Sunday 22 April 2012

मराठी फिल्म जगत ने दिया रवि किशन को सम्मान

अभिनय में दमखम हो तो भाषा या क्षेत्रवाद हावी नहीं होता , इसका ताजा उदहारण देखने को मिला मुंबई में जहां एक मराठी फिल्म के प्रीमियर में भोजपुरिया टाइगर रवि किशन को बतौर मुख्य अतिथि शामिल किया गया , यही नहीं वहाँ उनका पुरजोर सम्मान भी किया गया. उल्लेखनीय है मराठी फिल्म जगत अच्छी फिल्मो के निर्माण के लिए जानी ज़ाती है . भोजपुरी फिल्म जगत जहां राष्ट्रीय पुरस्कारों के कभी कभार ही अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है वहीँ मराठी फिल्मो की मौजूदगी वहाँ हर साल रहती है . मुंबई के लोअर परेल स्थित पीवीआर में आयोजित मराठी फिल्म मसाला के प्रीमियर में भी मराठी फिल्म जगत के कई जाने माने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक के अलावा अभिनेत्री रेवती, सोनाली कुलकर्णी, अमृता सुभाष, उमेश कुलकर्णी आदि भी मौजूद थे. मराठी फिल्म जगत से मिले इस सम्मान से अभिभूत रवि किशन ने मराठी में ही अपना संबोधन दिया . उन्होंने कहा की मराठी फिल्मो की तरह भोजपुरी फिल्मो को भी अपना एक अच्छा दर्शक वर्ग तैयार करना चाहिए . उन्होंने कहा की जिस तरह दयाल निहलानी ने भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर भोजपुरी फिल्मो की गरिमा को बढ़ाया है उसी तरह और भी अच्छे निर्देशकों को भोजपुरी में आना चाहिए जिससे भोजपुरी फिल्मो का स्तर बढे. बहरहाल , भोजपुरी के एक कलाकार का मराठी फिल्म जगत द्वारा सम्मान किये जाने से ना सिर्फ रवि किशन बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत के लिए भी ख़ुशी की बात है

डिमांड बढ़ी अक्षरा सिंह की

भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमर डाल अक्षरा सिंह की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ी है। वजह भी साफ है। अक्षरा आज सभी बड़े सितारों के साथ बतौर नायिका आ रही हैं। अक्षरा सिंह इन दिनों एक तरफ जहां निर्देशक राजकुमार पांडे की फिल्म ‘सौगंध गंगा मईया के’ को लेकर अच्छी खासी चर्चा में हैं वहीं हैदर काजमी के साथ फिल्म ‘कालिया’ का फस्ट लुक जारी होते ही उनकी डिमांड काफी बढ़ गयी है। अक्षरा सिंह की जल्द ही फिल्म ‘बजरंग’ प्रदर्शित होनेवाली है। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन की नायिका बनकर अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अक्षरा सिंह आज हर बड़े स्टार के साथ फिल्में कर रही हैं। एक तरफ जहां अक्षरा सिंह भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के साथ फिल्म ‘बजरंग’ में नजर आने वाली हैं वहीं भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ उनकी फिल्म ‘एक बिहारी सौ पर भारी’ की हाल में शूटिंग ख़त्म हुई है। इसके अलावा अक्षरा भोजपुरी वल्र्ड के रियल रंगबाज हैदर काजमी की फिल्म ‘कालिया’ में भी नज़र आयेंगी। ‘कालिया’ का निर्देशन कर रहे हैं शिवराम यादव जिनकी फिल्म ‘रंगबाज’ ने सफलता का परचम लहराया था। अक्षरा सिंह, हैदर काजमी के साथ ही फिल्म ‘बिगुल’ में भी नजर आयेंगी जिसका निर्देशन कर रहे हैं निर्देशक रविकांत। अक्षरा सिंह निर्देशक राजकुमार पांडे की फिल्म ‘सौगंध गंगा मईया के’ में भी नायिका बनकर नजर आयेंगी। साथ ही अक्षरा फिल्म ‘बांके बिहारी’ में भी नजर आयेंगी। आज हर बड़े बैनर की फिल्मों में बतौर नायिका काम कर रही इस बिहारी बाला अक्षरा सिंह को भोजपुरी वल्र्ड खूब रास आ रहा है।

Tuesday 17 April 2012

धूम धाम से हुआ विध्वंस का मुहूर्त

इवेंटरा एंटरटेनमेंट प्रा.लि.और वेद ऑडियो वीडियो फिल्म्स की मिली-जुली पेशकश फिल्म \" विध्वंस \"का मुहूर्त शानदार तरीके से मुंबई में किया गया ..निठारी हत्याए कांड पर आधारित इस फिल्म के निर्माता हैं श्रवण कुमार आर्य और राजेंद्र कुमार गुप्ता जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है अशोक गोस्वामी ने .... मनोज पाण्डेय ,राखी त्रिपाठी ,कुनाल सिंह ,साधना सिंह,ए.कृष्ण ,पिंटू प्रीतम स्टारर इस फिल्म से बिंदु दारा सिंह भी पहली बार भोजपुरी दर्शकों से रु ब रु होंगे..विध्वंस अंधविश्वास की अंधी गलियों में भटकते इंसान के हैवान बनने की दिलचस्प कहानी है ..ऐसा हैवान जिसकी दास्ताँ हकीकत से बिल्कुल जुदा है ..चोली ,लंहगा और खटिया की भूल-भुलैया में भटकते भोजपुरी सिनेमा को ऐसे गंभीर विषय से जोड़ने की जो कोशिश निर्देशक अशोक गोस्वामी ने की है उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं ..फिल्म की कहानी राकेश सिंह दिलावर ने लिखी है जबकि पटकथा है मनोज हंसराज की ..छायांकन भरत आर पार्थ सारथि ,निर्माण नियंत्रक-आनंद के प्रभाकर और संगीत राजेश रजनीश का है

४ मई से बिहार में चलेगा डकैत का राज

४ मई से बिहार में डकैत का राज चलेगा ! जी हां मिथिला टाकीज के बन्नेर तले बनी निर्माता मनोज चौधरी की फिल्म डकैत ४ मई से बिहार के सिनेमा घरो में पर्दार्सित की जा रही है ! इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह "डकैत" की केंदीये भूमिका में नज़र आयेगा! फिल्म में पवन सिंह के साथ मोनालिसा, चांदनी चोपरा व प्रतिभा पाण्डेय आखे चार करते नज़र आयेगी ! फिल्म के लेखक निर्दशक रवि भूषण है! फिल्म में मनोज टाईगर , ब्रजेश त्रिपाठी, मनीष चतुर्वादी, आनंद मोहन, आफरीन खान, विजय , संजय वर्मा व अनिल यादव की पमुख भूमिकाये है! इस बहुपतिछेत फिल्म का फर्स्ट लुक जिस किसी ने भी देखा है ! उसका माना है की मिथिला टाकीज की डकैत का राज दर्शको पर चलेगा !

खेसारीलाल-स्मृति सिन्हा की जोड़ी देवरा पे मनवाँ डोले में

भोजपुरी के नये स्टार खेसारीलाल यादव व अदाकारा स्मृति सिन्हा की सुपरहिट जोड़ी अब प्रसिद्ध निर्माता आलोक कुमार की देवरा पे मनवाँ डोले में देखने को मिलेगी। खेसारी-स्मृति की जोड़ी पिछले वर्ष की ब्लाकबास्टर फिल्म ‘‘साजन चले ससुराल’’ में थी। संयोगीता फिल्मस् प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ सी. पी. आई. मूवीज की ‘‘देवरा पे मंनवा डोले’’ में खेसारी - स्मृति का लव-एंगल है। फिल्म में खेसारी स्मृति सिन्हा की दीदी के देवर की भूमिका में है। फिल्म में अंजना सिंह, रानी चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, अनुप अरोड़ा, संतोष श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, माया यादव, सत्येन्द्र व ब्रजेश सिंह की भूमिकाये हैं। फिल्म के निर्देशक प्रेमांशू सिंह हैं। भोजपुरी बाक्स आफिस पर लगातार सात सुपरहिट फिल्म दे चुके निर्माता आलोक कुमार की इस फिल्म का प्रदर्शन मई में होगा। फिल्म के गीतकार बिनय बिहारी, फणीन्द्र राव, कृष्णा ‘बेदर्दी, व प्यारेलाल ‘कवि’, संगीतकार मधुकर आनंद, कार्यकारी निर्माता विकास कुमार हैं

लड़कियों से परेशान पंकज केसरी

पंकज केसरी को पाशंद करने वाली लडकियो की कमी नहीं है लकिन एक युवती की दीवानिगी से वह आज कल कभी परेशान हो गयी है चोकिए मत भाई साहब दरशल बात यह है की पंकज केसरी की एक अनाम फिल्म की अभिनेत्रिया का चयन चल रहा है जिसके कारण कई लडकियो उहने प्रतिदिन फ़ोन करके परशान कर रही है ! फिलहाल फिल्म के कहानी को लिखा जा रहा है ! ऐसे पंकज केसरी किसी राजकुमार से कम नहीं लगती है तो अगर आप पर लडकिया मरते है तो गलत नहीं करते है फिलहाल वह अभी बिहार में निर्दशक रणजीत महापात्रा की फिल्म जिनगी कईली तोहरे नाम की शूटिंग अगली माह बिहार के खुबसूरत लोकशन पर की जाईगी! हाल ही में निर्दशक सूरज शाह की फिल्म जीजा जी की जय हो की शूटिंग यु पी बलिया में पुरी की है ! उनकी हाल रिलीज़ फिल्मे होने वाली है प्यार जिंदाबाद , आगो एगो आधी, खतरा, सनिदेव रखिया लाज हमार है !

Thursday 12 April 2012

भोजपुरी में रम गये राम मिश्रा

राम मिश्रा" अब पूरी तरह से भोजपुरी सिनेमा में व्यस्त हो गये हैं. लगभग 35 हिंदी फिल्मों में अभिनय करने के अलावा कई गुजरती व मराठी फिल्मों में काम करने के साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्म-"जरत हईं जिया मोरा" में भी अपने अभिनय प्रतिभा को वर्चस्व जारी रखा.
बात किया जाय भोजपुरी फिल्मों की तो बतौर अभिनेता "राम मिश्रा" की अब तक प्रदर्शित फिल्में - "जाड़े में बलमा प्यारा लगे", "गर्दा गर्दा कइले बाडू जब से भईलू सायन", "मोरा बलमा छैल छबीला" एवं "रंगबाज़" इत्यादि बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं तथा "विराज भट्ट व रानी चटर्जी" अभिनीत फिल्म- "घात" शीघ्र प्रदर्शित होने वाली है.
फिल्म- "रंगबाज़" से चर्चा में आये अभिनेता "हैदर काज़मी" अभिनीत फिल्म- "कालिया" की शूटिंग ख़त्म करने के तुरंत बाद ही "दिव्या इंटरप्राईजेज" की"तिलक तराजू और तलवार"में भी अनुबंधित कर लिए गये हैं.जिसका निर्देशन करेंगे- मनोज नाथवानी. संगीत- पंकज भट्ट एवं गीत- राजेश मिश्रा व अशोक सिन्हा का है.राम मिश्रा के अलावा इस फिल्म में अन्य मुख्य भूमिकाओं में- धर्मेश मिश्रा, गौरव झा, नेहा श्री, रीमा सिंह,बालेश्वर सिंह, संजय सिंह, सी० पी० भट्ट, बिपिन सिंह और ब्रिजेश त्रिपाठी हैं. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही जौनपुर, उत्तर प्रदेश में शुरू की जाएगी.

बिग बी के लिए धुनें बनाना, सपना सच होने जैसा है - मधुकर आनंद

एक संगीत शिक्षक से कामयाब संगीत निर्देशक बने मधुकर आनंद ने वैसे तो अपने पूरे करियर में कई उपलब्धियां हासिल की होंगी, लेकिन फिल्म "गंगादेवी" में बिग बी के लिए बनायीं धुन को मधुकर आनंद अपनी श्रेष्ठतम उपलब्धि मानते हैं। उनके संगीत से सजी 'गंगादेवी' में हर मिजाज़ और अंदाज़ के गाने हैं, जिनमें से दो गाने अमिताभ बच्चन पर्दे पर गाते नज़र आयेंगे। इन गानों को सुनने के बाद खुद अमिताभ बच्चन ने इन धुनों की तारीफ की। खासकर होली वाले गाने में मधुकर आनंद ने जो ठेठ भोजपुरिया अंदाज़ को धुनों में पिरोया, उसके बिग बी मुरीद हो गए। मधुकर आनंद बिग बी पर फिल्माए अपने इन दोनों गानों का ख्वाबों को हकीकत में बदलने जैसा मानते हैं।

भोजपुरिया रनवे पर उतरा कैप्टन सेविओ

भोजपुरी फिल्मों का दायरा भले ही सिकुड़ रहा हो लेकिन इसके चाहनेवालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है... भोजपुरी फिल्मों की धमक अब गोवा तक पहुँच चुकी है .हाल ही में गोवा के रहने वाले और पेशे से पायलट सेवियों फर्नांडिस ने भोजपुरी फिल्म "नसीब"के निर्माण की घोषणा कर भोजपुरिया दर्शकों को एक नायब तोहफा देने की कोशिश की है ..कैप्टन के इस सपने को पूरा करने का सारा दारोमदार निर्देशक रवि कश्यप के कन्धों पर होगा ....राजा जी का निर्देशन कर सुर्ख़ियों में आये रवि कश्यप ने इस फिल्म में बेरोजगारी और हताश युवाओं में अपराध की बढ़ती मानसिकता को कहानी का विषय बनाया है ...एस पी एन के बैनर तले बनी नसीब में मनोज पाण्डेय और स्मृति सिन्हा की मुख्य भूमिका होगी ..पायलट की फिल्म और उसमे हवाई स्टंट ना हो ये भला कैसे हो सकता है ..नसीब भोजपुरी की पहली फिल्म होगी जिसमे हेलीकोप्टर से स्टंट सीन्स फिल्माए जायेंगे..तो कीजिये इंतज़ार कैप्टन के इस टेक ऑफ का

Monday 9 April 2012

बम्पर ओपनिंग के साथ प्रदर्शित हुई रोमांटिक लव स्टोरी जान तेरे नाम

आदिशक्ति इंटरटेनमेंट सीता आर्ट्स प्रस्तुत एव कुमारी माई मूवीज के बैनर तले रोमांटिक एक्शन लव स्टोरी जान तेरे नाम ६ अप्रैल से सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई ! फिल्म को बिहार के 45 से अधिक सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग मिलीहै ! प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशय्क रमाकांत प्रसाद की इस फिल्म में भोजपुरी के नए सितारे खेसारी लाल यादव विराज भट्ट तनुश्री चटर्जी प्रिया शर्मा मनीष चतुर्वेदी नीरज राज पोडेल देव सिंह धामा वर्मा व ब्रिजेश त्रिपहती की प्रमुख भूमिक्ये है ! फिल्म में खेसारी व तनु का लव एंगल है ! फिल्म की कहानी इन दोनों के इर्द गिरध घुमती है ! खेसारी और तनु एक दुसरे से प्यार करते है ! विराज भट्ट इन दोनों के प्यार के विरोध में है ! खेसारी और तनु एक दुसरे को कैसे हासिल करतेहैयादवी फिल्म का क्लीमाक्से है ! फिल्म के संगीतकार गीतकार अशोक कुमार दीप छायांकन देवेंदर तिवारी सम्पधक दीपक जुल लेखक मनोज कुशवाहा है ! फिल्म के गाने पहले से ही लोकप्रिय हो चुके है !

आलोक कुमार की देवरा पे मनवा डोले

भोजपुरी परदे पर लगातार सात सुपरहिट फिल्मे देने वाले सबसे सफल निर्माता आलोक कुमार भोजपुरी फिल्म देवरा पे मनवा डोले लेकर आ रहे हे ! पिछले बर्स के सबसे बड़ी हिट साजन चले ससुराल देने वाले आलोक कुमार की इस फिल्म में एक बार फिर भोजपुरिया दिलो धड़कन खेसारी लाल यादव नायक की भूमिका में हे ! फिल्म के निर्देसन की स्मिर्ती सिन्हा अंजना सिंह रानी चतुर्वेदी प्रकाश जैसे अनूप अरोरा माया यादव पूनम सिंह विनोद मिश्र सतेन्द्र सिंह संतोष श्रीवास्तव सत्य प्रकाश अखिल तिवारी अनीता रस्तोगी संजीव झा व ब्रिजेश सिंह की प्रमुख भूमिकाये हे ! इस संपूरण परियारिक मनोरंजक फिल्म में प्रेम कहानी धिखायी गयी हे ! फिल्म के संगीतकार विनय बिहारी फनिदर राव कृष्णा बेदर्दी व प्यारेलाल यादव हे वाही संगीतकार मधुकर आनंद हे ! फिल्म का एक्शन हे आर.पी.यादव का वाही निर्त्य राम देवन छायांकन हीरा सरोज संपादक जितेंदर सिंह व कार्यकारी निर्माता विकास कुमार हे ! फिल्म का प्रदर्शन का मई माह में होगा !

Friday 6 April 2012

"रैना गेडाम" मराठी बाला का भोजपुरिया प्रेम

सिनेमा के रुपहले परदे पर अपने आपको देखना हर कलाकार बचपन से ही सपना सजो लेतें हैं. जी हाँ, नागपुर, महाराष्ट्र की मराठी बाला "रैना गेडाम" भी लगबग 5 वर्ष की उम्र में जब पहली बार स्कूल में एक फंक्शन में भाग लेने पर प्रथम पुरस्कार मिला तो अभिनय के प्रति उनका लगाव बढ़ गया. उसके बाद हमेशा स्कूल से लेकर कालेज तक कभी "प्रथम" तो कभी "द्वितीय" पुरस्कार विजेता होने की वजह से फिल्मों में अभिनय करने की लालसा जागृत हो गयी. उन्होंने "न्यू टैलेंट्स ग्रुप" के निर्देशक- " योगेश सोमन" तथा निर्देशक "देवदत्त" के साथ दो साल तक थियेटर करने के बाद "अनिल पुणेकर" द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म-"सूर्योदय" से फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत किया. साथ ही "आदिल खान" द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म- "बेड़िया" (कला फिल्म) में भी अभिनय का मौका मिला.
"नृत्य कला" को प्रथम वरीयता देने वाली नृत्यांगन व अदाकारा "रैना गेडाम" कई मराठी व हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद अब भोजपुरी फिल्मों में भी सक्रीय हो गयी हैं. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म- "लड़ाईला अंखिया इ लौड़े राजा" थी. उनकी अन्य आने वाली फिल्में हैं- "दिल ले गईल ओढनिया वाली", "पाखंडी", "बाडीगार्ड हमार" तथा "पूर्वांचल का डाँन" और तीन हिंदी फिल्मों की भी बात चल रही है

भोजपूरिया एन्ग्री यंग मॅन विजय वर्मा

हर साल फिल्म इंडस्ट्रीस मे कुछ नये चेहरे आते है जिन मे से कुछ सफलता की पयदान पर उपेर चढ़ जाते है और कुछ लगातार मंज़िल पाने की सफ़र मे ही रहते है! दिनेश यादव की निर्देशित फिल्म " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा " से भी एक नये अभिनेता विजया वर्मा का आगाज हो रहा है!
पिछले दीनो इन की फिल्म की शूटिंग गुजरात मे हुई बचे हुए कुछ भाग की शूटिंग जल्द ही मुंबई मे पूरी की जाएगी!
इस फिल्म मे अभिनेता विजय वर्मा का स्टंट तो लोगो को खास उत्साहित करेगा और वो सीन किसी ड्यूप्लिकेट ने नही बल्कि खुद विजय वर्मा ने दिए है! इस फिल्म की शूटिंग के दौरान विजया वर्मा ज़ख्मी भी हो गये थे लेकिन उन्होने बिना आराम किए, बिना मरहम पट्टी किए कुछ ऐसे टेक दिए जो वाकई मे बहूतो के लिए मुस्किल का काम है!इन ख़तरनाक स्टुंटो के साथ विजय वर्मा इस फिल्म मे रानी चटर्जी के साथ इश्क़ लड़ाते भी दिखेंगे! यहा तक की लोगो ने विजय वर्मा की भोजपूरिया एन्ग्री यंग मॅन का टाइटल अभी से देना शुरू कर दिया है!
अब बस कुछ दीनो के अंदर ही इस फिल्म को आप सब के सामने पेश किया जाएगा!

रवि भूषण - पवन सिंह की हैट्रिक ला रहे हैं आंधी तूफ़ान

भोजपुरिया परदे पर गुंडई राज जैसी सफल फिल्म दे चुके व फिल्म वितरको में हॉट केक बनी फिल्म डकैत के बाद निर्देशक रवि भूषण व सुपर स्टार फिर एक बार साथ हैं अनूप धवन- अमन कुमार प्रस्तुत व मनोहर कुमार निर्मित फिल्म आंधी तूफ़ान में . गुंडई राज व डकैत की ही तरह आंधी तूफ़ान भी एक्शन व इमोशन से भरपूर फिल्म होगी जिसमे एक्शन का तड़का लगाने पवन सिंह का साथ देंगे भोजपुरिया एक्शन स्टार विराज भट्ट. चोलेती चेहरा पर एक्शन के शौक़ीन पवन सिंह व विराज भट्ट के लगभग एक दजन एक्शन दृश्य इस फिल्म की खासियत होगी . आम तौर पर जहाँ आम भोजपुरी फिल्मो में एक्शन फिल्माने के लिए अधिक से अधिक पांच दिन का शेड्यूल होता है वहीँ इस फिल्म के एक्शन का शेड्यूल बारह दिनों का है. आंधी तूफ़ान की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग एक मई से शुरू हो रही है फिल्म में पवन सिंह के अपोजिट होंगी भोजपुरी की हॉट केक अंजना सिंह सिंह. इसके अलावा फिल्म में भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा, कोमेडी किंग से खलनायिकी में उतरे मनोज टाइगर, , आनंद मोहन, जया सिंह, सोम भूषण , गोपाल राय व सपना . .माँ काली मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कथा खुद निर्देशक रवि भूषण ने ही लिखी है और उनकी पिछली फिल्मो की तरह आंधी तूफ़ान में भी मनोरंजन के हर पहलू का ध्यान रखा गया है. फिल्म के संगीत को सवार है मधुकर आनंद ने जिनके खाते में दो दर्जन से भी अधिक हिट फिल्मे है. गीतकार हैं विनय बिहारी, आर.आर. पंकज व प्रदीप मधुकर , संपादक हैं नकुल प्रसाद जबकि फिल्म के कैमरामेन हैं रवि चंद्रन. निर्देशक रवि भूषण के निर्देशन कैरियर की यह तीसरी फिल्म है और तीनो में ही पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

अब भोजपुरी फिल्मों में छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री "रीमा सिंह

भोजपुरी सिनेमा के "50 साल" के सुनहरे दौर का आकर्षण चारो तरफ फ़ैल रहा है, शायद यही वजह है कि आज भोजपुरी सिने जगत में हर भाषा के कलाकरों का पदार्पण हो रहा है. जी हाँ, छत्तीसगढ़ी फिल्मों के चर्चित अभिनेता पेशे से एडिशनल एस०पी० "शशिमोहन सिंह" तथा 3 दर्जन से अधिक छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता- "रजनीश झांजी" के बाद अब वहाँ की चर्चित अभिनेत्री "रीमा सिंह" ने भोजपुरी सिने जगत में कदम रख दिया है. छत्तीसगढ़ी भाषा की निर्माता- "राकी दासानी व प्रकाश अवस्थी" एवं निर्देशक - "सतीश जैन" की ( सिल्वर जुबली) फिल्म- "मया" से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली रीमा सिंह ने लगभग एक दर्जन फिल्मों बतौर नायिका काम कर चुकी हैं, अन्य प्रमुख हिट फिल्मों की बात करें तो "सजना मोर", "भोला और शंकर", "राम बनाही जोड़ी", "दिल परदेशी होगे रे", "सलाम छत्तीसगढ़" एवं "मोहिनी" इत्यादि है.
भिलाई छत्तीसगढ़ में पली-बढ़ी रीमा सिंह छत्तीसगढ़ी भाषा के अलावा पैतृक गाँव महमदपुर, छपरा (बिहार) होने की वजह से भोजपुरी भी फर्राटेदार बोलती है, उनकी "राजीव दास" निर्देशित एवं "सुनील छैला बिहारी" अभिनीत भोजपुरी फिल्म- "छैलाबाबू तू कईसन दिलदार बाड़ा हो" पिछले साल प्रदर्शित हो चुकी है. जिसमें उन्होंने गाँव की नटखट, चुलबुली लड़की की भूमिका निभाया था. पहली बार भोजपुरी भाषा में अभिनय करना उन्हें बहुत अच्छा लगा था और अब लम्बे अन्तराल के बाद फिर से निर्माता- "अजेश मिश्रा" एवं निर्देशक - "कौशल किशोर" की फिल्म- "जख्मी औरत" के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हो गयी है. इसके अलावा अन्य कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शीघ्र ही शरू होने वाली है.
माधुरी दीक्षित के अभिनय व नृत्य की कायल "रीमा सिंह' कहती हैं कि- "बचपन से ही मैं माधुरी दीक्षित जी की प्रशंसक रही हूँ तथा उनका नृत्य व अभिनय मुझे बहुत प्रभावित करता है और सच कहूं तो उनकी फिल्मों को देखकर ही मुझे अभिनय के प्रति लगाव हुआ और आज बतौर अभिनेत्री कार्यरत हूँ.

Sunday 1 April 2012

पाखी का डबल धमाल

भोजपुरी फिल्मों की नं0 1 अदाकारा पाखी हेगड़े का डबल धमाल इन दिनों बाक्स आफिस पर चल रहा है। दरअसल पाखी की इन दिनों दो फिल्में ‘‘बिदेसिया’’ व ‘‘भईया हमार दयावान’’ बाक्स आफिस पर सफलता का परचम लहरा रही है। पाखी की बिदेसिया इन दिनों मुंबई व बिहार में बम्पर व्यवसाय कर रही, वही ‘‘भईया हमार दयावान’’ भी मंबई में शानदार व्यवसाय करने के साथ बिहार में भी अच्छा व्यवसाय कर रही हैं। बिदेसिया में पाखी जहाँ काल गर्ल के बोल्ड रोल में है वही ‘‘भईया हमार दयावान’’ में पाखी पाकेटमार की भूमिका में है’’। पाखी दोनों फिल्मों की सफलता से उत्साहित है।

बिदेसिया की बम्पर ओपनिंग



महुआ मीडिया प्रा0 लि0 व यषी फिल्मस् प्रा0 लि0 प्रस्तुत ‘‘विदेसिया’’ इस शुक्रवार बिहार के 50 व मुम्बई के 30 सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग के साथ प्रदषित की गई। निर्माता महुआ मीडिया व अभय सिन्हा द्वारा निर्मित इस फिल्म में पलायन की समस्या को उठाया गया है। इस फिल्म के माध्यम से यह दिखाया गया है कि अपने राज्य में रोजगार के उचित अवसर नहीं होने पर ही लोग कमाने के लिए बाहर जाते हैं। संपूर्ण मनोरंजक पारिवारिक फिल्म ‘‘बिदेसिया’’ भिखारी ठाकुर के नाटक बिदेसिया से प्रेरित हैं। फिल्म में सुपरस्टार दिनेषलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ नवोदित छवि पाण्डेय व पाखी हेगड़े की प्रमुख भूमिका हैं। फिल्म को महिलाओं के साथ-साथ सभी वर्ग के दर्षकों का प्यार मिल रहा हैं। फिल्म के निर्देशक रंजन कु0 सिंह है वही गीतकार प्यारेलाल यादव, संतोषपुरी है। वही संगीतकार धनन्जय मिश्रा है।

Hot Mohini Ghosh Wallpaper