Tuesday, 19 June 2012

नरजिस म्यूजिक ने जारी किया 'रंगबाज़' का डी वी डी

भोजपुरी सिनेमा के उत्थान में आगे आई बहुचर्चित म्यूजिक कम्पनी 'नरजिस म्यूजिक' ने पिछले साल की सुपर डुपर हिट व 'द रीयल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' के ख़िताब से सम्मानित अभिनेता 'हैदर काज़मी' अभिनीत फिल्म- "रंगबाज़" की डीवीडी पूरे भारत में एक साथ लांच किया है.
नरजिस म्यूजिक का मार्केटिंग पक्ष जबरदस्त होने कि वजह से हर प्रदेश के बाज़ार में अब तक 25000 की बिक्री हो जाने के बाद दुबारा माँग बढ़ती ही जा रही है.दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार, सूरत, गुजरात एवं अन्य प्रदेशों के सिने प्रेमी हाथों हाथ खरीद रहे हैं.इसकी मुख्य वजह है 'नरजिस म्यूजिक' कंपनी की जबरदस्त मार्केटिंग तथा फिल्म का सुपर डुपर हिट होना और साथ ही साथ उत्तम क्वालिटी की डी वी डी में 'रंगबाज़ फिल्म देखना, दर्शकों की पहली पसंद बनती जा रही है.
नरजिस म्यूजिक कम्पनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फिल्मों के संगीत एवं फिल्मों  की पब्लिस्टी बहुत सुचारू तरीके से करती है जिससे  फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक भी हिट हो जाता  है.जो अन्य म्यूजिक कम्पनियाँ  नहीं करती हैं.

Sunday, 22 April 2012

मराठी फिल्म जगत ने दिया रवि किशन को सम्मान

अभिनय में दमखम हो तो भाषा या क्षेत्रवाद हावी नहीं होता , इसका ताजा उदहारण देखने को मिला मुंबई में जहां एक मराठी फिल्म के प्रीमियर में भोजपुरिया टाइगर रवि किशन को बतौर मुख्य अतिथि शामिल किया गया , यही नहीं वहाँ उनका पुरजोर सम्मान भी किया गया. उल्लेखनीय है मराठी फिल्म जगत अच्छी फिल्मो के निर्माण के लिए जानी ज़ाती है . भोजपुरी फिल्म जगत जहां राष्ट्रीय पुरस्कारों के कभी कभार ही अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है वहीँ मराठी फिल्मो की मौजूदगी वहाँ हर साल रहती है . मुंबई के लोअर परेल स्थित पीवीआर में आयोजित मराठी फिल्म मसाला के प्रीमियर में भी मराठी फिल्म जगत के कई जाने माने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक के अलावा अभिनेत्री रेवती, सोनाली कुलकर्णी, अमृता सुभाष, उमेश कुलकर्णी आदि भी मौजूद थे. मराठी फिल्म जगत से मिले इस सम्मान से अभिभूत रवि किशन ने मराठी में ही अपना संबोधन दिया . उन्होंने कहा की मराठी फिल्मो की तरह भोजपुरी फिल्मो को भी अपना एक अच्छा दर्शक वर्ग तैयार करना चाहिए . उन्होंने कहा की जिस तरह दयाल निहलानी ने भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर भोजपुरी फिल्मो की गरिमा को बढ़ाया है उसी तरह और भी अच्छे निर्देशकों को भोजपुरी में आना चाहिए जिससे भोजपुरी फिल्मो का स्तर बढे. बहरहाल , भोजपुरी के एक कलाकार का मराठी फिल्म जगत द्वारा सम्मान किये जाने से ना सिर्फ रवि किशन बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत के लिए भी ख़ुशी की बात है

डिमांड बढ़ी अक्षरा सिंह की

भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमर डाल अक्षरा सिंह की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ी है। वजह भी साफ है। अक्षरा आज सभी बड़े सितारों के साथ बतौर नायिका आ रही हैं। अक्षरा सिंह इन दिनों एक तरफ जहां निर्देशक राजकुमार पांडे की फिल्म ‘सौगंध गंगा मईया के’ को लेकर अच्छी खासी चर्चा में हैं वहीं हैदर काजमी के साथ फिल्म ‘कालिया’ का फस्ट लुक जारी होते ही उनकी डिमांड काफी बढ़ गयी है। अक्षरा सिंह की जल्द ही फिल्म ‘बजरंग’ प्रदर्शित होनेवाली है। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन की नायिका बनकर अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अक्षरा सिंह आज हर बड़े स्टार के साथ फिल्में कर रही हैं। एक तरफ जहां अक्षरा सिंह भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के साथ फिल्म ‘बजरंग’ में नजर आने वाली हैं वहीं भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ उनकी फिल्म ‘एक बिहारी सौ पर भारी’ की हाल में शूटिंग ख़त्म हुई है। इसके अलावा अक्षरा भोजपुरी वल्र्ड के रियल रंगबाज हैदर काजमी की फिल्म ‘कालिया’ में भी नज़र आयेंगी। ‘कालिया’ का निर्देशन कर रहे हैं शिवराम यादव जिनकी फिल्म ‘रंगबाज’ ने सफलता का परचम लहराया था। अक्षरा सिंह, हैदर काजमी के साथ ही फिल्म ‘बिगुल’ में भी नजर आयेंगी जिसका निर्देशन कर रहे हैं निर्देशक रविकांत। अक्षरा सिंह निर्देशक राजकुमार पांडे की फिल्म ‘सौगंध गंगा मईया के’ में भी नायिका बनकर नजर आयेंगी। साथ ही अक्षरा फिल्म ‘बांके बिहारी’ में भी नजर आयेंगी। आज हर बड़े बैनर की फिल्मों में बतौर नायिका काम कर रही इस बिहारी बाला अक्षरा सिंह को भोजपुरी वल्र्ड खूब रास आ रहा है।

Tuesday, 17 April 2012

धूम धाम से हुआ विध्वंस का मुहूर्त

इवेंटरा एंटरटेनमेंट प्रा.लि.और वेद ऑडियो वीडियो फिल्म्स की मिली-जुली पेशकश फिल्म \" विध्वंस \"का मुहूर्त शानदार तरीके से मुंबई में किया गया ..निठारी हत्याए कांड पर आधारित इस फिल्म के निर्माता हैं श्रवण कुमार आर्य और राजेंद्र कुमार गुप्ता जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है अशोक गोस्वामी ने .... मनोज पाण्डेय ,राखी त्रिपाठी ,कुनाल सिंह ,साधना सिंह,ए.कृष्ण ,पिंटू प्रीतम स्टारर इस फिल्म से बिंदु दारा सिंह भी पहली बार भोजपुरी दर्शकों से रु ब रु होंगे..विध्वंस अंधविश्वास की अंधी गलियों में भटकते इंसान के हैवान बनने की दिलचस्प कहानी है ..ऐसा हैवान जिसकी दास्ताँ हकीकत से बिल्कुल जुदा है ..चोली ,लंहगा और खटिया की भूल-भुलैया में भटकते भोजपुरी सिनेमा को ऐसे गंभीर विषय से जोड़ने की जो कोशिश निर्देशक अशोक गोस्वामी ने की है उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं ..फिल्म की कहानी राकेश सिंह दिलावर ने लिखी है जबकि पटकथा है मनोज हंसराज की ..छायांकन भरत आर पार्थ सारथि ,निर्माण नियंत्रक-आनंद के प्रभाकर और संगीत राजेश रजनीश का है

४ मई से बिहार में चलेगा डकैत का राज

४ मई से बिहार में डकैत का राज चलेगा ! जी हां मिथिला टाकीज के बन्नेर तले बनी निर्माता मनोज चौधरी की फिल्म डकैत ४ मई से बिहार के सिनेमा घरो में पर्दार्सित की जा रही है ! इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह "डकैत" की केंदीये भूमिका में नज़र आयेगा! फिल्म में पवन सिंह के साथ मोनालिसा, चांदनी चोपरा व प्रतिभा पाण्डेय आखे चार करते नज़र आयेगी ! फिल्म के लेखक निर्दशक रवि भूषण है! फिल्म में मनोज टाईगर , ब्रजेश त्रिपाठी, मनीष चतुर्वादी, आनंद मोहन, आफरीन खान, विजय , संजय वर्मा व अनिल यादव की पमुख भूमिकाये है! इस बहुपतिछेत फिल्म का फर्स्ट लुक जिस किसी ने भी देखा है ! उसका माना है की मिथिला टाकीज की डकैत का राज दर्शको पर चलेगा !

खेसारीलाल-स्मृति सिन्हा की जोड़ी देवरा पे मनवाँ डोले में

भोजपुरी के नये स्टार खेसारीलाल यादव व अदाकारा स्मृति सिन्हा की सुपरहिट जोड़ी अब प्रसिद्ध निर्माता आलोक कुमार की देवरा पे मनवाँ डोले में देखने को मिलेगी। खेसारी-स्मृति की जोड़ी पिछले वर्ष की ब्लाकबास्टर फिल्म ‘‘साजन चले ससुराल’’ में थी। संयोगीता फिल्मस् प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ सी. पी. आई. मूवीज की ‘‘देवरा पे मंनवा डोले’’ में खेसारी - स्मृति का लव-एंगल है। फिल्म में खेसारी स्मृति सिन्हा की दीदी के देवर की भूमिका में है। फिल्म में अंजना सिंह, रानी चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, अनुप अरोड़ा, संतोष श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, माया यादव, सत्येन्द्र व ब्रजेश सिंह की भूमिकाये हैं। फिल्म के निर्देशक प्रेमांशू सिंह हैं। भोजपुरी बाक्स आफिस पर लगातार सात सुपरहिट फिल्म दे चुके निर्माता आलोक कुमार की इस फिल्म का प्रदर्शन मई में होगा। फिल्म के गीतकार बिनय बिहारी, फणीन्द्र राव, कृष्णा ‘बेदर्दी, व प्यारेलाल ‘कवि’, संगीतकार मधुकर आनंद, कार्यकारी निर्माता विकास कुमार हैं

लड़कियों से परेशान पंकज केसरी

पंकज केसरी को पाशंद करने वाली लडकियो की कमी नहीं है लकिन एक युवती की दीवानिगी से वह आज कल कभी परेशान हो गयी है चोकिए मत भाई साहब दरशल बात यह है की पंकज केसरी की एक अनाम फिल्म की अभिनेत्रिया का चयन चल रहा है जिसके कारण कई लडकियो उहने प्रतिदिन फ़ोन करके परशान कर रही है ! फिलहाल फिल्म के कहानी को लिखा जा रहा है ! ऐसे पंकज केसरी किसी राजकुमार से कम नहीं लगती है तो अगर आप पर लडकिया मरते है तो गलत नहीं करते है फिलहाल वह अभी बिहार में निर्दशक रणजीत महापात्रा की फिल्म जिनगी कईली तोहरे नाम की शूटिंग अगली माह बिहार के खुबसूरत लोकशन पर की जाईगी! हाल ही में निर्दशक सूरज शाह की फिल्म जीजा जी की जय हो की शूटिंग यु पी बलिया में पुरी की है ! उनकी हाल रिलीज़ फिल्मे होने वाली है प्यार जिंदाबाद , आगो एगो आधी, खतरा, सनिदेव रखिया लाज हमार है !