Sunday 26 February 2012

भोजपुरी का इमरान हाशमी बना कलुआ

अब भोजपुरी में ‘मर्डर’ से भी हाट फिल्म बनी है जिसमें बिहार के जाने माने गायक कलुआ को आप इमरान हाशमी के नक्शे क़दम पर चलते हुए देखेंगे। फिल्म का नाम है ‘कलुआ भईल सयान’, जिसमें आप कलुआ को एक दो नहीं बल्कि कुल 6 लिप्स लाक किस लेते देख सकेंगे। जी हां! ‘‘तनी खोला नाहीं चोलिया के हुक राजा जी’’ गाकर बिहार में छा जाने वाले गायक अरविंद अकेला ‘कल्लू’ को फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ से बतौर नायक लांच किया जा रहा है। इस फिल्म में जाने माने अभिनेता शुभम तिवारी और अरविंद अकेला ‘कल्लू’ को बतौर नायक दर्शक सकेंगे। इस फिल्म का निर्माण निर्माता शिव प्रताप सिंह तथा रितेश कुमार ठाकुर ने किया है। प्रताप फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत आकाश फिल्म्स इंटरटेनमेंट की ‘कलुआ भईल सयान’ के सह निर्माता हैं वीर प्रताप सिंह। रितेश कुमार ठाकुर इसके पूर्व ‘तू ही मोर बालमा’ का निर्माण कर चुके हैं। अरविंद अकेला उर्फ कलुआ को बतौर नायक इस फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ से लांच किया जा रहा है। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं ओ.पी. कश्यप। इस फिल्म के गीत लिखे हैं आर.आर. पंकज तथा शशि बावला ने जबकि संगीत दे रहे हैं राज सेन। इस फिल्म के कोरियोग्राफर हैं जे.डी. जबकि कैमरामैन हैं प्रिंस। फिल्म की कथा-पटकथा और संवाद खुद ओ.पी. कश्यप का है। इस फिल्म को लेकर शुभम तिवारी काफी उत्साहित हैं। वे कहते हैं कलुक के साथ मैंने ‘तू ही मोर बालमा’ फिल्म किया था। उस समय वह छोटा था उसे सयान होकर नायक बनकर काम करते देखना मेरे लिए काफी खुशी की बात है। यह फिल्म जल्द ही प्रदर्शित होनेवाली है।

Thursday 23 February 2012

‘पागल प्रेमी’ की खास रणनीति

भोजपुरी वल्र्ड में इन दिनां हर तरफ फिल्म ‘पागल प्रेमी’ की ही चर्चा है। इस फिल्म की लोकप्रियता का आलम यह है कि कई बड़ी भोजुपरी वितरकों की दिलचस्पी फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में लगी है। निर्माता नवीन कुमार सिंह तथा निर्देशक अजय कुमार की इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के प्रचार के लिए एक खास रणनीति इसके प्रचारक शशिकांत सिंह और रंजन सिन्हा के साथ बनायी जा रही है। इस फिल्म में विनय आनंद के लुक पर भी अच्छा खासा ध्यान दिया गया। फिल्म के लिए बेहतर लोकेशन खोजे गये और छत्तीसगढ़ के रायपुर में फिल्म ‘पागल प्रेमी’ की शूटिंग की गयी। फिल्म के संगीत पर भी कड़ी मेहनत की गयी। साथ ही फिल्म के एक्शन के लिए खासतौर पर बाॅलीवुड की बडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया। फिल्म की पूरी यूनिट का खास ख़्याल निर्माता नवीन कुमार सिंह ने किया। इस फिल्म के लिए नंबर वन खलनायक संजय पांडे से स्टंट सीन पर चर्चा की गयी। साथ ही निर्माता नवीन कुमार तथा निर्देशक अजय कुमार एवं प्रचारक शशिकांत ने रणनीति का पहला हिस्सा इस फिल्म के फस्ट लुक को जारी करते हुए दिखाया। भेाजपुरी वल्र्ड में हाट केक बनी ‘पागल प्रेमी’ का निर्माण सविता श्री प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। ‘पागल प्रेमी’ में भोजपुरी सपर स्टार विनय आनंद, संगीता तिवारी, अजीत आनंद, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि, बाल गोविंद बंजारा तथा नम्बर वन खलनायक संजय पाण्डेय अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। ‘पागल प्रेमी’ की कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है। गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता नें। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव। फिल्म के डांस डायरेक्टर हैं एन्थोनी।

रवि किशन को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को आज बिहार की राजधानी पटना में विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर लार्ड बेडेन नेशनल अवार्ड २०१२ से सम्मनित किया गया . रविकिशन को यह पुरस्कार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एस. एन. झा के हाथो प्रदान किया गया . रवि किशन को यह पुरस्कार कला क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए प्रदान किया गया.
बुधवार की दोपहर दानापुर के डी. ए.वी . पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सैकड़ो बच्चो की मौजूदगी में पुरस्कार पाने के बाद रविकिशन ने बच्चो के विकास में स्काउट गाइड के योगदान की चर्चा की और कहा की अनुशासित बच्चे ही देश के भविष्य हैं . उन्होंने कहा की उन्होने भी अपने जीवन की अनुशासन को स्काउट से ही ग्रहण किया है. उल्लेखनीय है की हर साल विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर २२ फरवरी को स्काउट गाइड ओर्गनैजेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्र के विभूतियों को लार्ड बेडेन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. रवि किशन भोजपुरी फिल्म जगत के इकलौते कलाकार हैं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है. उल्लेखनीय है की अपने बीस साल के फ़िल्मी कैरियर में रवि किशन ने जहां हिंदी और भोजपुरी मिलाकर दो सौ से भी अधिक फिल्मे की है वहीँ उनको मिलने वाले अवार्ड और सम्मान की संख्या भी सौ को पार कर गयी है . यहाँ तक की भोजपुरी फिल्म जगत में हुए अभी तक हुए नौ अवार्ड और सम्मान समारोह में रविकिशन को सात बार बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है .
News by:- uday bhagat

Wednesday 22 February 2012

सिलवासा में सीमा सिंह के ‘प्यार का पारा गरम

भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह कहीं पहुंच जाएं और वहां प्यार का पारा ना चढ़े ऐसा भला हो सकता है क्या? नहीं ना। अजी हो भी कैसे। सीमा सिंह पिछले दिनों सिलवासा गयीं जहां प्यार का पारा चढ़ गया। नहीं समझे अपना ना, तो हम बताते हैं। दरअसल सीमा सिंह पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म ‘प्यार के पारा चढ़ गईल’ की शूटिंग के लिऐ सिलवासा गयी थी। सिलवासा में जैसे ही लोगों को पता चला कि डांसिंग क्वीन सीमा सिंह यहां आई है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। ‘प्यार के पारा चढ़ गईल’ में कमाल का आयटम नंबर किया है सीमा सिंह ने। वैसे आपको बता दें कि डांसिंग क्वीन सीमा सिंह कमाल का डांडिया भी खेलती हैं। नवरात्रि में पटना मं आयोजित एक भव्य समारोह में भारी भरकम कीमत देकर सीमा सिंह को एक निजी फर्म ने डांडिया खेलने बुलाया। भोजपुरी वल्र्ड की सीमा सिंह ऐसी पहली नायिका हैं जिन्हें पटना में डांडिया खेलने बुलाया गया। अपने बीच सीमा सिंह को देखकर युवाओं में ग़ज़ब का उत्साह फैला। लाखांे की भीड़ में सीमा सिंह ने पहले नवरात्रि का भजन गाया और लोगों को भाव विभोर कर दिया। फिर जमकर डांडिया खेला। इस दौरान इस अदाकारा और डांसिंग क्वीन का जलवा देखने तथा उनके साथ डांडिया खेलने कई प्रशासनिक अधिकारी भी परिवार के साथ आये थे। खुद सीमा सिंह कहती हैं मुझे उत्तर प्रदेश और बिहार जाना काफी अच्छा लगता है। वे कहती हैं मैं खुद उत्तर प्रदेश की हूं, ऐसे में भोजपुरी भाषियों के बीच जाने का आमंत्रण मिलता है तो मैं तुरंत हां कह देती हूं। इस दौरान सीमा सिंह से लोगों ने आटोग्राफ लिया तथा उनके साथ फोटो ग्राफ भी निकलवाया

मनोज तिवारी की ‘अपने बेगाने’ अब मुंबई में

भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी की फिल्म ‘अपने बेगाने’ का प्रदर्शन मुंबई में 24 फरवरी को शानदार रूप से किया जायेगा। यह फिल्म बिहार में पहले ही सफलता का रिकार्ड बना चुकी है। इस फिल्म में मनोज तिवारी जबरदस्त एक्शन करते नजर आयेंगे। पारिवारिक पृष्ठभूमि वाली कहानी पर बनी इस मनोरंजक फिल्म में दर्शकों को मनोज तिवारी एक नये अवतार में नजर आयेंगे। ‘अपने बेगाने’ में मुख्य किरदारों में मनोज तिवारी, विक्रांत, मोनालिसा, अवधेश मिश्रा, कल्पना शाह, रीना रानी, सीमा सिंह, अयाज खान, गोपाल राय, देव मल्होत्रा, अली खान, हीरा यादव, रामेश्वर शर्मा, रीना सिंह व केजल जैसे मंजे हुए कलाकार हैं। काफी भव्य व बहुत ही बड़े-बड़े सेट्स पर फिल्माई इस फिल्म को तकनीकी रूप सें भी बहुत ही मजबूत बताया जा रहा है। फिल्म में कई कर्णप्रिय गीतों का समावेश किया गया है जिसे विनय बिहारी, प्रमोद पाण्डे, सच्चिदानंद कवच ने कलमबद्ध किया है वहीं संगीत में पिरोया है राजेश गुप्ता-गुणवंत सेन ने। इन गानों को अपनी आवाज दी है मनोज तिवारी, उदित नारायण, इंदू सोनाली, दीपा घोष, सुप्रिया व पामेला जैन ने। इस फिल्म को लेकर मनोज तिवारी साफ कहते हैं यह फिल्म ‘अपने बेगाने’ कमाल की फिल्म है जो निश्चित ही दर्शकों की पसंद पर खरी उतरेगी। यह फिल्म राजस्थान के खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्मायी गयी है।

होली पर रिलीज़ होगी कईसन पियवा के चरित्तर बा

भोजपुरी फिल्म जगत की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म कईसन पियवा के चरित्तर बा होली के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण भारत में एक साथ प्रदर्शित होगी . बिहार में जहाँ इस फिल्म को हिंदी फिल्मो की जानी मानी वितरण कंपनी माँ सोना फिल्म्स रिलीज़ कर रही है वहीँ मुंबई में इसको भोजपुरी फिल्मो के नंबर वन वितरक प्रदीप भैया रिलीज़ कर रहे हैं. भोजपुरी ट्रेड में चर्चा का विषय बनी रही इस फिल्म पर भोजपुरी के दिग्गजों की निगाहें लगी हुई है क्योंकि विविधताओं से भारी इस फिल्म में जहाँ भोजपुरिया सुपर स्टार रवि किशन के दर्जनों रूप नज़र आयेंगे वहीँ मनोज पाण्डेय का एक्शन लोगो को आकर्षित करेगा. भोजपुरिया दर्शको की रानी यानी की रानी चटर्जी जहाँ रवि किशन के साथ नैन मटक्का कर रही है तो हॉट केक अंजना सिंह मनोज पांडे के साथ आँखे चार कर रही है . इन सबों के बीच शक्ति सिंह , संजय पाण्डेय , अयाज़ खान और हितेन पाण्डेय दोनों नायको की हेकड़ी को ठंढा करने के जुगत में लगे रहते हैं. माँ विन्ध्वासिनी विजन प्रस्तुत निर्मात्री नेहा तिवारी की इस फिल्म के निर्देशक हैं संतोष मिश्रा जिनके खाते में भोजपुरी की सर्वाधिक हिट फिल्मो का लेखन जुडा हुआ है. कईसन पियवा के चरित्तर बा का एक और मजबूत पक्ष है इसका संगीत जिसे संजोया है मधुकर आनंद ने . एक्शन , इमोशन , रोमांस और रोमाच से सजी इस फिल्म के बारे में रवि किशन का कहना है की भोजपुरी के तीसरे चरण में सफल हुई फिल्मो में यह फिल्म अग्रीम पंक्ति में शामिल होगी . बहरहाल होली के रंग के संग कईसन पियवा के चरित्तर का लोगो को बेसब्री से इन्तजार है.
News by:- Uday Bhagat

Tuesday 21 February 2012

QAYAAMAT SE QAYAAMAT TAK FIRST LOOK

Amina Movies Creation Presents Qayaamat Se qayaamat tak , Staring:- Saleem Ansari , Madhuri Mishra, Writer / Producer / Saleem Ansari, Director- Rupender Verma, Dialouge- Birendra Kushwaha

Monday 20 February 2012

एकबार फिर टला बूटा का प्रदर्शन

बिहार और उत्तर प्रदेश में बढ़ती हुई कड़ाके की सर्दी व कोहरे के कारण एक बार फिर भोजपुरी फिल्म ‘बूटन’ का प्रदर्शन का इंतजार कर रहे दर्शकों को मायूस किया।
चूँकि उत्तरप्रदेश, बिहार में जबरदस्त सर्दी के कारण 6 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली भोजपुरी फिल्म ‘बूटन’ के प्रदर्शन को रोक दिया गया है। निर्देशक एस. कुमार के अनुसार अब माकूल मौसम होने पर ही फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म खरा सोना है, किसी से टकराने की चिंता नहीं है, हर परिस्थिति में उसके रंग की निखार रहेगी।
फिल्म की निर्मात्री रीना. एस. पासी तथा लेखक-निर्देशक व छायाकार एस. कुमार हैं, गीत बिनय बिहारी व अवध बिहारी (मितवा), सगीत राजेश गुप्ता, नृत्य कानू मुखजी, मारधाड़ आर. पी. यादव, दिलीप यादव एवं हीरा यादव एंव पी. आर. ओ रामचन्द्र कुंदर है।

रवि किशन ने की पूरण देवी मंदिर में पूजा

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार व हिंदी फिल्मो के जाने माने अभिनेता रवि किशन ने पूर्णिया के प्रख्यात पूरण देवी मंदिर व काली मंदिर में पूजा अर्चना की . शिव भक्त रवि किशन ने महा शिवरात्री की पूर्व संध्या पर शिव मंदिर में भी भगवान महादेव के आशीर्वाद लिए .
उल्लेखनीय है की रविवार की शाम रविकिशन ने अपने काफिले के साथ बिना पूर्व नियत किसी कार्यक्रम के पूरण देवी मंदिर में पहुचे , वहाँ पूजा कर वो काली मंदिर भी पहुचे . रवि किशन के आने की खबर फैलते ही काली मंदिर में सैकड़ो की तादात में लोग वहाँ पहुच गए . रवि किशन के अनुसार धार्मिक प्रवृति के होने के कारण पूजा पाठ उनके स्वभाव में शामिल है और उनके दिन की शुरुवात पूजा से ही होती है

रवि किशन सीमांचल में


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की इन दिनों सीमांचल ( पूर्वी बिहार ) में धूम मची हुई है . पहली बार इस इलाके में शूटिंग के लिए आये रवि किशन को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए शूटिंग स्थल पर हजारों की भीड़ जमा रहती है . गैर भोजपुरी क्षेत्र में भोजपुरी सुपर स्टार की दीवानगी का आलम यह है की हर शूटिंग स्थल पर मेला सा माहौल रहता है , कई दूकाने आस पास सज जाती है ताकि शूटिंग देखने आये लोग रवि किशन को देखने के साथ साथ खाने पीने का भी मजा ले सके .
उल्लेखनीय है की रवि किशन इन दिनों पुर्णिया में हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग कर रहे हैं . अपराध की पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म में रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में निर्देशक मनीष वात्सल्य पुर्णिया के ही रहने वाले हैं इसीलिए उन्होंने पुर्णिया के विभिन्न लोकेशनो पर ही शूटिंग का फैसला किया . मैला आँचल के बाद पहली बार किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग इस इलाके में हो रही है इसीलिए आस पास के इलाकों में उत्साह का माहौल है . रवि किशन को फिल्मो , छोटे परदे और कई विज्ञापनों में देख रहे लोग उन्हें और उनके अभिनय को प्रत्यक्ष देखने के लिए दूर दराज के गाँव से यहाँ पहुच रहे हैं . सबसे मजे की बात तो यह है की भीड़ को नियंत्रण करने का जिम्मा भी खुद रवि किशन ने उठा रखा है भारी भीड़ उनके एक आग्रह पर शांत हो जाता है . वैसे पुर्णिया के पुलिस अधीक्षक अमित लोढ़ा ने रवि किशन की सुरक्षा में एक दर्जन पुलिस कर्मियों को लगाया है जो चौबीसों घंटे उनके साथ रहते हैं. रवि किशन के अनुसार सीमांचल के लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं इसका अंदाजा उन्हें नहीं था . बड़े बुजुर्ग और आज के किशोर और ग्रामीण महिलाओं की भीड़ से उत्साहित रवि किशन इसे अपनी २२ साल की तपस्या बताते हैं. बहरहाल कश्मीर से कन्या कुमारी तक हर जगह दर्शको के चहेते रहे भोजपुरिया सुपर स्टार को सीमांचल के लोगो का बहुत ही स्नेह मिल रहा है, जिससे वो काफी अभिभूत हैं.
News by:- Uday Bhagat

Friday 17 February 2012

चिकनी चमेली बनी सीमा सिंह

कैटरीना कैफ को भी टक्कर देने भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह आ रही हैं अब चिकनी चमेली बनकर। इस भोजपुरिया चिकनी चमेली यानि सीमा सिंह का डांस ब्लास्ट आपको नजर आयेगा ग्रीन चिली इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित हो रही भोजपुरी फिल्म ‘गोला बारूद’ में। सीमा सिंह के ऊपर भव्य पैमाने पर चिकनी चमेली से मिलता जुलता गाना मुबई के चांदीवली स्टूडियो में भव्य सेट लगाकर लगभग दो सौ डांसरों के साथ फिल्माया गया तो भोजपुरी इण्डस्ट्रीज के तमाम दिग्गज फिल्म ‘गोला बारूद’ की शूटिंग के समय सीमा सिंह का डांस जलवा देखने के लिए मौजूद थे। जिसमें जानेमाने फिल्म वितरक प्रदीप भइया, निर्माता हरीश जायसवाल, प्रमोद शास्त्री, हरीश गुप्ता, निर्देशक असलम शेख, रमाकांत प्रसाद और बाला भाई सहित तमाम लोग मौजूद थे। सीमा सिंह के ऊपर फिल्माया गये इस गाने के बोल हैं ‘चिकनी सड़क पे लौण्डा दिवाना, शाट मारे....शाट मारे....शाट मारे....’ यह गाना सीमा सिंह, मनोज टाईगर और अवधेश मिश्रा के ऊपर फिल्माया गया है। गाने के नृत्य निर्देशक हैं पप्पू खन्ना। जबकि कार्यकारी निर्देशक हैं आनन्द श्रीवास्तव। इस गाने के लिए सीमा सिंह ने इतनी मेहनत की कि उनका पूरा पीठ छिल गया। लगभग पांच दिनों तक चले इस भोजपुरिया चिकनी चमेली के लिए ग्रीन चिली इंटरटेनमेंट ने लगभग 30 लाइट, जिमी जिप कैमरे का भी इस्तेमाल किया। सीमा सिंह के लिए खास तौर पर मराठी परिवेश का ड्रेस डिजाइन की गयी जिसकी कीमत लाखों में बताई गई। माना जा रहा है कि फिल्म ‘गोला बारूद’ में सीमा सिंह का यह डांस ब्लास्ट दर्शकां को दिवाना बना देगा।

मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाएं भोजपुरी फिल्में - मनोज तिवारी

मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाएं भोजपुरी फिल्मेंभोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार व गायक मनोज तिवारी ने मांग की है कि जिस तरह से महाराष्ट्र के मल्टीप्लैक्स में मराठी फिल्मों का एक शो दिखाना अनिवार्य है, उसी तरह उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड के मल्टीप्लैक्स में भी भोजपुरी फिल्मों का एक शो अनिवार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के अभी तक ज्यादातर निर्माता गैर भोजपुरी हैं, जिससे इस संस्कृति की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत नहीं हो पाती। इन प्रदेशों की सरकार को भोजपुरी फिल्मों के लिए राज्य स्तर पर अलग सेंसर बोर्ड की स्थापना करनी चाहिए। मनोज तिवारी ने विभिन्न मुद्दों पर बेबाक बातचीत की। मनोज ने कहा कि देश में भोजपुरी बोलने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन उसका बहुत कम हिस्सा ये फिल्में देखने पहुंचता है। उसकी एक वजह यह भी है कि मल्टीप्लैक्स में ये फिल्में नहीं दिखाई जातीं।

Thursday 16 February 2012

विनय आनंद के इशारे पर नाची मुग्धा गोडसे

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और गायक विनय आनंद ने पिछले दिनों हिन्दी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री मुग्धा गोडसे को अपनी भोजपुरी फिल्मों के गाने पर जमकर ठुमका लगवाया। इस अवसर पर विनय आनन्द के मामा गोविंदा भी अपने आपको रोक नहीं पाये और उन्होंने भी विनय के भोजपुरिया गानों पर मुग्धा गोडसे के संग ठुमका लगाया। गोविंदा, विनय आनंद और मुग्धा गोडसे का यह रंगारंग कार्यक्रम विरार में आयोजित किया गया था। विरार में हर साल नेता हितेन्द्र ठाकुर द्वारा धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस साल इस कार्यक्रम का पचीसवां साल था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ही गोविंदा, विनय आनंद और मुग्धा गोडसे को आमंत्रित किया गया था। विनय ने जब ठेठ भोजपुरिया अंदाज़ में मुग्धा गोडसे को मंच पर आमंत्रित किया और मुग्धा को अपने भोजपुरिया गाने पर नाचने को मजबूर कर दिया। भोजपुरी गाने पर नाचते हुए मुग्धा काफी खुश दिखीं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी गाने पर डांस कर उन्हें काफी मजा आया।
News by:- Uday Bhagat

१७ फरवरी को देवता से भिड़ेंगे राजा-रानी



दो भोजपुरी फिल्में बॉक्स ऑफिस अपनी जोर आजमाईश करती दिखेंगी। एक तरफ जहां टॉकी फ्रेमस् प्रा॰ लि॰ द्वारा प्रस्तुत निर्माता स्वपनदीप व निर्देशक स्वपनदीप व शैलेश पाण्डेय की फिल्म "राजा के रानी से प्यार हो गईल" का प्रदर्शन 17 फरवरी से बिहार झारखंड में किया जाएगा वहीँ के.आर.सी फिल्मस् के बैनर तले बनी "देवता" को भी 17 फरवरी को ही रिलीज किया जाएगा।"राजा के रानी से प्यार हो गईल" में प्रेम कहानी दिखाई गई है जिसकी कहानी प्रवेश व शुभी के इर्द-गिर्द घूमती है वहीँ "देवता" के माध्यम से पलायन की समस्या को दिखाया गया है।
इस फिल्म मे यह बताया गया कि महानगर, शहर को छोड़कर अपने गाँव, कस्बे मे भी सही राह पर चलकर सफलता प्राप्त कर सकते है। राजा के रानी से प्यार हो गईल में जूनियर निरहुआ प्रवेश लाल यादव दो नायिकाएँ शुभी शर्मा व मेघा घोष के साथ थिरकते नजर आंएगे जबकि "देवता" में अंजनी चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, दिव्या द्विवेद्वी, श्री कांकनी एक साथ दिखाई पड़ेंगे। देवता का निर्देशन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बृजभूषण ने किया है। राजा के रानी से प्यार हो गईल के गाने है प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती व विपिन बहार के वही संगीत हैं राजेश-रजनीश का। "देवता" के संगीतकार के॰ रत्नेश, गीतकार अशोक सिन्हा हैं।

एक्शन और रोमांस से भरपूर ‘बजरंग

भोजपुरी की सुपर डुपर हिट फिल्में ‘गईल भईंसियां पानी में’ और ‘पायल’ के बाद निर्माता जीतेन्द्र प्रताप सिंह की नयी फिल्म ‘बजरंग’ इन दिनों भोजपुरी वल्र्ड में हाट केक बनी है। माना जा रहा है कि जबरदस्त एक्शन से भरी ‘बजरंग’ वर्ष 2012 में जबरदस्त हंगामा मचायेगी। इस फिल्म का प्रदर्शन जल्द ही बिहार सहित पूरे देश में होने जा रहा है। इस फिल्म मं भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अलावा संजय पांडे, जय सिंह, उमेश सिंह, रमेश दुबे, सीमा सिंह, वैभव राय तथा मास्टर वरुण सिंह की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के निर्देशक हैं नंद किशोर महतो। गुरुजी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी इस फिल्म ‘बजरंग’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश और बिहार के वास्तविक लोकेशनों पर की गयी है। फिल्म के निर्माता जितेन्द्र प्रताप ंिसंह कहते हैं ‘बजरंग’ एक्शन के साथ-साथ रोमांस तथा काॅमेडी का भरपूर मसाला है। फिल्म के निर्देशक नंद किशोर महतो कहते हैं ‘बजरंग’ पर निर्माता जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया है। नंद किशोर महतो की जितेन्द्र प्रताप सिंह के साथ यह तीसरी फिल्म है। इस फिल्म को लेकर भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह भी काफी उत्साह में हैं। इस फिल्म के लिए पवन सिंह ने खूब मेहनत किया है। फिल्म के खलनायक संजय पांडे की सुनें तो निर्माता जितेन्द्र प्रताप सिंह के कैंप में मेरी ये पहली फिल्म है। काफी मजा आया इस फिल्म में काम करके। इसी तरह खलनायक जय सिंह भी फिल्म ‘बजरंग’ और इसकी पूरी टीम की तारीफ करते हैं। फिल्म के गीत जहांगीर आरजू, मुन्ना दुबे और विनोद पासवान ने लिखा है जबकि संगीत दिया है ओम झा ने। फिल्म की कहानी लिखी है संतोष मिश्रा ने। ‘बजरंग’ जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। जिसको लेकर अभी से चर्चा है कि यह फिल्म ब्लाक बस्टर फिल्म होगी।

Wednesday 15 February 2012

मैं सिर्फ शो-पीस बनकर नहीं रहना चाहती- राखी त्रिपाठी



अमूमन भोजपुरी फिल्मों में हीरोइनों की अहमियत शो-पीस से ज्यादा कुछ नहीं होती... मज़बूरी में ही सही अभिनेत्रियों ने भी इस हालात को नियति मान लिया है... लेकिन राखी त्रिपाठी हालात से समझौता करने के बजाय उसे बदलना चाहती है... बकौल राखी अगर हीरोइनों की शो-पीस वाली स्थिति में बदलाव नहीं आया तो इसका खामियाज़ा भोजपुरी सिनेमा को ही उठाना होगा... सिनेमा का मिजाज़ और अंदाज़ तेज़ी से बदल रहा है, अब दर्शक अभिनेत्रियों को पर्दे पर केवल कुल्हे-कमर मटकाते और पेड़ों की टहनियां पकड़ कर गाना गाते नहीं देखना चाहते.. बल्कि फिल्म की कहानी के ट्विस्ट और टर्न में भी उनकी पूरी भागीदारी चाहते हैं...


कॉलेज के दिनों से ही विद्रोही स्वाभाव की रही राखी त्रिपाठी ग्लैमर को कामयाबी का पैमाना मानने को तैयार नहीं... राखी कि माने तो कहानी की डिमांड रहे तो उन्हें ग्लैमर दिखने से परहेज़ नहीं, लेकिन ज़बरदस्ती सिचुएशन ठूंस-ठूंसकर अंग प्रदर्शन का चलन उन्हें मंज़ूर नहीं... वैसे राखी इंडस्ट्री के कई और रिवाजों से इत्तेफाक नहीं रखती.. बावजूद इसके उनकी कामयाबी का सफ़र बिना रुके जारी है... हालही में उनकी मैथिलि फिल्म \"सजना के अंगना में सोलह श्रृंगार\" और भोजपुरी फिल्म \"अचल रहे सुहाग\" ने कामयाबी का परचम फहराया है... इन फिल्मों को एक तहरीक के रूप में पेश करते हुए राखी कहती हैं कि इन दोनों ही फिल्मों में परम्परा और मूल्यों को ज्यादा तवज्जो दी गई थी.. फिर भी दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया.. ज़ाहिर है इन फिल्मों से उन फिल्ममेकरों की आँखें ज़रूर खुलेंगी जो सेक्स और भौंडेपन को ही सफलता की कुंजी मानकर फ़कीर की तरह लकीर पीट रहे हैं... आगामी दिनों में राखी त्रिपाठी \'चुन्नुबाबू सिंगापुरी\', \'काली\', \'कोठा\', \'चालबाज़ चुलबुल पांडेय\' और \'जीजाजी की जय हो\' जैसी फिल्मों में नज़र आयेगी

शशीमोहन सिंह का दिल ले गईल ओढनिया वाली

छत्तीसगढ़ के चर्चित अभिनेता व पेशे से एडिशनल एस० पी० शशीमोहन सिंह अब लगातार भोजपुरी फिल्मों की भी शूटिंग कर रहे हैं.उनकी व्यस्तता का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ के निर्माता - सुखजीत सिंह \"धामी \" व सह निर्माता- आर०के० श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव एवं पियूष नवानी की फिल्म- गर्दा उड़ा देब की शूटिंग समाप्त करने के तुरंत बाद ही कई और नई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गये. इसी कड़ी में फिल्म वितरक से फिल्म निर्माता बने- पप्पू भाई , राजेश सिंह व संजय कनुगा के फिल्म - दिल ले गईल ओढनिया वाली में बतौर नायक नजर आने वाले हैं. इस फिल्म कि भी शूटिंग समाप्त हो गयी है.अन्य मुख्य भूमिकाओ में खेसारी लाल यादव, अंजना सिंह, प्रिया कपूर, आनंद मोहन, मनोज टाइगर, रत्नेश बरनवाल, जय सिंह, यशवंत सिंह, बालेश्वर सिंह तथा रजनेश झा जी हैं. और निर्देशन की कमान सभाली है - अरविन्द चौबे ने.
शशिमोहन सिंह कहते हैं कि एक कलाकार होने के नाते मैं हमेशा अलग - अलग भूमिकाएं करना चाहता हूँ.इसलिए मैंने २ साल के लिए छुट्टी पर हूँ ताकि ज्यादा से ज्यादा अपनी निर्माणाधीन फिल्मों पर ध्यान और समय दे पाऊ.इनकी आने वाली फिल्में हैं- एलाने जंग, हमरे नावे जिला हिलेला,दिल ले गईल ओढनिया वाली तथा गर्दा उड़ा देब इत्यादि.

हैदर काज़मी बने ‘जगीरा’

‘रंगबाज’ के ज़रिये भोजपुरी वल्र्ड में अपनी रंगबाजी दिखा चुके अभिनेता हैदर काज़मी अब ‘जगीरा’ बनेंगे। जी हां! हैदर काजमी अब ‘जगीरा’ के रूप में लोग का दिल जीतने आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अजय अग्रवाल जबकि निर्माता हैं दिलीप अग्रवाल। ‘जगीरा’ का मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई में भव्य पैमाने पर किया गया जिसमें ‘जगीरा’ के किरदार में मुहूर्त शाट देने जब हैदर काज़मी पहुंचे तो सैकड़ों लोग ने हैदर काज़मी के लिए खड़े होकर जोरदार तालियां बजायी। आप लोगों को जगीरा का नाम सुनते ही हिन्दी फिल्म ‘चायना गेट’ के जगीरा डाकू की याद आ गयी होगी। लेकिन यह ‘जगीरा’ एक अलग तरह की फिल्म है जो भोजपुरी में पहली बार बन रही है। इस फिल्म में दिखाया जायेगा कि एक अनाथ बच्चा बड़ा होकर गुण्डा बनकर जुर्म के खिलाफ लड़ता है और गरीबों का मसीहा बनता है। फिल्म में कुल सात गाने हैं जिसे उदित नारायण एवं पामेला जैन के स्वरों में रिकार्ड किया जा रहा है। हैदर काजमी ने बताया कि जब निर्देशक अजय अग्रवाल ने मुझे ‘जगीरा’ की कहानी सुनायी तो मैं चैंक गया क्योंकि आज के जमाने में ‘जगीरा’ जैसा किरदार निभाना मेरे लिए काफी मुश्किल था लेकिन काफी सोच-विचार के बाद फिल्म के किरदार को चैलंेज रूप में स्वीकार किया। तो चलिए इंतज़ार करते हैं हैदर काज़मी की फिल्म ‘जगीरा’ का।

Tuesday 14 February 2012

Devta Wallpaper

‘धरती गगन के प्रीत’ का मुहूर्त

सिया राम प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘धरती गगन के प्रीत’ का संगीतमय मुहूर्त अधेरी स्थित जिप ट्रैक स्टूडियो में निर्माता शैलेन्द्र प्रताप ने नारियल तोड़ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह हमारी पहली भोजपुरी फिल्म है जिसमें कुछ आठ गाने हैं जिसकी शूटिंग एक फरवरी से गुजरात में की जायेगी। यह फिल्म पूरी तरह रोमांटिक एवं कामेडी से भरपूर मनोरंजक प्रधान फिल्म है। निर्माता रंजु शर्मा, लेखक निर्देशक रमाशंकर, गीत संजीव कुमार, संगीत अमन श्लोक, छायांकन जगवींदर हुण्डा, एक्शन फिरोज खान, नृत्य अमरेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार एवं पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है। मुख्य कलाकार - सत्या, रितिका शर्मा, सुधांशु शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र, युगांत एवं गीत हैं।

राजकुमार पांडे का दस का दम

सलमान खान का ही ‘दस का दम’ नहीं चलता है बल्कि भोजपुरी सिनेमा जगत में इन दिनों भोजपुरी फिल्मों के नंबर वन खलनायक संजय पांडे और नंबर वन निर्देशक राजकुमार पांडे का भी आज कल ‘दस का दम’ देखने को मिल रहा है। नहीं समझे आप ना तो चलिए हम बताते हैं। दरअसल संजय पांडे और राजकुमार पांडे ने अब तक कूल दस फिल्मों में एक साथ काम किया है। इनमें अधिकांश फिल्मों ने सफलता का नया रिकार्ड बनाया। संजय पांडे और राजकुमार पांडे दोनों दिग्गजों की जोड़ी की पहली फिल्म थी ‘कहिया डोली लेके अईबा’। वर्ष 2003 में प्रदर्शित इस भोजपुरी फिल्म में राजकुमार पांडे ने जहां बतौर निर्देशक पारी की शुरुआत की वहीं संजय पांडे ने भी अपने कैरियर की शुरुआत इसी फिल्म से की थी। राजकुमार पांडे जैसे दिग्गज निर्देशक ने संजय पांडे को लेकर अब तक ‘कहिया डोली लेके अईबा’ के अलावा ‘दिवाना’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘सात सहेलियां’, ‘लहरिया लूटऽ ए राजा जी’, ‘सईयां के साथ मड़ईया में’, ‘मैं नागिन तू नगीना’, ‘दुश्मनी’ और बीते साल की सबसे बड़ी हीट फिल्म ‘ट्रक ड्राईवर’ दर्शकों को दी। इन नौ सुपर डुपर हिट फिल्मों के बाद अब इस जोड़ी की दसवीं फिल्म का नाम है ‘सौगंध गंगा मईया के’। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों वाराणसी में चल रही है। इस दस का दम पर खुद संजय पांडे की राजकुमार पांडे तारीफ करते हैं। वे कहते हैं संजय पांडे कमाल के इंसान हैं, उनके साथ काम करना काफी अच्छा लगता है। वहीं संजय पांडे भी राजकुमार पांडे की जमकर तारीफ करते हैं। वे कहते हैं राजकुमार पांडे जी कमाल के निर्देशक हैं। तो समझे आप इस भोजपुरिया ‘दस का दम’ का राज।

Monday 13 February 2012

"जानवर" की मॉडर्न लडकी बनी सुप्रेरना सिंह

सुप्रेरना सिंह का करियर इन दिनों पूरे रफ़्तार पर है.. 'कलुआ भईल सयान' और 'गजब सीटी मारे' पूरी करने के बाद सुप्रेरना सिंह ने हाल ही में रमाकांत प्रसाद की 'जानवर' साईन की है.. इस फिल्म में सुप्रेरना की जोड़ी जमी है विराज भट्ट के साथ ..फिल्म में सुप्रेरना एक मॉडर्न लडकी के रोल में है जो विराज को जानवर से इंसान बनाने की कोशिश करती है .... इस रोल में कई शेड्स है... ज़ाहिर है एक एक्ट्रेस के तौर पर ये सुप्रेरना के लिए बड़ा मौका साबित होगा.

DOLI CHADH KE DULHIN SASURAR CHALALI FIRST LOOK

DOLI CHADH KE DULHIN SASURAR CHALALI READY FOR RELESE

D.P.FILMS PRESENTS DOLI CHADH KE DULHIN SASURAL CHALALI PRODUCER:DAULAT G.THAKUR & SANTOSH H. SINGH DIRECTOR:
RAMESHWAR MISHRA MUSIC:LAAL SINHA LYRICS:S.KUMAR JAHANGEER ARZOO CAST:SUPER STAR PAWAN SINGH KRISHA KHANDELWAL NILESH MISHRA AKASH SAHAY PRIYA PANDEY DOLPHIN MEERA GUPTA ANOOP ARORA ABHAY RAI

Ek Duuje Ke Liye First look

Staring:- Dinesh Lal Yadav & Pawan Singh Film by Anil Ajitabh, produced by abhay sinha & T.P Agarwal, Music Dhananjay Mishra

Sunday 12 February 2012

Nirahua and Pakhi with Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan

अमिताभ-जया संग नजर आंएगे निरहुआ-पाखी
भोजपुरी पर्दे के जूबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ व अदाकारा पाखी हेगड़े अब पर्दे पर बिग बी अमिताभ बच्चन व जया बच्चन के साथ नजर आएंगे। निरहुआ - पाखी बिग बी के मेक अप मैन दीपक सावंत की भोजपुरी फिल्म ‘‘ गंगा देवी ’’ में बिग बी और जया बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नें कल इस फिल्म की शुटिंग मुम्बई के फिल्म सिटी में की । ‘‘ गंगादेवी ’’ के निर्माता दीपक सावंत इसके पहले भी गंगा और गंगोत्री बना चुके है। फिल्म में गंगा देवी की केन्द्रीय भूमिका में पाखी हेगड़े हैं वही उनके नायक निरहुआ हैं। फिल्म में निरहुआ पार्टी कार्यकर्ता की भूमिका में हैं। फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, पाखी हेगड़े, गुलशन ग्रोवर, अवधेश मिश्रा, गिरीश शर्मा व भरत शर्मा व्यास की प्रमुख भूमिका है। दक्षणा फिल्मस् के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्देशक अभिषेक चड्डा है। बकौल निरहुआ-पाखी अमिताभ जी व जया जी के साथ काम करना उनके जीवन क अविस्मरणीय क्षण में से है। ‘‘ इस फिल्म में अमिताभ, जया बच्चन निरहुआ के माता-पिता की भूमिका में हैं। निरहुआ कहते हैं कि इस फिल्म में आज के राजनीतिक व सामाजिक परिद्धश्य को दिखाया गया है।

पुष्पा वर्मा को मिला "महाराष्ट्र रत्न "सम्मान

अभिनेत्री, लेखिका और निर्मात्री पुष्पा वर्मा को पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री में अद्भुत योगदान के लिए 'महाराष्ट्र रत्न' अवार्ड से सम्मानित किया गया... गत दिनों मुंबई के रंग-शारदा हॉल में 'आपकी आवाज़ फाउनडेशन' द्वारा आयोजित एक समारोह में पुष्पा वर्मा को ये सम्मान प्रदान किया गया.. अंजन गोस्वामी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नायक, जी. आर. खैरनार, सहित मनोज कुमार, प्रेम चोपड़ा, उदित नारायण, रंजित और पत्रकार शरद राइ जैसे कई विशिष्ठ अतिथि मौजूद थे... 'दलाल', 'धर्म संकट', 'हीर-राँझा', 'कोहराम', 'हसीना मान जाएगी', 'काबू', 'सज़ा' जैसी दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी पुष्पा वर्मा 'नाजायज़', 'धर्म-संकट', 'तुलसी' और 'ये रास्ते ही तो' जैसी कई फिल्मों के गाने भी लिख चुकी है... भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की निरूपा रॉय कही जाने वाली पुष्पा वर्मा सैकड़ों फिल्मों में अभिनय कर चुकी है और आज भी इस क्षेत्र में सक्रीय हैं.. पुष्पा जी को इस सम्मान प्राप्ति पर ढ़ेर सारी बधाईयाँ.

के.के.गोस्वामी ने ली "गंगा की सौगंध"..

के.के.गोस्वामी इन दिनों काफी व्यस्त हैं... हाल ही में फिल्म "काहें कईला हमसे घात" में एक धमाकेदार एक्टिंग के बाद के.के. बनारस की ओर निकल पड़े हैं वो भी "गंगा की सौगंध" लेने... जी हाँ, हम आपको बताना चाहते हैं, के.के. गोस्वामी इन दिनों बनारस में फिल्म "गंगा की सौगंध" की शूटिंग में व्यस्त हैं... इस फिल्म में एक बार फिर इस छोटे उस्ताद के अजीबो-गरीब कारनामों से आप सभी रु-ब-रु होंगें... वैसे ये छोटे मियां जब अपने दर्शकों को हंसाने पर उतारू हो जाएँ, तो इनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता.. के.के. गोस्वामी की जल्द ही आनेवाली फिल्म है निर्देशक संगीत कुमार की "काहे कईला हमसे घात".. इस फिल्म में के.के.गोस्वामी हैं तो छोटे ही पैकेट, लेकिन एक आइटम गर्ल बनकर डांस करके ये अपना एक बड़ा जलवा दिखानेवाले हैं... अब देखना है "गंगा की सौगंध" के साथ के.के. गोस्वामी और कितने धमाके करनेवाले हैं....

Wednesday 8 February 2012

एक बंजारा - बालगोविन्द

भोजपुरी सिने जगत के खल अभिनेताओ में कम्पीटिशन जैसा माहौल पैदा हो गया है। उसी कड़ी में एक और नाम जुड़ता है बालगोविंद बंजारा का। तो आप लोग सोच रहे होंगें कि बंजारा क्या होता है। तो इसका मतलब भी मैं समझा देता हूँ। जब बालगोविंद से इस विषय में पूछा कि आप बालगोविंद मद्धेशिया से बंजारा से क्यों लिखते हैं ? तो उन्होंने सरल सीधा जबाव देते हुए कहा कि हम कलाकार लोग बंजारा हैं। कहीं भी तंबू बंबू गाड़कर अपने कला को कैमरे में कैद करके दर्शकों को परोसते हैं। तो हम लोग बंजारा ही हुए। इस समय बालगोविन्द ‘‘एक बिहारी सौ पर भारी’’ जिसके निर्देशक हैं जगदीश शर्मा, वहीं फहीम खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘‘दिल तऽ पागल होला’’, रामदेवन निर्देशित ‘‘काली’’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इनकी आने वालीफिल्म ‘यादव पान भण्डार’, ‘धुरंधर’, ‘मितवा जनम जनम के’, धुरंधर में इनके उपर एक शानदार होली गीत फिल्माया गया है।
News by:- Uday Bhagat

सीमा सिंह खुद्दार

भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह अब आदि शक्ति इंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘खुद्दार’ में अपना डांस ब्लास्ट करते नजर आयेगी। इस फिल्म में पर्दे पर बिजली गिराती नजर आयेंगी। सीमा सिंह की इस फिल्म के निर्देशक हैं रवि सिन्हा। इस फिल्म में एक्शन स्टार विराज भट्ट तथा मोनालिसा एवं कोमल ढिल्लन की मुख्य भूमिका है। फिल्म में माया यादव, अली खान व अवधेश मिश्रा की अन्य प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म में मधुर संगीत है राजेश गुप्ता का वहीं गीत है कमल किशोर राजू व चन्द्रभूषण तिवारी के। फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा के मुताबिक ‘खद्दार’ एक पूर्ण संपूर्ण मनोरंजक फिल्म साबित होगी। फिल्म का प्रदर्शन फरवरी में किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर सीमा सिंह काफी उत्साह में हैं। वैसे आपको बता दें कि सीमा सिंह की एक फिल्म भी पिछले दिनों मुंबई के जिप ट्रैक रिकार्डिंग स्टूडियो, अंधेरी (प.) में गायक राजा हसन, इंदू सोनाली खुशबू जैन, मोहन राठौर, रूपेश मिश्रा और आलोक कुमार के गाये गीत के साथ सम्पन्न हुआ। इस फिल्म में कुल 9 गाने हैं। इस फिल्म के निर्माता नाजिर हुसैन, जफरुल्लाह सिद्दीकी व बंधु भाई हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक मेराज खान हैं। फिल्म के गीतकार-संगीतकार साजन सरहदी, कथा-संवाद जे.जे. शेख, पटकथा अवधेश वर्मा, नृत्य संतोष कुमार, कैमरा मैन दिलीप जान, फाइट मास्टर दिलीप यादव हैं।
कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी खलनायिकी का तेवर दिखा चुके अयाज खान इस फिल्म से बतौर नायक काम कर रहे हैं। उनके अलावा इस फिल्म में बिपिन चन्द्रा, रश्मि श्रीवास्तव, नैना श्रीवास्तव तथा आइटम गल्र्स सीमा सिंह नजर आएंगी।

गरदा उड़ा देब की शूटिंग समाप्त

छत्तीसगढ़, बिहार व झारखंड की समसामयिक घटनाक्रम पर आधारित फिल्म ‘‘गरदा उड़ा देब’’ की 55 दिवसीय शूटिंग का समापन छत्तीसगढ़ के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है। यह फिल्म भोजपुरी भाषा के अलावा छत्तीसगढ़ी भाषा में ‘‘गदर मताही’’ के नाम से भी बनायी जा रही है। छत्तीसगढ़ के मशहूर अभिनेता शशीमोहन सिंह पेशे से ‘‘एडीशनल एस. पी’’, फिल्म ‘‘गरदा उड़ा देब’’ के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा में पर्दापण कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता हैं - सुखजीत सिंह ’’धामी’’ तथा सह निर्माता - आर. के. श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव एवं पीयुष नवानी। कथा-पटकथा व निर्देशन की बागडोर संभाली है - रजनीश झांजी ने। संगीत-सुनील सोनी, गीत-राजेश मिश्रा, संतोष झाँजी व के. डी. सिंह तथा पाश्र्व-संगीत-छोटे बाबा का है। नृत्य-तरूण निषाद, कैमरा-दीपक बावनकर, कला निर्देशन-कलिंगा तथा मारधाड़-शैलेन्द्र मास्टर का है। मुख्य कलाकार हैं-शशीमोहन सिंह, बबली, रीतू पाण्डेय, प्रदीप कौशिक, बाली कुर्रे, पूरन कोरी, पुष्पेन्द्र सिंह, मिनी झाँजी, लक्षित हर्सुल, हेमलाल एवं बालेश्वर सिंह। तथा आईटम नृत्य संभावना सेठ ने किया है।

Tuesday 7 February 2012

Devta First look

Krc Films “DEVTA” First Copy out and is due for early release.Producer-Vijay Prasad. Director-Brijbhusan ,Cinematographer-Triloki chaudhary,Action-Jittu singh,Dances-Sanjay korbe,Cast-Anjani kumar chaturvedi ,Rakesh chaturvedi.Divya dwivedi ,,Shree kankani,Gopal rai,uttam mishra,prem giri & vijay Prasad With Sanjay pandey

पवन सिंह की शानदार शुरुवात

भोजपुरी लोक गायिकी को विश्व पटल पर लोकप्रिय बनाने वाले गायक व भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार पवन सिंह ने साल २०१२ से एक बार फिर शानदार शुरुवात की है .पिछले शुक्रवार रिलीज हुई इस साल की उनकी पहली फिल्म खून पसीना ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है. बाला भाई निर्मित व रमाकांत प्रसाद निर्देशित इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं निरहुआ इंटरटेनमेंट . सुपर स्टार निरहुआ खुद इस फिल्म में एक मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में मोनालिसा, प्रिया शर्मा इन दोनों के अपोजिट है. तीन फरवरी को बिहार और मुंबई में एक साथ रिलीज हुई इस फिल्म में पवन सिंह एक पुलिस इन्स्पेक्टर की भूमिका में हैं. जैसा की फिल्म को लेकर प्रचारित किया गया था की फिल्म में खून और पसीना के बीच के द्वन्द को दर्शाया गया था और पवन सिंह मंजिल पाने के लिए पसीना बहाने के पक्षधर हैं जबकि निरहुआ मंजिल पाने के लिए खून बहाने के. जैसा की सर्वविदित है खून और पसीना के संघर्ष में जीत पसीना की ही होती है. अपनी शानदार शुरुवात से उत्साहित पवन सिंह इसे अपने दर्शको का प्यार मानते हैं. उल्लेखनीय है की इस साल भी पवन सिंह की कई फिल्मे कतर से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है जिनमे रवि भूषण की डकैत, अरविन्द चैबे की रंगबाज राजा, राज कुमार पांडे की कसम गंगा मैया की , एक दूजे के लिए, लावारिश, डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली, रंग दा प्यार के रंग में , आंधी तूफान आदि शामिल हैं. बहरहाल खून पसीना की शानदार शुरुवात से भोजपुरी फिल्म जगत में उत्साह का माहौल है

‘शनिबाबा रखिहऽ लाज हमार’’

सागर फिल्म्स कम्बाईन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘शनि बाबा रखिहऽ लाज हमार’ की 17 दिवसीय शूटिंग हाल ही में मड आइलैण्ड के वेटा हाउस, सिमरन बंगला, चांदीवली स्टूडियो एवं बृजेश्वरी (विरार) में सम्पन्न हुई। फिल्म अब पूर्णताः के निकट है। इस फिल्म के निर्माता महेश जी थाटीकोण्डा व अर्जुन जी थाटीकोण्डा, निर्देशक जेड सुरेश शंकर, संगीतकार अशोक घायल, गीतकार अशोक घायल, फणीन्द्र राव, सुमित कुमार श्रीवास्तव, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, एक्शन मास्टर ए. जब्बार, कैमरामैन नीतू इक़बाल, एडिटर विजयमेंत्रले एवं साउण्ड रिकार्डिस्ट नाटू भाई हैं। इस फिल्म की कहानी फिल्म के निर्देशक जेड सुरेश शंकर ने लिखी है, जबकि पटकथा प्रयाकर झा व मनोज गुप्ता तथा संवाद अंजनी श्रीवास्तव ने
लिखे हैं। इस फिल्म में अजीत आनन्द, कल्पना शाह, ललितेश झा, गिरीश शर्मा, नीलिमा सिंह, संगीता वर्धन, पुष्पराज सिंह, सोनू राजा, संजय वर्मा, पंकज मेहता, मास्टर आदित्य, बेबी वैष्णवी, बेबी कारुण्याश्री की प्रमुख भूमिकाएं हैं। इस फिल्म में आइटम गर्ल सीमा सिंह और सुदीप पाण्डे व पंजक केसरी मेहमान भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म में हमारे अंचल की सांस्कृतिक विरासत बरकरार दिखेगी और यह फिल्म हमारी सभ्यता-संस्कृति का दर्पण साबित होगी, ऐसा फिल्म के निर्देशक जेड सुरेश शंकर ने बताया।

Monday 6 February 2012

मोर्चाबन्दी first look


संजय पांडे ने खाई ‘सौगंध गंगा मईया के’

उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां चुनावी मौसम पूरे शबाब पर है वहीं उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में इन दिनों संजय पांडे अपनी भोजपुरी फिल्म ‘सौगंध गंगा मईया के’ की शूटिंग कर रहे हैं। भारी ठंड में भी संजय पांडे बिना किसी परवाह के इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के लिए संजय पांडे की लगन देखिये, संजय पांडे सुबह सात बजे ही सेट पर पहुंच जा रहे हैं। और बड़ी ही मेहनत से फिल्म ‘सौगंध गंगा मईया के’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक हैं राजकुमार पाडे जबकि नायक हैं पवन सिंह। वैैसे आपको बता दूं कि संजय पांडे की बीस से ज़्यादा फिल्में प्रदर्शित होंगी जिसमें वे मुख्य खलनायक होंगे जिसमें जगदीश शर्मा की ‘एक बिहारी सौ पर भारी’, राजकुमार पांडे की ‘सौगंध गंगा मईया के’, मुकेश पांडे की ‘सपूत’, निर्माता जे.पी. सिंह की ‘बजरंग’, शंभू पाडं की ‘गुलाम’, जितेश दुबे की ‘यादव पान भंडार’, ‘मुन्नी बदनाम भईल सईयां तोहरे खातिर’, अजय गुप्ता निर्देशित ‘पागल प्रेमी’, ‘बुलंदी’, ‘हार ना पाई प्यार हमार’, ‘राजा के रानी से प्यार हो गईल’, ‘कईसन पियवा के चरित्तर बा’, ‘गजब सीटी मारे सईयां पिछवाड़े’, फहीम खान की अगली फिल्म ‘रंग दे प्यार के रंग में’, ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’, ‘सईयां अरब गईले ना’ तथा निर्देशक शाद कुमार की फिल्म ‘आज के गौतम गोविंदा’ प्रमुख हैं। इन फिल्मों में सजय पांडे अलग-अलग लुक में नज़र आयेंगे। इन बीस फिल्मों में कई फिल्मों की जहां शूटिंग पूरी हो गई है वहीं कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है। कुछ फिल्में फ्लोर पर जल्द ही जा रही हैं।

खून पसीना की शानदार शुरुवात



पिछले शुक्रवार बिहार के 50 से अधिक व मुम्बई के 30 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म खून पसीना ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है। बाला भाई निर्मित व रमाकांत प्रसाद निर्देशित इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं निरहुआ इंटरटेनमेंट। निरहुआ खुद इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। तीन फरवरी को बिहार और मुंबई में एक साथ रिलीज़ हुई इस फिल्म में पवन सिंह एक पुलिस इन्स्पेक्टर की भूमिका में हैं। जैसा कि फिल्म को लेकर प्रचारित किया गया था की फिल्म में खून और पसीना के बीच के द्वन्द को दर्शाया गया था और पवन सिंह मंजिल पाने के लिए पसीना बहाने के पक्षधर हैं जबकि निरहुआ मंजिल पाने के लिए खून बहाने के। इस फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ व पवन सिंह की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इन दोनों के टक्कर को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में दिनेशलाल निरहुआ, पवन सिंह क साथ पाखी हेंगड़े, मोनालिसा, प्रिया शर्मा, राकेश पुजारा व अनिल यादव की प्रमुख भूमिकाएँ हैं।
अपनी शानदार शुरुवात से उत्साहित पवन सिंह इसे अपने दर्शको का प्यार मानते हैं। उल्लेखनीय है की इस साल भी पवन सिंह की कई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है जिनमे रवि भूषण की डकैत, अरविन्द चौबे की रंगबाज़ राजा, राज कुमार पांडे की कसम गंगा मैया की, एक दूजे के लिए, लावारिश, डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली, रंग दा प्यार के रंग में , आंधी तूफ़ान आदि शामिल हैं। बहरहाल खून पसीना की शानदार शुरुवात से भोजपुरी फिल्म जगत में उत्साह का माहौल है।

Sunday 5 February 2012

“SAUGANDH GANGA MAIYA KI” SHOOTING IN FULL SWING AT VARANASI

Ayushman Mediants pvt ltd presents Dilip Jaiswal”s “SAUGANDH GANGA MAIYA KI” Shooting is in full swing at Varanasi and other locales of Varanasi.Director-Rajkumar R.Pandey,Music-Madhukar Anand ,Lyrics-Vinay Bihari,Pyarelal Yadav,Pappu Ojha,Shyam Dehati,Art-Indarjeet Sharma,Writer-Manoj Kushwaha ,Cinematographer-Ravi Chandan,Dances-Kanu Mukharjee,Rikki Gupta ,Mahadevan ,Cast-Pawan Singh ,Manoj pandey,Pradeep Pandey chintu, Smrity sinha, Akshara Singh , Khusbu singh , Awdhesh Mishra,Sanjay Pandey,Brijesh Tripathi,Ayaz khan,Anand Mohan,K.k.Goswami ,Gopal Rai ,Kiran Yadav,Bandini Mishra,Anup Arora etc.

मोनिका सिंह बत्रा की ‘सईंया अरब गईले ना’

भोजपुरी वल्र्ड की नयी सनसनी मोनिका सिंह बत्रा इन दिनों हाट केक बनी हुई हैं। एक तरफ जहां उनकी फिल्म ‘एलान बा’ उत्तर प्रदेश और बिहार में सफलता का नया रिकार्ड बना रही है वहीं मोनिका सिंह बत्रा की एक फिल्म ‘सईंया अरब गईले ना’ फ्लोर पर है। मोनिका ने एक फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ साईन की है तथा कई बड़े निर्माता मोनिका को अपनी फिल्मों में साईन करने को बेताब हैं। ‘सईंया अरब गईले ना’ के निर्माता हैं अजीत श्रीवास्तव और उसे निर्देशित करेंगे यशवंत सिंह ‘यश’। फिल्म में मोनिका की जोड़ी अभिनेता विक्रांत सिंह के साथ बनी है। ‘सईंया अरब गईले ना’ के सहयोगी कलाकार हैं संजय पाण्डेय और अयाज खान, जबकि आइटम डांस है सीमा सिंह का। फिल्म के लेखक हैं शंकर सैदपुरी और गीतों को धुनों से सजायेंगे संगीतकार गुणवंत सेन। फिल्म के निर्देशक यशवंत सिंह के मुताबिक ‘सईंया अरब गईले ना’ एक त्रिकोण प्रेम कहानी है। मोनिका सिंह बत्रा अब भोजपुरी फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ में मुख्य नायिका के रूप में नजर आयेंगी। मोनिका इस फिल्म में एक्शन भी करेंगी। इस फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ का निर्माण निर्मात्री रन्जू सिन्हा कर रही हैं जबकि निर्देशक हैं राजीव कुमार। इस फिल्म में मोनिका के अपोजिट भोजपुरी फिल्मों के एक सुपर स्टार को साईन किया जा रहा है जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। देहरादून की इस बाला को भोजपुरी खूब आती है और सबसे खास बात यह है कि मोनिका भोजपुरी वल्र्ड की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो एन.एस.डी. से हैं। मोनिका सिंह बत्रा का एक्शन में कोई जवाब नहीं है। उन्होंने मार्शल आर्ट सीखा है। मोनिका की आनेवाली फिल्मों में ‘कसम तिरंगा के’, ‘गजब सीटी मारे सइयां पिछवाड़े’ तथा ‘सइंया अरब गइले ना’ को लेकर मोनिका काफी उत्साह में हैं।

अनिल यादव ने खलनायकी से बनाई अपनी पहचान



निर्माता- सुभाष पासी की फिल्म सुपर हिट फिल्म - मुन्ना बजरंगी से भोजपुरी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री करके अनिल यादव ने खलनायक की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायीं है. उनके द्वारा निभाया गया डाकू बबुआ का किरदार दर्शको को शोले के गब्बर सिंह कि याद दिला दिया था और आज भी नहीं भुला पाए हैं. दर्शकों ने खुले दिल से उनका स्वागत किया तथा आज भी भोजपुरी सिने जगत में छाये हुए हैं. एक ओर जहां कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीँ कई फिल्में लाईन से प्रदर्शन हेतु तैयार हैं.
निर्माता बाला भाई एवं निर्देशक रमाकांत प्रसाद की हालिया रिलीज फिल्म खून पसीना में ठाकुर धर्म सिंह नामक खलनायक कि भूमिका दर्शकों को खूब पसंद आ रही है इसके अलावा फ़रवरी में ही पवन सिंह अभिनीत, निर्माता- मनोज चौधरी एवं निर्देशक रवि भूषण की फिल्म- डकैत में ठाकुर बलदेव सिंह का कहर देख कर दर्शक दंग रह जायेंगे.इसके बाद मार्च में रिलीज होगी निर्माता- निर्देशक रमाकांत प्रसाद कि फिल्म - जानवर तथा निर्माता हरीश जैसवाल की फिल्म- कजरा मोहब्बत वाला अप्रैल प्रथम सप्ताह में प्रदर्शित होनेवाली है.जिसमे दो ठाकुर खानदान की आपस में भिडंत होगी. यह पहली बार होगा जब दो खलनायक कुनाल सिंह और अनिल यादव का आमना- सामना होगा, जो दर्शको दिल पर अमित छाप छोड़ेगी.
इतना ही नहीं निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद की जानवर के बाद फिर से अप्रैल में एक अनाम फिल्म की शूटिंग करेंगे.अनिल यादव का मृदु व्यवहार ही है कि हर निर्माता - निर्देशक उनको दुबारा अपनी फिल्मों रिपीट करता है.इसके अलावा बड़ी खबर यह है कि रंगबाज़ फिल्म से चर्चा में आये हैदर काज़मी के प्रोडक्शन ए.एस.सी. डिजिटल प्रा० ली० कि अगली फिल्म- कालिया में एक बार फिर धमाका करने जा रहे हैं, जिसकी पूरी शूटिंग इसी महीने जहानाबाद (बिहार) हैदर काज़मी के गाँव में होगी.निर्देशन कि बागडोर संभाली हैं शिवराम यादव ने और मुख्य भूमिका में हैं- हैदर काज़मी एवं अक्षरा सिंह.

Friday 3 February 2012

पाखी हेगड़े ने शुरू की फिल्म प्रोडक्शन व इवेंट कंपनी

भोजपुरी फिल्मों की टॉप अभिनेत्रियों में से एक पाखी हेगड़े ने प्रोडक्शन व इवेंट कंपनी की शुरूआत की हैं। पाखी ने अपनी कंपनी का नाम सेनूर इंटरटेनमेंट प्रा॰लि॰ रखा है और वें इस बैनर तले फिल्म निमार्ण, धारावाहिक निमार्ण व इवेंट्स आयोजन का काम करेगी। पिछले दिनों मुंबई के गोरगाँव में भोजपुरी सेलिब्रेटी क्रिकेट मैच का आयोजन कर पाखी ने अपने कंपनी की भव्य लाचिंग की। पाखी कहती है कि सेनूर भोजपुरी फिल्मों को मंच दिलाने का भरपुर प्रयास करेगी व कई बड़े भोजपुरी इंवेंट का भी आयोजन जल्द करेगी। पाखी की कंपनी बौलीवुड इवेंट्स का भी आयोजन करेगी। पाखी को पूरे इंडस्ट्री तरफ से शुभकामनाएं।

“KAISAN PIYAWA KE CHARITAR BA” – Due on Holi

Maa Vindhvasini Vision’s Kaisan Piaywa ke Charitar ba will be releasing in holi . The film is being produced by Neha Tiwari and written – directed by Santosh Mishra. It has music by Madhukar Anand, lyrics by Pyare Lal Kavi, Rajesh Mishra & Fanindra Rao, cinematography by Firoz Khan, art by Indrajeet Sharma, and choreography by Dilip Mestry & Rajiv Dinkar . co – producer : Ajay Pandey, Exec.Producer : Anant Shree .Project designer : Ananjay Raghuraj . It stars , Ravi Kishan, Rani Chatterjee, Manoj Pandey, Anjana Singh, Sanjay Pandey, Ayaz Khan, Hiten Pandey , Ananjay Raghuraj, Anoop Arora, Gopal Rai, Ratnesh Baranwaal and Shakti Sinha