भोजपुरी सिनेमा का अलग अंदाज़ में पेश किया \"मुजरा\" है. वह पुरानी फिल्मों के अभिनेत्रियों- \"मीना कुमारी\", \"रेखा\", \"स्मिता पाटिल\" की याद दिलाएगी. तथा आज के आईटम गर्ल \'संभावना सेठ\", \"सीमा सिंह\" व अन्य अदाकारा के परफार्म से अलग हटकर होगा.उनसे कोई मुकाबला नही किया जा सकता है.
प्रतिभा पाण्डेय की अन्य शीघ्र प्रदर्शित होने वाली फिल्में- निर्माता- \"हरीश जायसवाल\" व \"प्रमोद शास्त्री\" तथा निर्देशक- \"श्रीधर शेट्टी\" की फिल्म \"कजरा मोहब्बत वाला\" में \"प्रतिभा पाण्डेय\' का हॉट जलवा देखने को मिलेगा परन्तु यहाँ देह की नुमाईश नहीं कला का प्रदर्शन होगा. निर्माता- \"एस० एल० गुप्ता\" एवं लेखक- निर्देशक- \"अमर बेताब\" की फिल्म- \"भोजपुरिया मजदूर\" में मुख्य नायिका के अलावा खुद पर फिल्माएं गये तीन गीत भी उन्होंने गाया है तथा इस फिल्म के नायक हैं- \"मुकेश कुमार\", जिसका दिल तो प्रतिभा पाण्डेय ने लूट ही लिया है अब शिल्पा शेट्टी के बाद यु० पी० और बिहार भी लूटने की तैयारी कर लिया है.
उनकी बाकी आने वाली फिल्में हैं- निर्देशक- \"ब्रज भूषण\" की फिल्म- \"नंदू निकम्मा\" , \"सपना ससुराल के\" और \"मिथिला टाकीज\" के दो फिल्में- \"गुमराह\" एवं \"कुर्बानी\"

"कजरा मोहब्बत वाला\" के दुश्मन अनिल यादव

हर कलाकार किसी न किसी खूबियों की वजह से हरदम चर्चा में रहता है और अब इसी कड़ी में \"रोबदार आवाज\" के धनी अभिनेता \"अनिल यादव\" का भी नाम शामिल हो गया है.जो हमेशा गिनी चुनी फिल्में ही करते हैं मगर वे फिल्में हिट जरूर होती हैं तथा चर्चा का विषय भी बन जाती हैं. उनकी पहली सुपर डुपर हिट फिल्म- \"मुन्ना बजरंगी\" में उनका \"डाकू बबुआ\" का किरदार दर्शक आज भी नहीं भूल पाएं हैं क्योंकि वह पात्र \"शोले\" के \"डाकू गब्बर सिंह \" की याद दिलाता है.
हालिया रिलीज सुपर हिट फिल्म \"खून-पसीना\" खूंखार ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार दर्शक अभी तक भूल नहीं पाएं हैं और अब शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही फिल्म- \"कजरा मोहब्बत वाला\" में खलनायक के किरदार को जीवंत करने वाले अभिनेता \"अनिल यादव\" ठाकुर अमर सिंह की भूमिका में नज़र आयेंगे. जिसमें उनका सामना हो रहा हैं खलनायक बने \'कुणाल सिंह\' से. निर्माता- \'हरीश जैसवाल\" व \"प्रमोद शास्त्री\" की इस फिल्म में \"अनिल यादव\" का अभिनय काफी लाजवाब है. इसके अलावा निर्माता- \"मनोज चौधरी\" एवं निर्देशक- \"रवि भूषण\" की फिल्म- \"डकैत\" में भी दमदार नकारात्मक किरदार निभा रहें हैं, साथ ही प्रसिद्द निर्माता- निर्देशक - \"रमाकांत प्रसाद\" की फिल्म- \"जानवर\" की भी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.
मिथिला टाकीज़ बैनर तले बनने जा रही दो फिल्म- \"गुमराह\" और \"कुर्बानी\" में भी सशक्त भूमिका निभाने वाले हैं, इन फिल्मों के नायक हैं- दिनेशलाल यादव \"निरहुआ\" जिनके साथ अनिल यादव तीन फिल्मों में ( दाग, औलाद और खून पसीना) में काम कर चुके हैं.
सुपर हिट फिल्म \"रंगबाज़\" के फिर उसी प्रोडक्शन की फिल्म- \"कालिया\" की शूटिंग उन्होंने पूरी कर लिया है जिसके हीरो हैं- हैदर काज़मी और हेरोइन- अक्षरा सिंह हैं और निर्देशन की कमान संभाला है - \"शिवराम यादव\" ने

Monday 19 March 2012

विराज और प्रिया मे गुटुर-गु

फ़हीम ए ख़ान निर्देशित फिल्म " दिल त पागल होला" के एक रोमांटिक गाने की शूटिंग कल मुंबई के फिल्म सिटी मे हुआ! इस गाने को विराज भट्ट और प्रिया शर्मा पे दर्शाया गया है!
अपने ख़तरनाक तरीके से मार धाड़ करने के लिए मशहूर अभिनेता विराज भट्ट कल पूरी तरह रोमॅन्स के मूड मे दिखे और हो भी क्यो ना, जब सामने इतनी मासूम अदा लिए अभिनेत्री प्रिया शर्मा मेनिका का रूप पकड़ के उन्हे बारिश मे अपने साथ भीगाए तो!
गाने के बोल थे " बदरा घिर घिर बरसे,चले पवन पुरवई,बदनिया हिलोर मारेला,ओ राजा मोरी दिल झकझोर मारेला"
नृत्या निर्देशक संजय मास्टर ने इस गाने के साथ इंसाफी करते हुए बहूत ही अद्भुत तरीके से नृत्य को विराज भट्ट और प्रिया शर्मा के उपर दिखाया है और साथ मे कॅमरामॅन श्यामल चक्रवर्ती ने भी बहूत ही मेहनत करते हुए उन सब पॅलो को अपने कॅमरा मे रेकॉर्ड किया!
आर.एन. चौधरी के द्वारा निर्मित ये फिल्म जल्द ही दर्शको के सामने पेश होगी!

"भईया हमार दयावान" का प्रदर्शन 23 मार्च से

ऋषि इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अशोक गुप्ता कृत भोजपुरी फिल्म "भईया हमार दयावान" का प्रदर्शन 23 फरवरी से मुंबई व संपूर्ण बिहार, झारखण्ड में किया जायेगा। निर्माता हरीश गुप्ता निर्मित इस फिल्म में मनोज तिवारी ‘मृदुल’, शुभम तिवारी, पाखी हेगड़े, रिंकु घोष, मोनालिसा, किरण कुमार, मनोज टाईगर, अवधेश मिश्रा, ब्रजेश त्रिपाठी व अरविंद अकेला कल्लू की प्रमुख भूमिका है। फिल्म के निर्देशक हैं निर्देशक असलम शेख। गीत विनय बिहारी व प्यारे लाल यादव के वहीं संगीत दिया है राजेश-रजनीश ने। बकौल निर्माता हरीश गुप्ता व निर्देशक असलम शेख ‘भईया हमार दयावान’ एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है।

Saturday 17 March 2012

अपने तो अपने होते है :- के के गोस्वामी



अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता के के गोस्वामी का नाम किसी से छुपा नही है! इन्होने बोल्लीवुड ,सीरियल्स, अड्वरटाइज़ , थियेटर ले के भोजपुरी फ़िल्मो मे काम किया है और कर भी रहे है ! इन्हे लोग इन के नाम से तो जानते ही है लेकिन कुछ और अलग नाम भी दे दिया है और वो है " गबराल" और " गुटुर-गु"!
कहते है की इंसान का रूप,रंग, इंसान का कद अलग अलग हो सकता है लेकिन इंसान का टॅलेंट ही उसे आगे बढ़ता है, लोगो क बीच मे इंसान की पर्सनॅलिटी ही एक ऐसी चीज़ होती है जो औरो से अलग रखती है..
के के गोस्वामी जीतने अच्छे अभिनेता है उतना ही अच्छे रिश्तो को समझने वाले इंसान भी है, अभी हाल ही मे " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा" की शूटिंग करने के दौरान इतना थके हों के बावजूद भी दोस्त के बेटी के शादी मे शरीक होने गुजरात से देल्ही गये!

सुप्रेरणा सिंह चली साऊथ

भोजपुरी फिल्मों में कामयाबी का परचम फहराने के बाद सुप्रेरना सिंह ने बार फिर साऊथ का रुख किया है.. हालही में सुप्रेरना ने आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री के पोते और साउथ स्टार भारत के साथ तेलगु फिल्म \'नुत्तिलोकप्पलु\' साइन की.. जिसकी शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में जोर-शोर से चल रही है.. इससे पहले \'काशीपट्टनम\', \'नचाआलाद\' और \'लवर्स\' जैसी तेलगु फ़िल्में कर चुकी सुप्रेरना का दक्षिण भारत में एक बड़ा प्रसंशक वर्ग है.. बावजूद इसके इस फिल्म के चयन के लिए सुप्रेरना को काफी कड़े इम्तेहान से गुज़रना पड़ा.. इस फिल्म की हिरोइन के लिए सभी बड़े शहरों में एक खास किस्म का ऑडिशन रखा गया था.. जिसमें जीत सुप्रेरना की हुई और वो अब इस फिल्म की नायिका है... सुप्रेरना ने अब तक जितनी भी तेलगु फिल्मों में काम किया है, वो सारे कामयाब रहे हैं.. उम्मीद है इस बार भी सुप्रेरना की किस्मत का फायदा फिल्म \'नुत्तिलोकप्पलु\' को ज़रूर होगा.

Tuesday 13 March 2012

राजनीति की कोख से उपजे अपराधों की पड़ताल करेगी नसीब'.

डायरेक्टर रवि कश्यप अपनी फिल्मों में हमेशा समाज से जुड़ें मुद्दों को बड़ी गहराई और संवेदनशीलता से अपनी फिल्मों में पेश करते रहे हैं.. उन्होंने अपनी अगली फिल्म \'नसीब\' में बेरोजगार युवकों की हताशा को राजनेताओं द्वारा अपने हित साधने जैसे मुद्दों को उठाने की तैयारी की है.. ज़माने की दौर में पीछे छूट रहे युवकों को सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर उन्हें अपराध की अंधी गलियों में धकेल देते हैं.. सपनों के पीछे भागता सीधा-सादा युवक सभ्य समाज के लिए एक दिन नासूर बन जाता है.. यही है रवि कश्यप की फिल्म \'नसीब\' का \'फलसफा\'.. जिसे पर्दे पर पेश करेंगे युवा दिलों की धड़कन अभिनेता मनोज पाण्डेय... स्टेफर्ड्स प्रोडक्शन नेटवर्क (एस.पी.एन.) के बैनर तले बन रही प्रोड्यूसर सेविओ फर्नांडिस और अनीता कश्यप की इस फिल्म में मनोज पाण्डेय के अलावा स्मृति सिन्हा, ख़ुशी गुप्ता, बाल गोविन्द बंजारा और रामसुजान सिंह की अहम् भूमिका है.. डायरेक्टर रवि कश्यप रोचक अंदाज़ में अपनी बात कहने में माहिर माने जाते हैं... \'नसीब\' में हालात से उपजे युवकों की मानसिकता को फ़िल्मी जामा पहनाते हुए वे पूरी फिल्म का उद्देश्य किस तरह दर्शकों के लिए ग्राह्य बनाते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा..

‘कालिया’ बन हैदर काज़मी ने दिखाई जहानाबाद में भी रंगबाजी

उत्तर प्रदेश और बिहार के असली रंगबाज हैदार काजमी ने एक बार फिर अपनी रंगबाजी दिखाई है। हैदर काजमी ने अपनी फिल्म ‘कालिया’ की शूटिंग नक्सलाईट बेल्ट माने जाने वाले बिहार के जहानाबाद में की। जहानाबाद में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग हुई। इस दौरान हैदर काजमी ने रंगबाजी का एक और परिचय दिया कि उन्होंने शूटिंग के दौरान कोई विशेष सुरक्षा तक नहीं लिया और 30 दिन तक जहानाबाद में डेढ़ सौ लोगों की यूनिट के साथ बिना किसी डर भय के शूटिंग की और फिल्म की पूरी शूटिंग जहानाबाद में ख़त्म करने के बाद हैदर काजमी फिल्म ‘कालिया’ की पूरी यूनिट के साथ वापस आ गये। इस फिल्म ‘कालिया’ का लेखन और निर्देशन कर रहे हैं जाने माने निर्देशक शिवराम यादव। शिवराम यादव और हैदर काजमी की टीम ने इसके पहले अंडरवल्र्ड पर बनी सुपर डुपर हिट फिल्म ‘पथ’ और बिहार की रंगबाजी पर फिल्म ‘रंगबाज’ दर्शकों को दी थी। जबरदस्त एक्शन से भरी फिल्म ‘कालिया’ में हैदर काजमी की नायिका है अक्षरा सिंह। फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं शिवराम यादव, जिनकी पिछली फिल्म ‘रंगबाज’ ने सफलता का नया रिकार्ड बनाया था। ‘कालिया’ में मुख्य खलनायक हैं अनिल यादव साथ में बालेश्वर सिंह। ‘कालिया’ की कहानी खुद शिवराम यादव ने ही लिखी है। इस फिल्म ‘कालिया’ का निर्माण ‘रंगबाज’ जैसी हिट फिल्म देने वाली कंपनी एस.सी. डिजिटल प्रा. लि. द्वारा किया गया है। ‘कालिया’ के कलाकार हैं हैदर काज़मी, अक्षरा सिंह, सी.पी. भट्ट, राकेश यादव, सुमित बनर्जी, पूजा यादव, कृष्ण मुरारी, शैलेश सिंह राणा, सुषमा सिन्हा, निलोफर, राम मिश्रा, अलीशा, विपिन सिंह और बालेश्वर ंिसंह तथा अनिल यादव। फिल्म ‘कालिया’ का संवाद मनोज पांडे ने लिखा है। ‘कालिया’ में जबरदस्त एक्शन है जिसे रियाज सुल्तान ने काफी बखूबी से अंजाम दिलवाया है। एक से बढ़कर एक गीत इस फिल्म में देखने को मिलेंगे जिसे लिखा है अरविंद तिवारी ने तथा संगीत से सजाया है एग्नेश ने। फिल्म ‘कालिया’ को कैमरे में खूबसूरती से क़ैद किया है मनीष के. जैन ने। ‘कालिया’ के को-प्रोड्यूसर हैं मुशर्रफ अहमद जबकि एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं ए.एच. काजमी। फिल्म ‘कालिया’ को ध्वनिबद्ध किया है सलीम खान ने। कला निर्देशक हैं आशीष कोलटे। फिल्म ‘कालिया’ के प्रचारक हैं शशिकांत, रंजन और अरुण की प्रचार कंपनी ब्रेकिंग मैक्स मीडिया। बिहार के अपराध जगत पर बन रही इस फिल्म ‘कालिया’ को लेकर हैदर काजमी और निर्देशक शिवराम यादव पूरे उत्साह में हैं। यह फिल्म ‘कालिया’ जल्द प्रदर्शित होगी।

Monday 12 March 2012

कईसन पियवा के चरित्तर बा को मिली एतिहासिक शुरुवात

भोजपुरी की इस साल की सबसे बहुचर्चित फिल्म कईसन पियवा के चरित्तर बा को एतिहासिक ओपनिंग मिली है . गुरुवार आठ मार्च को मुंबई और शुक्रवार नौ मार्च को बिहार में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने मुंबई में तो मात्र दो दिनों में ही दस लाख का व्यवसाय किया है जो की भोजपुरी की किसी भी अन्य फिल्म की तुलना में काफी अधिक है.
माँ विन्ध्वासिनी विजन प्रस्तुत , नेहा तिवारी निर्मित व लेखक - निर्देशक संतोष मिश्रा की इस फिल्म में रविकिशन , रानी चटर्जी, मनोज पांडे, अंजना सिंह, संजय पांडे, अनूप अरोरा व शक्ति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में रविकिशन एक चोर की भूमिका में हैं जो रानी चटर्जी को पाने के लिए अपनी हकीकत छुपा लेता है . शादी के बाद जब रानी को हकीकत पता चलती है तो शुरू होती है जद्दोजहद . फिल्म में रवि - रानी और मनोज -अंजना के बीच के रोमांस के बीच दीवार बने हैं संजय पांडे , अयाज़ खान और शक्ति सिन्हा . फिल्म के गाने, संवाद सहित प्रत्येक दृश्य पर दर्शक तालियाँ बजा रहे हैं. रवि किशन ने अपने अतरंगी किरदार में जान ड़ाल दी है और मनोज पांडे ने उनका साथ बखूबी निभाया है. रानी चटर्जी और अंजना सिंह का अभिनय भी इस फिल्म में काफी प्रभावशाली है . मुंबई में फिल्म को रिलीज़ करने वाले वितरक प्रदीप सिंह के अनुसार कईसन पियवा के चरित्तर बा ने अपने शुरुवाती दो दिनों में ही पूरे सप्ताह का कलेक्शन प्राप्त कर लिया है. उन्होंने कहा की दर्शको की दीवानगी को देखते हुए कहा जा सकता है की कलेक्शन के हिसाब से यह फिल्म भोजपुरी की अब तक की सबसे हिट फिल्म देवरा बड़ा सतावेला का रिकोर्ड तोड़ सकती है . बिहार में फिल्म के वितरक संजय पंजियार के अनुसार कलेक्शन के साथ साथ फिल्म की रिपोट भी काफी अच्छी है जिसका फायदा इस फिल्म को मिलने वाला है . बहरहाल कईसन पियवा के चरित्तर बा की शुरूआती सफलता ने भोजपुरी फिल्म उद्ध्योग को फील गुड का एहसास कर दिया है
News by:- Uday Bhagat

पाखी का जलवा

भोजपुरी अदाकारा पाखी हेगड़े का जलवा इन दिनों पूरे बिहार व मुम्बई में चल रहा है। पाखी की हालिया प्रदर्शीत फिल्म ‘‘खून पसीना’’ का जलवा चारों तरफ है। खून पसीना बाक्स आफिस पर शानदार व्यवसाय कर रही है और पचासवे दिवस की ओर अग्रसर है। यही नहीं इस फिल्म मं उनकी भूमिका व अदा दर्शकों को खूब भा रही है। निर्माता बाला भाई एवं निर्देशक रमाकांत प्रसाद की इस फिल्म में पाखी बिगबी की फैन की भूमिका में हैं। फिल्म में पाखी के नायक निरहुआ हैं। पाखी की अगली प्रदर्शीत होने वाली फिल्म ‘‘बिदेसिया’’ है।

Sunday 11 March 2012

Anjana Singh with Nirahua in VARDI WALA GUNDA Photo


Sudeep Pandey to host Police Files

भोजपुरी के एक्शन सितारे सुदीप पाण्डे 12 मार्च से रिलांयस के चैनल बिग मैजिक पर अपराधो की पड़ताल करते दिखेगें । सुदीप बिग मैजिक के नये शो ‘‘पुलिस फाइल्स’’ के सुत्रधार की भुमिका में दिखेगें। यह शो बिग मैजिक पर 12 मार्च से हर सोमवार से गुरूवार रात्री 9 बजे दिखाया जाएगा। इस शो में सुदीप बिहार, यु.पी. व उत्तराखण्ड के अपराध की कहानी दिखाएगें। सुदीप इन दिनों अपने नए भोजपुरी फिल्म ‘‘खुनी दंगल’’ की शुटिंग में व्यस्त हैं।
News by:- Uday Bhagat Blog

‘‘बिदेसिया’’ बने निरहुआ

भोजपुरी फिल्मो के जूबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ अब बड़े पर्दे पर ‘‘बिदेसिया’’ की भूमिका निभाते दिखेंगे। निरहुआ यशी फिल्मस् प्रा0लि0 और महुआ मिडीया प्रा0लि0 के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘बिदेसिया’’ में भिखारी ठाकुर के नाटक बिदेसिया से प्रेरित बिदेसी के भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में बिदेसी की नई नवेली दुल्हन हैं पटना की छवि पाण्डेय वही मुंबई में ‘बिदेसी’ जिस लड़की के मायाजाल में फंसते है उसकी भुमिका में हैं भोजपुरी की टाप अदाकारा पाखी हेगड़े । निर्माता अभय सिन्हा के इस फिल्म के निर्देशक हैं रंजन कुमार सिंह। बकौल निरहुआ ‘‘बिदेसिया’’ का भूमिका निभाना मेरे फिल्मी कैरियर के सबसे सुखद क्षण में से एक है।

अर्जुन तांगे वाला की " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा

"आदि शक्ति एंटरटेनमेंट" के बॅनर तले बन र्ही फिल्म " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा" की शूटिंग गुजरात के राज़पीपला मे जोरो शॉरो से निर्देशक दिनेश यादव के देख रेख मे चल रही है!
ये एक पूरी तरह से और फ़िल्मो से थोड़ी हट के होगी, अभिनेता विजय वर्मा ने इस फिल्म मे अर्जुन तांगेवाला का किरदार निभाया है,साथ मे उन के छोटे भाई के रूप मे कालुवा भी एक़शन करने के साथ साथ निशा से रोमान्स लड़ाते नज़र आएँगे!
विजय वर्मा कहते है की उन्हे एक़शन करना बहूत ही पसद है और वो दिल से एक़शन करते है ! फिल्म के गीत तो ऐसे है की दर्शक मंत्रमुग्धा हो जाएँगे और साथ मे आईटम गीत के बोल पर अगर सीमा सिंग के बिच्छू के जैसे डॅंक मारने वाले ठुमके दिख जाए तो सोने पे सुहागा!
इस फिल्म के खलनायक है संजय पांडे , उमेश सिंग,नीरज राज पॉडेल, आयाज़ ख़ान ! अन्य महत्वपूर्ण कलाकारो मे अनद मोहन, तेजबाहादुर यादव , किरण यादव,विनोद मिश्रा,कृष्णा पांडे ,कौशल शर्मा एवम के.के.गोस्वामी भी दिखेंगे
इस फिल्म के एक़शन मास्टर हीरा यादव है जिन्होने कई सूपरहिट फ़िल्मो मे अपना एक़शन दिया हुआ है!
News by:- Ashi Tiwari

Thursday 8 March 2012

धड़के ला तोहरा नामे करेजवा" के सेट पे रानी चटर्जी और संजय पांडे की होली

आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली ,खेलेंगे हम होली खेलेंगे हम होली हो खेलेंगे हम होली!
कहते है होली के त्योहार से कोई अछूता नही रह पाता है , रंग देख के बच्चा ,जवान या बुढ्ढा हो सब का दिल मचल जाता है ! ठीक ऐसे ही गुजरात के राज पीपला मे दिनेश यादव निर्देशित फिल्म " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा" की शूटिंग के दौरान अभिनेता संजय पांडे और अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एक दूसरे को रंग लगा के होली मनाई!
साथ मे किरण यादव ,तेज बहादुर यादव , समीर ( रानी चटर्जी के भाई ) और आशि तिवारी भी उन के साथ रंग की जगह अबीर से सराबोर दिखे!
संजय पांडे ने कहा की होली मे किसी को जबरदस्त रंग नही लगांना चाहिए , ये प्यार का त्योहार है और इसे प्यार के साथ ही मानना चाहिए!
News by:- Ashi Tiwari

होली पर दुर्गा बन अवधेश मिश्रा का नरसंहार करेगी रानी

आम तौर पर नरसंहार दुर्गा पूजा पर होता है लेकिन इस बार नरसंहार होली पर हो रहा है , जी हाँ भोजपुरिया पर्दे पर ‘‘चाचा भतीजा’’, ‘‘दामिनी’’ व ‘‘घायल योद्धा’’ जैसी फिल्में देने फिल्म निर्माण कंपनी विजय लक्ष्मी इंटरनेषनल ने इस होली भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा के नरसंहार के लिए रानी चटर्जी को दुर्गा बनाया है . विजय लक्ष्मी इंटरनेषनल के बैनर तले बनी ‘‘दुर्गा’’ महिला प्रधान फिल्म हैं। फिल्म में एक्शन स्टार विराज भट्ट, अवधेष मिश्रा व लोक गायक आनंद मोहन की अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म में रानी इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। दुर्गा भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है जो सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही है . इस तरह सम्पूर्ण भारत के 130 सेटरों पर अवधेश के नरसंहार को दर्शक देख सकेंगे . फिल्म को नेपाल के मनोरम वादियों में फिल्माया गया हैं। इस फिल्म में हर वर्ग के दर्षकों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा गया है। फिल्म में मधुर गीत-संगीत व एक्शन का तड़का दिखेगा। फिल्म में नारी के स्वाभिमान की लड़ाई दिखेगी. फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है मनोज नारायण व सानू सिन्हा ने।

Sunday 4 March 2012

रिंकू घोष की ‘कोठा’

भोजपुरी फिल्मों की नम्बर वन अभिनेत्री रिंकू घोष ने हाल ही में एक फिल्म साईन की है जिसका नाम है ‘कोठा’। इस फिल्म को लेकर रिंकू घोष काफी उत्साह में हैं। लीक से हट कर भूमिका चुनने के मामले में रिंकू घोष का जवाब नहीं है। रिंकू घोष की हालिया फिल्में ‘बिदाई’, ‘बलिदान’ तथा ‘सईंया ड्राईवर बीबी खलासी’ एवं ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ ने सफलता का नया रेकार्ड बनाया। भोजपुरी फिल्म ‘कोठा’ का निर्देशन कर रहे हैं निर्देशक मनोज श्रीपति झा। मनोज कहते हैं मैं जब फिल्म की कहानी पर काम कर रहा था तो मेरे सामने सिर्फ रिंकू घोष का चेहरा आया था। कमाल की भूमिका है इस फिल्म में रिंकू घोष की। इस फिल्म ‘कोठा’ की कहानी जाने माने लेखक सुरेन्द्र मिश्रा तथा मनोज श्रीपति ने लिखी है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होगी। वैसे आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों की नम्बर वन नायिका रिंकू घोष को यूं तो बहुत सारे सम्मानों से नवाजा जा चुका है। भोजपुरी फिल्म ‘बिदाई’ और ‘बलिदान’ के लिए रिंकू घोष सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के सम्मान से नवाजी जा चुकी हैं। इसी कड़ी मं रिंकू घोष को श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल, पटना में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘बिहारी अस्मिता सम्मान 2011’ से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि रिंकू घोष की फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ इन दिनों सफलता का डंका बजा रही है जिसमें उनके नायक हैं भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन। ‘केहू हमसे जीत ना पाई का निर्माण किया है डाॅ. विजाहत करीम ने जबकि निर्देशक हैं एम.आई. राज। इसके अलावा रिंकू घोष ‘सईंया ड्राईवर बीबी खलासी’ को लेकर भी खूब चर्चा है। इस फिल्म में रिंकू घोष की भूमिका हर किसी का दिल जीत रही है।

नीरज राज पॉडेल के "जानवर" के साथ " दिल ले गईल ओढनिया वाली

कुछ लोग काम के प्रति इतना निष्टावाँन होते है की उन्हे काम कभी बोझ नही लगता है, ठीक ऐसे ही है अभिनेता नीरज राज पॉडेल जो अब तक पूरी तरह से नेपाल के जनता के साथ साथ भोजपुरी जनता के दिल मे अपनी जगह बना चुके है! नीरज राज पॉडेल एक अच्छे गायक होने के साथ साथ एक कुशल अभिनेता भी है!
दरअसल बात ये है की कुछ दिन पहले नीरज राज ने दो फ़िल्मो के शूटिंग एक साथ ख़तम की, ये बहूत हैरत की बात है की बिना सोए, बिना थके नीरज राज ने निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद की " जानवर" और निर्देशक अरविंद चौबे की " दिल ले गईल ओढनिया वाली" एक ही शेड्यूल मे पूरा किया!
फिल्म " जानवर" मे नीरज राज पॉडेल ने लीक से हट के एक अलग तरह का किरदार निभाया है जी का नाम बब्बन लोहिया होता है! ये किरदार " संजय डट की फिल्म " सड़क " के सदाशिव अमरपुकार " द्वारा किए गये किरदार का याद दिलाएगा!
ठीक इस के विपरीत फिल्म "" दिल ले गईल ओढनिया वाली" मे नीरज राज ने " ख़ूँख़ार छटंकु"
का किरदार निभाया है जो एक बहूत ही भयानक इंसान होता है!
ये दोनो फ़िल्मो की रिलीसिंग तारीख जल्दी ही उद्घोषित होंने वाली है!
News by:- Ashi Tiwari

डबल आईटम धमाका फिल्म " दिल ता पागल होला " मे

आ ई टम सॉंग का शब्द दिमाग़ मे पड़ते ही एक अजीब से लालसा मंन मे होती है की बहूत अच्छा गाना होगा, लोगो को नाचने पे मजबूर हर देगा, या फिर हर जगह शादी या खुशी के पल मे बस वही गाना सुनने को मिलेगा!
यू तो फिल्म चाहे बोलीउड़ की हो या भोजउड़ की एक न एक आईटम गाना तो ज़रूर होता है, बिना उस के फिल्म अधूरी सी लगती है!
इस एक आ ई टम सॉंग से हट के फिल्म " दिल त पागल होला" मे दो आईटम गाना दिखेंगे! जिस मे ९ भासाओ के फ़िल्मो मे काम कर चुकी अभिनेत्री सपना और आईटम क्वीन सीमा सिंग के जलवे दिखेंगे! पहली बार इस फिल्म मे संजय मास्टर भी सीमा सिंग का साथ देते नज़र आएँगे! इस फिल्म के आ ई टम सॉंग दर्शको को सिनिमा घरो की कुर्शीयो से उठ के नाचने पे मजबूर कर देंगे! इस फिल्म के निर्देशक फ़हीम ए ख़ान ने इस फिल्म पर बहूत मेहनत की है!
जल्द ही इस फिल्म के कुछ अधूरे भाग पूरा कर के फिल्म के रिलीस करने की तारीख की भी घोषणा की जाएगी!
News by:- Ashi Tiwari

Thursday 1 March 2012

Dil To Paagal Hola First look

Staring:- Viraj Bhatt, Priya Sharma

बोलीउड़ करे तो जायज़ ,भोजउड़ करे तो नज़ायज़ :- आशि तिवारी

हिन्दी फ़िल्मो का क्रेज़ आज भारत मे ही नही बल्कि पूरे विश्वा मे कई साल पहले से पूरे जोरो पे है, एक यही फ़िल्मे कही एक जगह की छेत्रिया नही हो के पूरे भारत मे लगभग हर एक थियेटर मे रिलीस होती है,और लोग उसे बड़े चाव से देखते है चाहे वो किसी भी राज्य का हो!
अब करे साउथ की फ़िल्मो की बात तो ये किसी से नही छुपा है की इन फ़िल्मो का एकशन लोगो का दिल छू जाता है! ये फ़िल्मे रीजनल भाषा मे होती है जिनको हिन्दी मे डभ तो किया ही जाता है साथ मे अब भोजपुरी मे भी डभींग शुरू हो गई है! जिस का प्रसारण कई जाने माने टीवी चॅनेल सीधा प्रसारण कर रहे है!
अब मुद्दा की बात ये है की भोजपुरी फ़िल्मो को उतना सम्मान क्यो न्ही जितना बोलीउड़ या साउथ की फ़िल्मो का है, आज मुंबई , देल्ही और भी कई बड़े बड़े शहरो मे भोजपुरी फ़िल्मो को बड़ी ही छोटी नज़रो से देखा जाता है
क्या ये उचित है ?
क्या भोजपुरी फ़िल्मे करने वाले इंसान नही है?
क्या वो कलाकार नही है ?
क्या उनकी कला का सम्मान नही करना चाहिए?
ये कहा तक जायज़ है ! कलाकार की एक ही जाती होती है वो है कल, एक भोजपुरी भासी या भोजपुरी फ़िल्मो से जुड़े रहने के कारण उन्हे अजीब नज़रो से देखना कही से उचित नही है !
आज अगर कोई कहता है की वो भोजपुरी फ़िल्मो मे काम करता है तो बहूत से लोग ऐसे कहते है की
"भोजपुरीरीरीरीरीरीरीरीरीरीरीरीरी मे " हा हा हा हा हा , ऐसा प्रतीत होता है जैसे उस इंसान ने ये बता के ग़लती कर दी है की वो भोजपुरी फ़िल्मो से जुड़ा है!
ये किसी से छुपा न्ही है की आज बहूत से ख्याति प्राप्त अभिनेता, निर्देशक , और यहा तक की नेता भी भोजपुरी प्रदेशो से ही जुड़े हुए है!
लोग अपनी तरफ नही देखते और कहते है की भोजपुरी फ़िल्मो मे फूहड़ता है , डबल मीनिंग होता है !!!!!!
अगर ऐसा है तो इंसान को चाहिए की उस डबल मीनिंग को ना समझ के सीधा पॉज़िटिव मीनिंग ही समझे, लेकिन लोग अपना दिमाग़ दूसरी तरफ दौड़ाएंगे तो कहा तक उचित दिखेगा!!!????
कोई चीज़ अच्छा है या बुरा ये इंसान के सोच पे आधारित है! जैसा सोचता है इंसान वैसा अपनी नज़रो मे पेश कर देता है !
आज वही अगर बोलीउड़ मे मल्लिका शेरावत ने १८ चुंबन दृश्य बेड सीन दिए तो कोई बात नही! और तो और ठीक वैसे ही अगर तनु श्री- इमरान हासमी के साथ ऐसा सीन दे की लोग कुर्सी छोड के उठने पे मजबूर हो जाए तो कोई बात नही! आज विधया बालन ऐसे उत्तेजित दृश्य दे दे की लोगो की मर्दानगी अंदर से झकझोर जाए तो कोई बात नही!!!!!!!!
लेकिन वही अगर कोई अभिनेत्री भोजपुरी मे कर दे तो लोग उसे फूहड़ता का नाम देते है !
ये कहा तक उचित है ?
लोगो को चाहिए की अपने सोच को बदले, प्रकृति का निया ही बदलाव है! समय के साथ लोगो को चीज़ो को स्वीकार करनी चाहिए ना की बाहिसकार?
आज भोजपुरी सिनिमा की चर्चा विदेशो मे भी हो रहा है! लोगो को चाहिए की वो भोजपुरी फ़िल्मो के तरक्की मे साथ दे , भोजपुरी कलाकारो की कला को प्रोत्साहन दे!